ETV Bharat / city

Jaipur Loot Case Busted : दो आरोपियों को दबोचा, मौज-मस्ती के लिए मामा-भांजे ने की थी वारदात...बचने के लिए बदली हेयर स्टाइल - ETV Bharat Rajasthan News

जयपुर पुलिस ने फायरिंग कर लूट करने वाली वारदात का (Jaipur Loot Case Busted) पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल भी बरामद की है. इस घटना के पीछे की कहानी काफी चौंकाने वाली है. यहां जानिए पूरा माजरा...

Two Arrested in Jaipur Loot Case
मौज-मस्ती के लिए मामा-भांजे ने की थी वारदात
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 8:36 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने (Vidyadhar Nagar Police Action) दिनदहाड़े फायरिंग कर लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है. बुधवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 20 जून को विद्याधर नगर इलाके में कोरियर कंपनी के कर्मचारियों से लूट की थी. पुलिस ने विश्वकर्मा जयपुर निवासी आरोपी सूरज और दौलतपुरा जयपुर निवासी छुट्टन सेन को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से वारदात के दौरान काम में ली गई पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद की है.

आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए बाल कटवा कर अपनी हेयर स्टाइल बदल ली थी, लेकिन फिर भी पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया. आरोपी आपस में सगे मामा-भांजा हैं. मौज-मस्ती, घूमने और कर्ज चुकाने के लिए आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था. दिनदहाड़े विद्याधर नगर क्षेत्र में फायरिंग करके (Two Arrested in Jaipur Loot Case) कोरियर कंपनी के कर्मचारियों से लूट की वारदात की थी. आरोपी रेकी करते हुए विश्वकर्मा से कोरियर कंपनी के कर्मचारी का पीछा करके विद्याधर नगर क्षेत्र में पहुंच कर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने क्या कहा...

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक 20 जून को विद्याधर नगर क्षेत्र में क्रॉस रोड मॉल चौराहा के पास सुबह करीब 11:45 बजे मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने कोरियर कंपनी के कर्मचारी से लूट करने की इरादे से फायरिंग करके कर्मचारी से बैग छीन लिया था. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी शास्त्री नगर महेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में विद्याधर नगर थाना अधिकारी वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर बदमाशों को चिन्हित किया गया. पुलिस ने वारदात के 48 घंटे में सफलता हासिल करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

विद्याधर नगर थाना अधिकारी वीरेंद्र कुरील के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि घूमने फिरने, मौज-मस्ती करने और मकान का कर्ज चुकाने के लिए वारदात करने की योजना बनाई थी. अक्षय मीना नाम के युवक से उधारी के पैसों के बदले कुछ दिन पहले ही एक देसी पिस्टल और दो कारतूस लेकर आए थे. आरोपियों ने सीकर रोड पर कोटक महिंद्रा बैंक रेकी की. इस दौरान एक व्यक्ति खाली बैग लेकर अंदर गया था. थोड़ी देर बाद बाहर आया तो उसका बैग भरा हुआ था तो आरोपियों ने सोचा कि उसमें काफी रुपये होगे.

पढे़ं : 6 महीने पहले अपहृत किशोरी प्रेमी संग मिली महाराष्ट्र में, माता-पिता के साथ जाने से किया इनकार

इसके बाद आरोपियों ने अपनी मोटरसाइकिल से पीछा किया और विद्याधर नगर क्षेत्र में सुनसान जगह पर गाड़ी आगे लगाकर कोरियर कंपनी के कर्मचारियों को रोककर फायरिंग करके डरा धमकाकर बैग छीन लिया और फरार हो गए थे. बैग में बैंक के चेक और अन्य सामान थे. आरोपी विश्वकर्मा इलाके में हेयर सैलून की दुकान में काम करते थे. आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए लंबे बालों को छोटे करवा कर हेयर स्टाइल बदल ली थी. पुलिस ने गिरफ्तार करके आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने (Vidyadhar Nagar Police Action) दिनदहाड़े फायरिंग कर लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है. बुधवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 20 जून को विद्याधर नगर इलाके में कोरियर कंपनी के कर्मचारियों से लूट की थी. पुलिस ने विश्वकर्मा जयपुर निवासी आरोपी सूरज और दौलतपुरा जयपुर निवासी छुट्टन सेन को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से वारदात के दौरान काम में ली गई पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद की है.

आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए बाल कटवा कर अपनी हेयर स्टाइल बदल ली थी, लेकिन फिर भी पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया. आरोपी आपस में सगे मामा-भांजा हैं. मौज-मस्ती, घूमने और कर्ज चुकाने के लिए आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था. दिनदहाड़े विद्याधर नगर क्षेत्र में फायरिंग करके (Two Arrested in Jaipur Loot Case) कोरियर कंपनी के कर्मचारियों से लूट की वारदात की थी. आरोपी रेकी करते हुए विश्वकर्मा से कोरियर कंपनी के कर्मचारी का पीछा करके विद्याधर नगर क्षेत्र में पहुंच कर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने क्या कहा...

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक 20 जून को विद्याधर नगर क्षेत्र में क्रॉस रोड मॉल चौराहा के पास सुबह करीब 11:45 बजे मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने कोरियर कंपनी के कर्मचारी से लूट करने की इरादे से फायरिंग करके कर्मचारी से बैग छीन लिया था. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी शास्त्री नगर महेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में विद्याधर नगर थाना अधिकारी वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर बदमाशों को चिन्हित किया गया. पुलिस ने वारदात के 48 घंटे में सफलता हासिल करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

विद्याधर नगर थाना अधिकारी वीरेंद्र कुरील के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि घूमने फिरने, मौज-मस्ती करने और मकान का कर्ज चुकाने के लिए वारदात करने की योजना बनाई थी. अक्षय मीना नाम के युवक से उधारी के पैसों के बदले कुछ दिन पहले ही एक देसी पिस्टल और दो कारतूस लेकर आए थे. आरोपियों ने सीकर रोड पर कोटक महिंद्रा बैंक रेकी की. इस दौरान एक व्यक्ति खाली बैग लेकर अंदर गया था. थोड़ी देर बाद बाहर आया तो उसका बैग भरा हुआ था तो आरोपियों ने सोचा कि उसमें काफी रुपये होगे.

पढे़ं : 6 महीने पहले अपहृत किशोरी प्रेमी संग मिली महाराष्ट्र में, माता-पिता के साथ जाने से किया इनकार

इसके बाद आरोपियों ने अपनी मोटरसाइकिल से पीछा किया और विद्याधर नगर क्षेत्र में सुनसान जगह पर गाड़ी आगे लगाकर कोरियर कंपनी के कर्मचारियों को रोककर फायरिंग करके डरा धमकाकर बैग छीन लिया और फरार हो गए थे. बैग में बैंक के चेक और अन्य सामान थे. आरोपी विश्वकर्मा इलाके में हेयर सैलून की दुकान में काम करते थे. आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए लंबे बालों को छोटे करवा कर हेयर स्टाइल बदल ली थी. पुलिस ने गिरफ्तार करके आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.