जयपुर. प्रदेश में होने वाला जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल डिग्गी पैलेस में इस बार आखिरी बार होगा. इसके बाद 2021 में होने वाला जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल डिग्गी पैलेस की जगह अन्य किसी जगह पर कराना होगा. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया. साथ ही लिटरेचर फेस्टिवल की तारीख भी बदली गई है. 2021 में होने वाला लिटरेचर फेस्टिवल 27 जनवरी से 1 फरवरी तक दूसरे स्थान पर कराया जाएगा.
मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने गुरुवार को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2020 की तैयारियों को लेकर सचिवालय में बैठक की. इस दौरान सीएस डीबी गुप्ता ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल आयोजक को कोई डिग्गी पैलेस किस जगह दूसरे स्थान पर आयोजन नहीं कराने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इससे पहले आयोजकों को निर्देश दिए गए थे कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल डिग्गी पैलेस में कराने से ट्रैफिक व्यवस्था में व्यवधान होता है.
पढे़ं- जोधपुर: किताबों के फेस्टिवल से स्कूली बच्चों को किताबी साहित्य से जोड़ने की मुहिम
साथ ही सुरक्षा कारणों के हिसाब से डिग्गी पैलेस सुरक्षित नहीं है. ऐसे में आयोजक की ओर से आयोजन अन्य स्थान पर कराया जाए, लेकिन बावजूद उसके आयोजकों की ओर से 2020 का लिटरेचर फेस्टिवल जो कि 23 से 27 जनवरी तक आयोजित होना है और वह डिग्गी पैलेस में ही आयोजित किया जा रहा है.
मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने 2021 में होने वाले लिटरेचर फेस्टिवल को लेकर सहशर्त मंजूरी देते हुए कहा कि अगर आयोजक इस बात को लेकर आश्वस्त करते हैं की 2021 में होने वाला जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल डिग्गी पैलेस की जगह अन्य स्थान पर यह आयोजन किया जाएगा, तब ही इसकी मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद आयोजकों ने आश्वस्त किया कि वह अगले वर्ष होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के लिए डिग्गी पैलेस की जगह अन्य विकल्प को तलाश के अवगत कराएंगे.
पढ़ें- मोदी और शाह पर जमकर बरसे सीएम अशोक गहलोत, कहा- 'मोदी है तो मंदी है'
साथ ही मुख्य सचिव डीपी गुप्ता ने सुरक्षा कारणों से लिटरेचर फेस्टिवल की तारीख भी बदलने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 2021 में होने वाला लिटरेचर फेस्टिवल 27 से 1 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. दरअसल, 25 और 26 जनवरी को पुलिस व्यवस्था में दिक्कत आती है ऐसे में आयोजन की तारीख में बदलाव किया गया है.
बता दें कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल हर साल जयपुर में आयोजित किया जाता है. इसे साहित्य का महाकुंभ भी कहा जाता है और कार्यक्रम में देश विदेश के साहित्यकार भाग लेते हैं. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की पहचान डिग्गी पैलेस से भी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जब जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत की गई थी तब से ही आयोजन लगातार डिग्गी पैलेस में ही होता आ रहा है.
लेकिन अब जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बढ़ती संख्या की वजह से यह जगह कम पड़ने लगी है. साथ ही यहां पर सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम भी नहीं हो सकते हैं. इसके अलावा बीच शहर में होने की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होता है. इन सभी को देखते हुए सरकार की तरफ से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का स्थान बदलने के निर्देश दिए हैं.