- प्रदेश की 3 नगर निगमों में हो रहे चुनाव में शाम 5.30 बजे तक हुआ 58.96% मतदान.
निकाय चुनाव 2020 : प्रदेश की 3 नगर निगमों में शाम 5.30 बजे तक 58.96% हुआ मतदान - जयपुर नगर निगम चुनाव 2020
19:19 October 29
16:05 October 29
जयपुर हैरिटेज निगम में 3pm तक का मतदान प्रतिशत
- आमेर: 63.65%
- सिविल लाइन्स: 38.16%
- किशनपोल: 44.73%
- आदर्श नगर: 48.28%
- हवामहल: 52.85%
कुल मतदान प्रतिशत: 46.99 %
16:00 October 29
सीएम अशोक गहलोत बोले-तीनों निगमों में बनेगा कांग्रेस का बोर्ड, 3 बजे तक 49.46% हुआ मतदान
- नगर निगम चुनाव को लेकर सीएम अशोक गहलोत का बयान
- कहा तीनों नगर निगम में बनेगा कोंग्रेस का बोर्ड
- जनता सरकार के दो साल के काम को देख कर करेगी मतदान
- प्रदेश की 3 नगर निगमों में हो रहे चुनाव में दोपहर 3 बजे तक हुआ 49.46% मतदान।
- जोधपुर उत्तर में दोपहर 3 बजे तक 53.31, कोटा उत्तर में 51.89 और जयपुर हेरिटेज में 46.99% हुआ मतदान।
14:11 October 29
1 बजे तक अच्छा रहा मतदान प्रतिशत
- प्रदेश की 3 नगर निगमों में हो रहे चुनाव में दोपहर 1 बजे तक हुआ 38.75% मतदान
- जोधपुर उत्तर में दोपहर 1 बजे तक 42.63 फीसदी
- कोटा उत्तर में 38.91 फीसदी
- जयपुर हेरिटेज में 37.08% हुआ मतदान
12:47 October 29
जयपुर हेरिटेज नगर निगम चुनाव
10 बजे तक वार्डवार मतदान प्रतिशत
वार्ड : मतदान : प्रतिशत
1-10 वार्ड : 18491 : 21.08
11-20 : 19569 : 19.09
21-30 : 14704 : 17.48
31-40 : 13011 : 13.16
41-50 : 14082 : 13. 95
51-60 : 14338 : 15.08
61-70 : 17293 : 19.71
71 - 80 : 16327 : 17.37
81-90 : 17712 : 18.31
91 - 100 : 12190 : 14.31
12:14 October 29
तीनों निगमों पर वोटिंग जारी
- 10 बजे तक सर्वाधिक 20.43% जोधपुर में
- सबसे कम 16.91 प्रतिशत मतदान हुआ जयपुर में
11:51 October 29
मतदान जारी
- प्रदेश की 3 नगर निगमों में हो रहे चुनाव
- सुबह 10 बजे तक हुआ 18.30% मतदान
11:37 October 29
जयपुर नगर निगम हैरिटेज के लिए मतदान जारी
- 10 बजे तक हवा महल में 18. 42 और सिविल लाइंस में 13.47 फीसदी हुआ मतदान
- किशनपोल में 17. 94 और आदर्श नगर में 17 . 23 प्रतिशत हुआ मतदान
- आमेर विधानसभा का मतदान प्रतिशत आना शेष
11:30 October 29
सेंटर को लेकर गफलत
- मुख्य सचेतक महेश जोशी पहुंचे डीआरएम मुख्यालय में वोट देने के लिए
- लेकिन उनका वोट नहीं है डीआरएम मुख्यालय में
- गलत सेंटर पर आए महेश जोशी वोट देने
- बाद में गए सही सेंटर पर वोट देने
10:56 October 29
जयपुर हेरिटेज नगर निगम चुनाव 2020
- नगर निगम हेरिटेज के लिए मतदान जारी
- 10 बजे तक सिविल लाईन विधानसभा क्षेत्र में 13.47 फीसदी हुआ मतदान
10:54 October 29
कोटा उत्तर नगर निगम चुनाव
- शहर में मतदान शांतिपूर्वक जारी
- सुबह के ढाई घंटे में 19.71 प्रतिशत मतदान
- करीब 70 हजार से ज्यादा लोगों ने किया मताधिकार का उपयोग
- कोटा उत्तर के 70 वार्डों में हो रहा है मतदान जिनमें 225 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर
10:51 October 29
मतदाताओं मतदान को लेकर भारी उत्साह
- जालूपुर में मतदाताओं मतदान को लेकर भारी उत्साह
- किशनपोल विधायक अमीन कागज़ी पहुचे मतदान करने
- मतदाताओं से की सोशल डिस्टनसिंग की अपील
- अमीन कागज़ी ने कहा जयपुर में नही तीनों शहरों में कोंग्रेस की स्थिति मजबूत
- कोंग्रेस सभी 6 की 6 नगर निगम में बनाएगी अपना बोर्ड
- कोंग्रेस में नही है कोई नाराजगी
- एकजुटता के साथ है चुनावी मैदान में
