जयपुर. सेंट्रल जेल से सजा काटकर बाहर आने वाला हार्डकोर क्रिमिनल अपनी गैंग के बदमाशों के साथ मिलकर लोगों में दहशत फैलाने का काम ना करें, इसके लिए अब जयपुर पुलिस ने कमर कस ली है. इसके लिए जो भी हार्डकोर क्रिमिनल जेल से सजा काटकर बाहर निकल रहा है. उस पर कड़ी निगरानी पुलिस द्वारा रखी जा रही है. इसके साथ ही सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मियों को भी बदमाश पर निगरानी रखने के लिए तैनात किया गया है. वहीं पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस को भी मजबूत किया है. जिससे बदमाश क्षेत्र में कहीं भी दहशत फैलाने का काम करें तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को मिल सके.
पढेः दिल्ली के बाद जयपुर में भी स्मॉग का असर, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंची 226 के पार
बीते दिनों पूर्व दानिश नामक बदमाश ने जयपुर सेंट्रल जेल से छूटने के बाद अपनी गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर एमडी रोड पर विजय जुलूस निकाला था. उस दौरान क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए दानिश ने अपने साथियों से हवाई फायर भी करवाया था. इस घटना से सबक लेते हुए जयपुर पुलिस ने अब हार्डकोर बदमाशों पर विशेष निगरानी रखना शुरू किया है.