ETV Bharat / city

मंडियों में लगाए गए 2 प्रतिशत टैक्स को लेकर संघ में दो फाड़, सोमवार से फिर बंद हो सकती हैं मंडियां - ईटीवी भारत की खबर

जयपुर में 2 प्रतिशत कृषक कल्याण टैक्स लगाए जाने के बाद मंडियों में हड़ताल की घोषणा कर दी गई थी. संघ से जुड़े कुछ व्यापारी विरोध में आ गए हैं और उनका कहना है कि जब तक सरकार लगाई गई अतिरिक्त टैक्स वापस नहीं लेगी तब तक अनाज मंडी में पूर्ण रूप से कारोबार नहीं होगा.

jaipur market news, जयपुर बाजार की खबर
2 प्रतिशत टैक्स को लेकर संघ में दो फाड़
author img

By

Published : May 16, 2020, 8:21 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार की ओर से 2 प्रतिशत कृषक कल्याण टैक्स लगाए जाने के बाद मंडियों में हड़ताल की घोषणा कर दी गई थी. हालांकि राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की सरकार से वार्ता हुई जिसके बाद संघ की ओर से हड़ताल वापस लेने की बात कही गई. साथ ही कहा गया कि सरकार ने आश्वासन दिया है कि वह व्यापारियों को लेकर राहत प्रदान करेगी, लेकिन ऐसे में अब राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ में दो फाड़ हो गए हैं. संघ से जुड़े कुछ व्यापारी विरोध में आ गए हैं और उनका कहना है कि जब तक सरकार लगाई गई अतिरिक्त टैक्स वापस नहीं लेगी तब तक अनाज मंडी में पूर्ण रूप से कारोबार नहीं होगा.

jaipur market news, जयपुर बाजार की खबर
2 प्रतिशत टैक्स को लेकर संघ में दो फाड़

संघ में दो फाड़ हो जाने के चलते हैं प्रदेश में आधी से ज्यादा मंडियां फिलहाल बंद है. जयपुर के आसपास के क्षेत्रों में स्थित अनाज मंडियां शनिवार को भी बंद रही. वहीं जो मंडिया खुली वहां कारोबार प्रभावित रहा. ऐसे में जयपुर के कुकरखेड़ा मंडी को छोड़कर चोमूं और चाकसू मंडी में कारोबार ठप रहा. जिसके पास मंडियों में माल की आवक पर भी असर पड़ा और भाव स्थिर रहे.

मंडी भाव

  • गेंहूं 2000-2200 रु प्रति क्विंटल
  • जो 1400-1450 रु प्रति क्विंटल
  • सरसों 3800-3850 रु प्रति क्विंटल
  • चना 3950-4000 रु प्रति क्विंटल
  • मक्का 1300-1350 रु प्रति क्विंटल
    पढ़ेंः राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर क्वॉरेंटाइन अनिवार्य नहीं: मुख्यमंत्रीइसके अलावा राजधानी जयपुर की सबसे बड़ी मुहाना फल सब्जी मंडी में शनिवार को फल और सब्जी की आवाज सामान्य रही. हालांकि जयपुर के आसपास के क्षेत्रों से किसान अपनी उपज लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद सब्जी और फलों के भाव में तेजी नहीं देखने को मिली. वहीं जयपुर फल और सब्जी थोक विक्रेता संघ ने रविवार को मंडी बंद करने की घोषणा की है और इस दौरान पूरी मंडी को सैनिटाइज किया जाएगा.

मुहाना सब्जी मंडी भाव

  • टमाटर 4 से 6 रुपए किलो
  • लौकी 6 से 8 रु किलो
  • टिंडे 10 से 15रु किलो
  • पालक 5 रु किलो
  • धनियां 10 से 12 रु किलो
  • फूलगोभी 6 से 8 रु किलो
  • मिर्च 5 से 10 रु किलो
  • नींबू 35 से 40 रु किलो
  • अदरक 40 से 45 रु किलो
  • खीरा 5 से 6 रु किलो
  • कद्दू 5 से 6 रु किलो
  • भिंडी 15 से 20 रु किलो
  • प्याज 20 से 25 रु किलो
  • आलू 25 से 30 रु किलो
  • करेला 12 से 15 रु किलो
  • ग्वार फली 10 से 18 रु किलो
  • पत्ता गोभी 3 से 5 रु किलो
  • तुरई 6 से 8 रु किलो
  • केरी 20 से 25 रु किलो