09:21 October 29
जयपुर की पहली डायरेक्ट इलेक्टेड महापोर ने डाला वोट
- जयपुर की डायरेक्ट इलेक्टेड पहली महापौर ज्योति खंडेलवाल परिवार के साथ वोट डालने पहुंची
- किशनपोल स्थित महाराजा स्कूल में पहुंची ज्योति खंडेलवाल
09:05 October 29
शांति धारीवाल को नोटिस
- राज्य निर्वाचन आयोग ने पर संज्ञान लेते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को नोटिस जारी किया है.
- ईटीवी भारत ने धारीवाल के रोड शो में कोविड-19 गाइडलाइन की अवहेलना के मामले को उठाया था प्रमुखता से
- स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री धारीवाल के रोड शो में तो सभी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आ रही थी
08:38 October 29
जयपुर हेरिटेज नगर निगम चुनाव मतदान जारी
- आमेर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को हो रही परेशानी
- जाजोलाई की तलाई मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन हुई खराब
- पहले एक थी दूसरी मशीन भी हुई खराब
- दो मशीनें शराब होने से मतदाताओं में रोष
08:28 October 29
ईवीएम में खराबी
- जयपुर हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में चार जगह 6 ईवीएम मशीन खराब
- आमेर, हवा महल और सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर हुई ईवीएम खराब
- प्रशासन ईवीएम मशीन को ठीक करने में जुटा
- बूथ के बाहर मतदाताओं की संख्या बढ़ी
08:27 October 29
जोधपुर से अपडेट
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ने किया मतदान
- महामंदिर क्षेत्र की जैन स्कूल में किया मतदान
- मुख्यमंत्री के भी दोपहर बाद आने की संभावना
07:45 October 29
नगर निगम चुनाव 2020
- जयपुर नगर निगम हेरिटेज के लिए मतदान शुरू
- बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक और उनकी पत्नी करेंगी मतदान
- मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास करेंगे 9:00 बजे मतदान राज भवन के पीछे टेनी ब्लॉसम स्कूल में करेंगे मतदान
- 8:30 बजे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी करेंगे मतदान, सोडाला की गीता आश्रम मतदान केंद्र पर करेंगे मतदान
- भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी करेंगे मतदान, सुबह 10:00 बजे साधु वासवानी स्कूल में करेंगे मतदान
07:31 October 29
मतदान शुरू
- तीनों नगर निकायों पर मतदान हुआ शुरू
- 7.30 बजे से शुरू हुई वोटिंग
- वोटिंग के लिए मतदाताओं का घर से निकलना हुआ शुरू
07:30 October 29
हेरिटेज नगर निगम चुनाव 2020
- राज्य निर्वाचन आयोग की बड़ी चूक
- मतदाताओं को लगाई जाएगी एक्सपायरी डेट की स्याही
- जून 2020 है स्याही की एक्सपायरी डेट
- जयपुर के एक बूथ पर दिखी एक्सपायरी डेट की स्याही
06:45 October 29
शहरी सरकार का चुनावी दंगल आज
- जयपुर हेरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर नगर निगम चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान होने हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कराने की सभी तैयारी पूरी कर ली है. पहले चरण के लिए कुल 2761 मतदान केंद्र बनवाए गए हैं, जिसमें 16 लाख से ज्यादा मतदाता 951 उम्मीदवारों के लिए मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
- प्रथम चरण के लिए मतदान 29 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक करवाया जाएगा, जबकि मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से होगी.
