ETV Bharat / city

डिलीवरी के बाद दिया लड़का, 3 दिन बाद कहा- लड़की पैदा हुई, परिजनों ने किया हंगामा - New Born baby Change case in Jaipur

जयपुर के सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में बड़ी लापरवाही सामने (New Born baby Change case in Jaipur) आई है. यहां डिलीवरी के बाद महिला को बेटा सुपुर्द किया गया. लेकिन तीन दिन बाद बच्चा वापस मांगते हुए कहा गया कि बेटा नहीं बेटी हुई है. इसपर महिला के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस मौके पर समझाइश का प्रयास कर रही है.

Jaipur Hospital negligence
महिला चिकित्सालय में बड़ी लापरवाही
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 11:11 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 12:21 AM IST

जयपुर. राजधानी के सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में बड़ी लापरवाही (Jaipur Hospital negligence) सामने आई है. अस्पताल प्रशासन ने डिलीवरी के तीन दिन बाद प्रसूता को कहा कि उसे लड़का नहीं लड़की हुई है और बच्चा वापस देने को कहा. इसपर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है.

जयपुर के घाट गेट इलाके के लोहारों का खुर्रा की रहने वाली महिला रेशमा के परिजनों ने आरोप लगाया गया है कि 1 सितंबर को सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय में रेशमा की डिलीवरी हुई थी. उस वक्त उन्हें लड़का सुपुर्द कर दिया गया. प्रसूता का ऑपरेशन हुआ था, इसी चलते उसे अस्पताल में ही भर्ती रखा गया. इस दौरान बच्चा भी प्रसूता के पास ही रहा. लेकिन अचानक बच्चे को उल्टियां होने लगीं. इस पर परिजन बच्चे को लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे.

अस्पताल में लापरवाही!

पढ़ें. लापरवाह सिस्टम! CHC इटावा पहुंची प्रसूता को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने लौटाया, रास्ते में दिया बच्चे को जन्म

बच्चे को देखकर चिकित्सक ने बच्चे को वापस देने को कहा और बताया कि गलती से उन्हें लड़का दिया (Ruckus in Jaipur Woman Hospital for Baby) गया है. जबकि उन्हें लड़की पैदा हुई थी. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से कागज दिए गए जिसमें लड़के का हवाला दिया गया है. लेकिन तीन दिन बाद डॉक्टर बच्चे को वापस मांग रहे हैं.

हालात बिगड़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर लाल कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल महिला और उसके परिजनों को समझाइश का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि मामले को लेकर अभी तक अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.

जयपुर. राजधानी के सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में बड़ी लापरवाही (Jaipur Hospital negligence) सामने आई है. अस्पताल प्रशासन ने डिलीवरी के तीन दिन बाद प्रसूता को कहा कि उसे लड़का नहीं लड़की हुई है और बच्चा वापस देने को कहा. इसपर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है.

जयपुर के घाट गेट इलाके के लोहारों का खुर्रा की रहने वाली महिला रेशमा के परिजनों ने आरोप लगाया गया है कि 1 सितंबर को सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय में रेशमा की डिलीवरी हुई थी. उस वक्त उन्हें लड़का सुपुर्द कर दिया गया. प्रसूता का ऑपरेशन हुआ था, इसी चलते उसे अस्पताल में ही भर्ती रखा गया. इस दौरान बच्चा भी प्रसूता के पास ही रहा. लेकिन अचानक बच्चे को उल्टियां होने लगीं. इस पर परिजन बच्चे को लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे.

अस्पताल में लापरवाही!

पढ़ें. लापरवाह सिस्टम! CHC इटावा पहुंची प्रसूता को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने लौटाया, रास्ते में दिया बच्चे को जन्म

बच्चे को देखकर चिकित्सक ने बच्चे को वापस देने को कहा और बताया कि गलती से उन्हें लड़का दिया (Ruckus in Jaipur Woman Hospital for Baby) गया है. जबकि उन्हें लड़की पैदा हुई थी. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से कागज दिए गए जिसमें लड़के का हवाला दिया गया है. लेकिन तीन दिन बाद डॉक्टर बच्चे को वापस मांग रहे हैं.

हालात बिगड़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर लाल कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल महिला और उसके परिजनों को समझाइश का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि मामले को लेकर अभी तक अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.

Last Updated : Sep 4, 2022, 12:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.