मुहाना फल मंडी भाव

  • आम 90 रु किलो
  • अंगूर 70 रु किलो
  • पपीता 30 रु किलो
  • अनार 70 रु किलो
  • सेब 100 रु किलो
  • केला 25 रु किलो
  • तरबूज 20 रु किलो
  • खरबूजा 15 रु किलो


जयपुर. राज्य सरकार की ओर से 2 प्रतिशत कृषक कल्याण टैक्स लगाए जाने के बाद मंडियों में हड़ताल की घोषणा कर दी गई थी. हालांकि राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की सरकार से वार्ता हुई जिसके बाद संघ की ओर से हड़ताल वापस लेने की बात कही गई. साथ ही कहा गया कि सरकार ने आश्वासन दिया है कि वह व्यापारियों को लेकर राहत प्रदान करेगी, लेकिन ऐसे में अब राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ में दो फाड़ हो गए हैं. संघ से जुड़े कुछ व्यापारी विरोध में आ गए हैं और उनका कहना है कि जब तक सरकार लगाई गई अतिरिक्त टैक्स वापस नहीं लेगी तब तक अनाज मंडी में पूर्ण रूप से कारोबार नहीं होगा.

jaipur market news, जयपुर बाजार की खबर
2 प्रतिशत टैक्स को लेकर संघ में दो फाड़

संघ में दो फाड़ हो जाने के चलते हैं प्रदेश में आधी से ज्यादा मंडियां फिलहाल बंद है. जयपुर के आसपास के क्षेत्रों में स्थित अनाज मंडियां शनिवार को भी बंद रही. वहीं जो मंडिया खुली वहां कारोबार प्रभावित रहा. ऐसे में जयपुर के कुकरखेड़ा मंडी को छोड़कर चोमूं और चाकसू मंडी में कारोबार ठप रहा. जिसके पास मंडियों में माल की आवक पर भी असर पड़ा और भाव स्थिर रहे.

मंडी भाव

  • गेंहूं 2000-2200 रु प्रति क्विंटल
  • जो 1400-1450 रु प्रति क्विंटल
  • सरसों 3800-3850 रु प्रति क्विंटल
  • चना 3950-4000 रु प्रति क्विंटल
  • मक्का 1300-1350 रु प्रति क्विंटल
    पढ़ेंः राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर क्वॉरेंटाइन अनिवार्य नहीं: मुख्यमंत्रीइसके अलावा राजधानी जयपुर की सबसे बड़ी मुहाना फल सब्जी मंडी में शनिवार को फल और सब्जी की आवाज सामान्य रही. हालांकि जयपुर के आसपास के क्षेत्रों से किसान अपनी उपज लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद सब्जी और फलों के भाव में तेजी नहीं देखने को मिली. वहीं जयपुर फल और सब्जी थोक विक्रेता संघ ने रविवार को मंडी बंद करने की घोषणा की है और इस दौरान पूरी मंडी को सैनिटाइज किया जाएगा.

मुहाना सब्जी मंडी भाव

  • टमाटर 4 से 6 रुपए किलो
  • लौकी 6 से 8 रु किलो
  • टिंडे 10 से 15रु किलो
  • पालक 5 रु किलो
  • धनियां 10 से 12 रु किलो
  • फूलगोभी 6 से 8 रु किलो
  • मिर्च 5 से 10 रु किलो
  • नींबू 35 से 40 रु किलो
  • अदरक 40 से 45 रु किलो
  • खीरा 5 से 6 रु किलो
  • कद्दू 5 से 6 रु किलो
  • भिंडी 15 से 20 रु किलो
  • प्याज 20 से 25 रु किलो
  • आलू 25 से 30 रु किलो
  • करेला 12 से 15 रु किलो
  • ग्वार फली 10 से 18 रु किलो
  • पत्ता गोभी 3 से 5 रु किलो
  • तुरई 6 से 8 रु किलो
  • केरी 20 से 25 रु किलो

मुहाना फल मंडी भाव

  • आम 90 रु किलो
  • अंगूर 70 रु किलो
  • पपीता 30 रु किलो
  • अनार 70 रु किलो
  • सेब 100 रु किलो
  • केला 25 रु किलो
  • तरबूज 20 रु किलो
  • खरबूजा 15 रु किलो


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.