- जयपुर हेरिटेज के 100, जोधपुर उत्तर के 80 और कोटा उत्तर के 70 कुल 250 वार्डों के लिए मतदान होगा. उन्होंने बताया कि जयपुर में 430, जोधपुर में 296 और कोटा में 225 और कुल 951 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे. पहले चरण में 2761 मतदान केंद्रों पर मतदान करवाया जाएगा.
- प्रथम चरण में 250 वार्डों के 2761 मतदान केंद्रों पर 16,54,547 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें जयपुर हेरिटेज के 100 वार्डों के 9,32,908 मतदाताओं में 4,91,633 (पुरुष), 4,41,260 (महिला) और 15 अन्य, जोधपुर उत्तर के 80 वार्डों के 3,88,847 मतदाताओं में से 1,99,505 (पुरुष), 1,89,339 (महिला) और 3 अन्य और कोटा उत्तर के 70 वार्डों के 3,32,792 मतदाताओं में से 1,70,959 (पुरुष), 1,61,831 (महिला) और 2 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
- प्रत्येक मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाएं. इनके अभाव में 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं. मेहरा ने बताया कि आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र (पीएएन), सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य या केन्द्र सरकार राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी को दिखाकर मतदाता मतदान कर सकते हैं.
- प्रथम चरण में 3393 ईवीएम मशीनों के द्वारा चुनाव करवाए जाएंगे. सभी निकायों में लगभग 30 फीसदी मशीनें रिजर्व में रखी गई हैं
- किसी भी जानकारी के लिए आमजन जयपुर मुख्यालय पर स्थित नियंत्रण कक्ष में 0141-2385855, 2385064, 2385063 पर कॉल कर सकते हैं.
19:19 October 29
- प्रदेश की 3 नगर निगमों में हो रहे चुनाव में शाम 5.30 बजे तक हुआ 58.96% मतदान.
16:05 October 29
जयपुर हैरिटेज निगम में 3pm तक का मतदान प्रतिशत
- आमेर: 63.65%
- सिविल लाइन्स: 38.16%
- किशनपोल: 44.73%
- आदर्श नगर: 48.28%
- हवामहल: 52.85%
कुल मतदान प्रतिशत: 46.99 %
16:00 October 29
सीएम अशोक गहलोत बोले-तीनों निगमों में बनेगा कांग्रेस का बोर्ड, 3 बजे तक 49.46% हुआ मतदान
- नगर निगम चुनाव को लेकर सीएम अशोक गहलोत का बयान
- कहा तीनों नगर निगम में बनेगा कोंग्रेस का बोर्ड
- जनता सरकार के दो साल के काम को देख कर करेगी मतदान
- प्रदेश की 3 नगर निगमों में हो रहे चुनाव में दोपहर 3 बजे तक हुआ 49.46% मतदान।
- जोधपुर उत्तर में दोपहर 3 बजे तक 53.31, कोटा उत्तर में 51.89 और जयपुर हेरिटेज में 46.99% हुआ मतदान।
14:11 October 29
1 बजे तक अच्छा रहा मतदान प्रतिशत
- प्रदेश की 3 नगर निगमों में हो रहे चुनाव में दोपहर 1 बजे तक हुआ 38.75% मतदान
- जोधपुर उत्तर में दोपहर 1 बजे तक 42.63 फीसदी
