जयपुर. किडनैपर्स के चंगुल से रिहा होने के बाद पीड़ित युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर जानकारी दी (Jaipur khonagoriya kidnap). मौके पर पहुंची खोनागोरियां थाना पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई. जब युवक ने पुलिस को आपबीती बताई तो एक बार तो पुलिस ने उसकी बातों पर विश्वास नहीं किया. बाद में जब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया तो वारदात सही पाई गई (Jaipur kidnappers fault).
पुलिस ने बदमाशों की तलाश में आसपास के इलाकों में नाकाबंदी भी करवाई थी लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं लग सका (Wrong Man Kidnapped in Jaipur). इस पूरे घटनाक्रम से घबराए पीड़ित युवक ने फिलहाल पुलिस में किसी भी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.
पुलिस ने बताया सच: डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि मंगलवार को कानोता निवासी 22 वर्षीय अजय अटल अपने दोस्त पवन के साथ दीपावली की शॉपिंग करने के लिए जयपुर आया था. दोनों दोस्त जब रात को शॉपिंग करने के बाद वापस जयपुर से कानोता लौट रहे थे तो वह खोनागोरियां थाना इलाके में आनंद सिटी के सामने कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए एक ढाबे पर रुके. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद जब दोनों अपने घर की ओर जाने के लिए बाइक पर बैठे हैं तभी उनके पास एक सफेद रंग की कार आकर रुकी.
इसके बाद कार में से दो बदमाश नीचे उतरे और अजय को उसका आई कार्ड दिखाने के लिए कहने लगे. अजय और उसका दोस्त पवन कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने अजय को पकड़कर जबरन कार में डालने का प्रयास किया. इस दौरान अजय और पवन ने बदमाशों से बचने की काफी कोशिश की लेकिन बदमाश अजय को कार में डाल बंधक बना अपने साथ ले गए.
पढ़ें-Jaipur Kidnapping Case: अगवा कर लाए व्यक्ति को झालावाड़ पुलिस ने छुड़ाया, एक आरोपी गिरफ्तार
किडनैपर्स बोले गलत लड़के को उठा लिया: रास्ते में बदमाशों ने अपने मोबाइल पर एक युवक की तस्वीर से अजय का चेहरा मिलाया और अजय से आई कार्ड मांगा. जब अजय ने उन्हें आई कार्ड दिया तो फिर बदमाश आपस में बात करते हुए बोले कि महिपाल को उठाना था लेकिन गलत लड़के को उठा लिया. इसके बाद बदमाश घटनास्थल से तकरीबन सवा किलोमीटर दूर विजयपुरा रोड पर अजय को सड़क किनारे उतार कर वहां से चले गए.
इसके बाद अजय ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर घटना की सूचना दी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.