जयपुर. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन का सहारा लिया है. 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है,
लॉक डाउन की इस अवधि में सभी सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह बंद रहेंगे. इसके मद्देनजर लॉकडाउन की इस अवधि में जयपुर मेट्रो का यात्री सेवा संचालन भी बंद रहेगा. मेट्रो परिचालन की ये व्यवस्था राज्य सरकार के आगामी आदेशों तक बनी रहेगी.
इसी तरह जेसीटीएसएल के सभी डिपो, वर्कशॉप, कार्यालय और बसें भी लॉकडाउन अवधि में बंद रहेंगी. हालांकि तकनीकी और कार्यालय अधिकारी/कर्मचारियों को इस अवधि में मुख्यालय पर रहना होगा. आवश्यकता पड़ने पर उन्हें ड्यूटी पर भी बुलाया जा सकेगा.
पढ़ें- जन अनुशासन पखवाड़े में वकीलों को आवागमन की छूट क्यों नहीं: हाईकोर्ट
आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार को भी प्रदेश में 18231 पॉजिटिव मरीज सामने आए. वहीं 164 की मौत हो गई. जबकि राजधानी जयपुर के अगर बात की जाए, तो अब तक के रिकॉर्ड 4902 मरीज मिले हैं. 48 की मौत हुई है. इन आंकड़ों के मद्देनजर राज्य सरकार फुल लॉकडाउन की ओर अग्रसर हुई है. जिसके तहत 10 मई से सिटी ट्रांसपोर्ट सेवाएं भी पूरी तरह बंद रहेंगी.