- कोटा उत्तर में 38.91 फीसदी
- जयपुर हेरिटेज में 37.08% हुआ मतदान
12:47 October 29
जयपुर हेरिटेज नगर निगम चुनाव
10 बजे तक वार्डवार मतदान प्रतिशत
वार्ड : मतदान : प्रतिशत
1-10 वार्ड : 18491 : 21.08
11-20 : 19569 : 19.09
21-30 : 14704 : 17.48
31-40 : 13011 : 13.16
41-50 : 14082 : 13. 95
51-60 : 14338 : 15.08
61-70 : 17293 : 19.71
71 - 80 : 16327 : 17.37
81-90 : 17712 : 18.31
91 - 100 : 12190 : 14.31
12:14 October 29
तीनों निगमों पर वोटिंग जारी
- 10 बजे तक सर्वाधिक 20.43% जोधपुर में
- सबसे कम 16.91 प्रतिशत मतदान हुआ जयपुर में
11:51 October 29
मतदान जारी
- प्रदेश की 3 नगर निगमों में हो रहे चुनाव
- सुबह 10 बजे तक हुआ 18.30% मतदान
11:37 October 29
जयपुर नगर निगम हैरिटेज के लिए मतदान जारी
- 10 बजे तक हवा महल में 18. 42 और सिविल लाइंस में 13.47 फीसदी हुआ मतदान
- किशनपोल में 17. 94 और आदर्श नगर में 17 . 23 प्रतिशत हुआ मतदान
- आमेर विधानसभा का मतदान प्रतिशत आना शेष
11:30 October 29
सेंटर को लेकर गफलत
- मुख्य सचेतक महेश जोशी पहुंचे डीआरएम मुख्यालय में वोट देने के लिए
- लेकिन उनका वोट नहीं है डीआरएम मुख्यालय में
- गलत सेंटर पर आए महेश जोशी वोट देने
- बाद में गए सही सेंटर पर वोट देने
10:56 October 29
जयपुर हेरिटेज नगर निगम चुनाव 2020
- नगर निगम हेरिटेज के लिए मतदान जारी
- 10 बजे तक सिविल लाईन विधानसभा क्षेत्र में 13.47 फीसदी हुआ मतदान
10:54 October 29
कोटा उत्तर नगर निगम चुनाव
- शहर में मतदान शांतिपूर्वक जारी
- सुबह के ढाई घंटे में 19.71 प्रतिशत मतदान
- करीब 70 हजार से ज्यादा लोगों ने किया मताधिकार का उपयोग
- कोटा उत्तर के 70 वार्डों में हो रहा है मतदान जिनमें 225 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर
10:51 October 29
मतदाताओं मतदान को लेकर भारी उत्साह
- जालूपुर में मतदाताओं मतदान को लेकर भारी उत्साह
- किशनपोल विधायक अमीन कागज़ी पहुचे मतदान करने
- मतदाताओं से की सोशल डिस्टनसिंग की अपील
- अमीन कागज़ी ने कहा जयपुर में नही तीनों शहरों में कोंग्रेस की स्थिति मजबूत
- कोंग्रेस सभी 6 की 6 नगर निगम में बनाएगी अपना बोर्ड
- कोंग्रेस में नही है कोई नाराजगी
- एकजुटता के साथ है चुनावी मैदान में
09:21 October 29
जयपुर की पहली डायरेक्ट इलेक्टेड महापोर ने डाला वोट
- जयपुर की डायरेक्ट इलेक्टेड पहली महापौर ज्योति खंडेलवाल परिवार के साथ वोट डालने पहुंची
- किशनपोल स्थित महाराजा स्कूल में पहुंची ज्योति खंडेलवाल
09:05 October 29
शांति धारीवाल को नोटिस
- राज्य निर्वाचन आयोग ने पर संज्ञान लेते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को नोटिस जारी किया है.
