जयपुर. जयपुर ज्वेलरी शो का 17वां संस्करण 24 से 27 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित होगा. जिसमें देश-विदेश के सीट जवाहरात कारोबारी अपनी नई डिजाइन और बेहतरीन कारीगरी का प्रदर्शन करेंगे. बीते साल कोविड-19 संक्रमण का असर जयपुर ज्वेलरी शो पर भी देखने को मिला था लेकिन इस बार हालात सामान्य होने के कारण पूरी भव्यता के साथ इसे आयोजित किया जाएगा.
जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (Jaipur Exhibition and Convention Center) में जयपुर ज्वेलरी शो आयोजित किया जाएगा. जयपुर ज्वेलरी शो के आयोजक सचिव राजीव जैन ने बताया कि वर्ष 2003 में मात्र 67 स्टॉल्स के साथ इस शो की शुरुआत हुई थी लेकिन धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ता रहा.
इस बार ज्वेलरी शॉप में लगभग 800 बूथ लगाए जाएंगे. साथ ही कोविड-19 संक्रमण को लेकर जो गाइडलाइन सरकार की ओर से जारी की गई है, उसके अनुरूप ही शो का आयोजन किया जाएगा (Jewelery Exhibition in Jaipur). इसमें देश-विदेश से लोग शामिल होंगे. ऐसे में वैक्सीन की दोनों डोज के सर्टिफिकेट के बाद ही शो में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी.
यह भी पढ़ें. पढ़ाई की ऐसी लगन : रिटायर्ड शिक्षक ने पोते के साथ पास की कर्मकांड-पौरोहित्य डिप्लोमा परीक्षा...वो भी First Division
वहीं वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगने की स्थिति में RT-PCR टेस्ट जरूरी होगा. ज्वेलरी शो में इस बार 68% डिजाइनर बूथ होंगे. इसके अलावा 80% नए प्रतिभागी और कई राष्ट्रीय ब्रांड (national brands in Jaipur Jewelery Show) भी इस शो में इस बार हिस्सा ले रहे हैं.
आयोजकों ने यह भी बताया कि इस बार 400 से अधिक टॉप ज्वेलरी रिटेलर्स ने शो में भाग लेने की पुष्टि की है. इस बार शो के मुख्य अतिथि महानिदेशक विदेश व्यापार निदेशालय और वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अमित यादव होंगे.