जयपुर. जिले में राह चलते लोगों के मोबाइल फोन छीनने वाले एक गिरोह का शुक्रवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया. पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 मल्टी मीडिया मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
जयपुर शहर में रात्रि के समय में राह चलते मोबाइल में बातचीत करने वाले आम लोगों के मोबाइल फोन छीनने की बढ़ती हुई वारदातों को देखते हुए बनीपार्क थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गैंगे के 4 शातिरो को धर दबोचा. गैंग में फरदीन उर्फ टिल्या, इमरान उर्फ पिंटू, अकरम उर्फ अकरी और साहिल खान उर्फ लम्बू शामिल थे. पुलिस ने उनके कब्जे से 4 दर्जन के करीब मल्टी मीडिया मोबाइल भी बरामद किए हैं.
पढ़ें. युवक को आठ-दस लड़कों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा, वीडियो वायरल
गैंगे का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ युवक बाइक पर सवार होकर इलाके में अंधेरे का फायदा उठाते हुए झपट्टा मार मोबाइल लेकर फरार हुए हैं. ऐसे में पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाकर गैंग के शातिरों को दबोच लिया.
पूछताछ में पता चला है कि सभी शातिर आरोपी मोबाइल को छीनकर अन्य जगह बेंच देते थे. बदमाशों से पूछताछ में 4 दर्जन वारदातों का खुलासा हुआ है.