ETV Bharat / city

Jhalana Leopard Safari : झालाना जंगल बन रहा पर्यटकों की पहली पसंद..लेपर्ड्स को निहारने पहुंच रहे सैलानी, एडवांस बुकिंग फुल

सर्दियों की छुट्टियां मनाने और न्यू ईयर सेलिब्रेशन (new year celebration in jaipur) काफी संख्या में सैलानी राजस्थान की ओर रुख कर रहे हैं। सबसे ज्यादा सैलानी गुलाबी नगरी के पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे हैं। रणथंबोर और सरिस्का के जंगल जैसा नजारा जयपुर में सैलानियों को देखने के लिए मिल रहा है. जयपुर में झालाना जंगल पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. लेपर्ड्स को निहारने के लिए काफी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. झालाना लेपर्ड सफारी की एडवांस बुकिंग (Advance booking of Jhalana Leopard Safari) भी फुल चल रही है.

Jhalana Leopard Safari
Jhalana Leopard Safari
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 6:12 PM IST

जयपुर. नए साल के सेलिब्रेशन के लिए और सर्दियों की छुट्टियां मनाने के लिए पर्यटक जयपुर का रुख कर रहे हैं. जयपुर में पर्यटन सीजन के चलते झालाना लेपर्ड सफारी को सैलानियों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. छुट्टियां मनाने आए पर्यटकों की पहली तमन्ना झालाना जंगल और खूंखार लेपर्डस को करीब से निहारने की है.

कोरोना के बाद से ही लेपर्ड रिजर्व की तरफ काफी संख्या में पर्यटक आकर्षित हो रहे हैं. लेपर्ड सफारी में दो पारियों में सफारी करवाई जा रही है. कोरोना के बाद पर्यटकों का सबसे ज्यादा क्रेज वन्य जीव और जंगल की तरफ बढ़ रहा है. झालाना लेपर्ड सफारी के लिए पर्यटको ने फरवरी तक के लिए एडवांस टिकट बुकिंग करवा दी है. एडवांस बुकिंग होने के बाद भी कई पर्यटक झालाना लेपर्ड सफारी के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन बुकिंग फुल होने की वजह से पर्यटकों को खाली हाथ भी लौटना पड़ रहा है.

जयपुर में सरिस्का और रणथंभौर का मजा

लेपर्ड सफारी में पर्यटकों के आंकड़े (जनवरी से नवंबर तक)

Jhalana Leopard Safari
अब तक आए इतने पर्यटक

पढ़ें- झालाना में दो लेपर्ड में जबरदस्त फाइट, बच्चे को बचाने के लिए भिड़ गई 'जलेबी'...दुम दबाकर भागा तेंदुआ

बुकिंग चल रही फुल

झालाना रेंजर जनेश्वर चौधरी ने बताया कि झालाना लेपर्ड सफारी के लिए बुकिंग ऑनलाइन होती है. दिसंबर में बुकिंग फुल चल रही है. अक्टूबर महीने से ही झालाना लेपर्ड सफारी में एडवांस बुकिंग होना शुरू हो गई थी. कोरोना महामारी के चलते लोक डाउन होने से लेपर्ड सफारी बंद कर दी गई थी. लेकिन लोक डाउन के बाद लेपर्ड सफारी खुलने से पर्यटकों का रुझान झालाना की तरफ बढ़ रहा है.

Jhalana Leopard Safari
शहर के बीच घना जंगल

वाइल्ड लाइफ के प्रति बढ़ा रुझान

Jhalana Leopard Safari
सैलानियों को पसंद आ रही जंगल सफारी

फॉरेस्ट और वाइल्डलाइफ के प्रति लोगों का रुझान बढ़ गया है. फरवरी 2022 तक झालाना लेपर्ड सफारी के लिए एडवांस बुकिंग आ गई है. झालाना लेपर्ड सफारी में 10 व्हीकल्स की ऑनलाइन बुकिंग होती है. 2 गाड़ियां ऑफलाइन रहती हैं, जो वीआईपी या अधिकारियों के लिए उपयोग में ली जाती हैं. गलता जंगल को भी लेपर्ड रिजर्व के रूप में डेवलप किया जा रहा है. आने वाले दिनों में गलता लेपर्ड सफारी शुरू कर दी जाएगी.