- ईटीवी भारत ने धारीवाल के रोड शो में कोविड-19 गाइडलाइन की अवहेलना के मामले को उठाया था प्रमुखता से
- स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री धारीवाल के रोड शो में तो सभी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आ रही थी
08:38 October 29
जयपुर हेरिटेज नगर निगम चुनाव मतदान जारी
- आमेर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को हो रही परेशानी
- जाजोलाई की तलाई मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन हुई खराब
- पहले एक थी दूसरी मशीन भी हुई खराब
- दो मशीनें शराब होने से मतदाताओं में रोष
08:28 October 29
ईवीएम में खराबी
- जयपुर हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में चार जगह 6 ईवीएम मशीन खराब
- आमेर, हवा महल और सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर हुई ईवीएम खराब
- प्रशासन ईवीएम मशीन को ठीक करने में जुटा
- बूथ के बाहर मतदाताओं की संख्या बढ़ी
08:27 October 29
जोधपुर से अपडेट
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ने किया मतदान
- महामंदिर क्षेत्र की जैन स्कूल में किया मतदान
- मुख्यमंत्री के भी दोपहर बाद आने की संभावना
07:45 October 29
नगर निगम चुनाव 2020
- जयपुर नगर निगम हेरिटेज के लिए मतदान शुरू
- बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक और उनकी पत्नी करेंगी मतदान
- मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास करेंगे 9:00 बजे मतदान राज भवन के पीछे टेनी ब्लॉसम स्कूल में करेंगे मतदान
- 8:30 बजे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी करेंगे मतदान, सोडाला की गीता आश्रम मतदान केंद्र पर करेंगे मतदान
- भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी करेंगे मतदान, सुबह 10:00 बजे साधु वासवानी स्कूल में करेंगे मतदान
07:31 October 29
मतदान शुरू
- तीनों नगर निकायों पर मतदान हुआ शुरू
- 7.30 बजे से शुरू हुई वोटिंग
- वोटिंग के लिए मतदाताओं का घर से निकलना हुआ शुरू
07:30 October 29
हेरिटेज नगर निगम चुनाव 2020
- राज्य निर्वाचन आयोग की बड़ी चूक
- मतदाताओं को लगाई जाएगी एक्सपायरी डेट की स्याही
- जून 2020 है स्याही की एक्सपायरी डेट
- जयपुर के एक बूथ पर दिखी एक्सपायरी डेट की स्याही
06:45 October 29
शहरी सरकार का चुनावी दंगल आज
- जयपुर हेरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर नगर निगम चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान होने हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कराने की सभी तैयारी पूरी कर ली है. पहले चरण के लिए कुल 2761 मतदान केंद्र बनवाए गए हैं, जिसमें 16 लाख से ज्यादा मतदाता 951 उम्मीदवारों के लिए मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
- प्रथम चरण के लिए मतदान 29 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक करवाया जाएगा, जबकि मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से होगी.
- जयपुर हेरिटेज के 100, जोधपुर उत्तर के 80 और कोटा उत्तर के 70 कुल 250 वार्डों के लिए मतदान होगा. उन्होंने बताया कि जयपुर में 430, जोधपुर में 296 और कोटा में 225 और कुल 951 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे. पहले चरण में 2761 मतदान केंद्रों पर मतदान करवाया जाएगा.
- प्रथम चरण में 250 वार्डों के 2761 मतदान केंद्रों पर 16,54,547 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें जयपुर हेरिटेज के 100 वार्डों के 9,32,908 मतदाताओं में 4,91,633 (पुरुष), 4,41,260 (महिला) और 15 अन्य, जोधपुर उत्तर के 80 वार्डों के 3,88,847 मतदाताओं में से 1,99,505 (पुरुष), 1,89,339 (महिला) और 3 अन्य और कोटा उत्तर के 70 वार्डों के 3,32,792 मतदाताओं में से 1,70,959 (पुरुष), 1,61,831 (महिला) और 2 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
- प्रत्येक मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाएं. इनके अभाव में 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं. मेहरा ने बताया कि आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र (पीएएन), सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य या केन्द्र सरकार राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी को दिखाकर मतदाता मतदान कर सकते हैं.
- प्रथम चरण में 3393 ईवीएम मशीनों के द्वारा चुनाव करवाए जाएंगे. सभी निकायों में लगभग 30 फीसदी मशीनें रिजर्व में रखी गई हैं
- किसी भी जानकारी के लिए आमजन जयपुर मुख्यालय पर स्थित नियंत्रण कक्ष में 0141-2385855, 2385064, 2385063 पर कॉल कर सकते हैं.