Jhalana Leopard Safari
झालाना में लेपर्ड सफारी

झालाना में लेपर्ड की शानदार साइटिंग

झालाना लेपर्ड सफारी में पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. लेपर्ड सफारी के दौरान लेपर्ड्स की शानदार साइटिंग हो रही है. झालाना जंगल में करीब 45 लेपर्ड्स है. लेपर्ड्स और उनके शावकों की अठखेलियां भी पर्यटकों को रोमांचित कर रही हैं. इन शानदार और खूबसूरत पलों को पर्यटक अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते हुए नजर आते हैं.

जयपुर. नए साल के सेलिब्रेशन के लिए और सर्दियों की छुट्टियां मनाने के लिए पर्यटक जयपुर का रुख कर रहे हैं. जयपुर में पर्यटन सीजन के चलते झालाना लेपर्ड सफारी को सैलानियों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. छुट्टियां मनाने आए पर्यटकों की पहली तमन्ना झालाना जंगल और खूंखार लेपर्डस को करीब से निहारने की है.

कोरोना के बाद से ही लेपर्ड रिजर्व की तरफ काफी संख्या में पर्यटक आकर्षित हो रहे हैं. लेपर्ड सफारी में दो पारियों में सफारी करवाई जा रही है. कोरोना के बाद पर्यटकों का सबसे ज्यादा क्रेज वन्य जीव और जंगल की तरफ बढ़ रहा है. झालाना लेपर्ड सफारी के लिए पर्यटको ने फरवरी तक के लिए एडवांस टिकट बुकिंग करवा दी है. एडवांस बुकिंग होने के बाद भी कई पर्यटक झालाना लेपर्ड सफारी के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन बुकिंग फुल होने की वजह से पर्यटकों को खाली हाथ भी लौटना पड़ रहा है.

जयपुर में सरिस्का और रणथंभौर का मजा

लेपर्ड सफारी में पर्यटकों के आंकड़े (जनवरी से नवंबर तक)

Jhalana Leopard Safari
अब तक आए इतने पर्यटक

पढ़ें- झालाना में दो लेपर्ड में जबरदस्त फाइट, बच्चे को बचाने के लिए भिड़ गई 'जलेबी'...दुम दबाकर भागा तेंदुआ

बुकिंग चल रही फुल

झालाना रेंजर जनेश्वर चौधरी ने बताया कि झालाना लेपर्ड सफारी के लिए बुकिंग ऑनलाइन होती है. दिसंबर में बुकिंग फुल चल रही है. अक्टूबर महीने से ही झालाना लेपर्ड सफारी में एडवांस बुकिंग होना शुरू हो गई थी. कोरोना महामारी के चलते लोक डाउन होने से लेपर्ड सफारी बंद कर दी गई थी. लेकिन लोक डाउन के बाद लेपर्ड सफारी खुलने से पर्यटकों का रुझान झालाना की तरफ बढ़ रहा है.

Jhalana Leopard Safari
शहर के बीच घना जंगल

वाइल्ड लाइफ के प्रति बढ़ा रुझान

Jhalana Leopard Safari
सैलानियों को पसंद आ रही जंगल सफारी

फॉरेस्ट और वाइल्डलाइफ के प्रति लोगों का रुझान बढ़ गया है. फरवरी 2022 तक झालाना लेपर्ड सफारी के लिए एडवांस बुकिंग आ गई है. झालाना लेपर्ड सफारी में 10 व्हीकल्स की ऑनलाइन बुकिंग होती है. 2 गाड़ियां ऑफलाइन रहती हैं, जो वीआईपी या अधिकारियों के लिए उपयोग में ली जाती हैं. गलता जंगल को भी लेपर्ड रिजर्व के रूप में डेवलप किया जा रहा है. आने वाले दिनों में गलता लेपर्ड सफारी शुरू कर दी जाएगी.

Jhalana Leopard Safari
झालाना में लेपर्ड सफारी

झालाना में लेपर्ड की शानदार साइटिंग

झालाना लेपर्ड सफारी में पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. लेपर्ड सफारी के दौरान लेपर्ड्स की शानदार साइटिंग हो रही है. झालाना जंगल में करीब 45 लेपर्ड्स है. लेपर्ड्स और उनके शावकों की अठखेलियां भी पर्यटकों को रोमांचित कर रही हैं. इन शानदार और खूबसूरत पलों को पर्यटक अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते हुए नजर आते हैं.

Last Updated : Dec 28, 2021, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.