ETV Bharat / city

Jaipur Hit And Run: बाइक सवार को टक्कर मारकर बैक में दौड़ाई कार, चपेट में आए व्यक्ति को 100 मीटर तक घसीटा...गई जान - Jaipur accident news

राजधानी जयपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद घबराए कार चालक ने कार को रिवर्स दौड़ाने लगा. इस बीच एक बुजुर्ग चपेट (Car driver running away from accident trampled a person) में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Jaipur Hit And Run
कार ने व्यक्ति को रौंदा
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 9:17 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में हिट एंड रन का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित होते देख चालक ने अपनी कार को बैक में दौड़ाना शुरू कर दिया. इस दौरान कार रोकने आए एक बुजुर्ग को रौंदता हुआ मौके से फरार (Car driver running away from accident trampled a person) हो गया. मौजूद लोग तुरंत बुजुर्गों को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के अनुसार यह घटनाक्रम गुरुवार शाम को चित्रकूट स्टेडियम के पास घटित हुआ है. जिसे लेकर अब तक पुलिस को किसी की भी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. वहीं घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अब पुलिस अपने स्तर पर जांच में जुट गई है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.

कार ने व्यक्ति को रौंदा

पढ़ें. Road Accident In Barmer : दो वाहनों में भिड़ंत, 2 लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि चित्रकूट स्टेडियम के पास एक सफेद रंग की कार ने एक बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मारी. जिसके चलते बाइक सवार नीचे गिर गया और मौके पर भीड़ एकत्रित होने लगी. तभी कार चालक घबरा गया और उसने रिवर्स गियर में अपनी कार को तेजी से दौड़ाना शुरू कर दिया. इसी दौरान कार रोकने के लिए राजेश गुप्ता नामक बुजुर्ग इशारा करते हुए सड़क के बीच में आए, जिन्हें टक्कर मारकर 100 मीटर तक कार चालक घसीटते हुए ले गया. इसके बाद आरोपी चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुर्घटना थाना पुलिस पश्चिम मामले की जांच में जुटी है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में हिट एंड रन का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित होते देख चालक ने अपनी कार को बैक में दौड़ाना शुरू कर दिया. इस दौरान कार रोकने आए एक बुजुर्ग को रौंदता हुआ मौके से फरार (Car driver running away from accident trampled a person) हो गया. मौजूद लोग तुरंत बुजुर्गों को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के अनुसार यह घटनाक्रम गुरुवार शाम को चित्रकूट स्टेडियम के पास घटित हुआ है. जिसे लेकर अब तक पुलिस को किसी की भी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. वहीं घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अब पुलिस अपने स्तर पर जांच में जुट गई है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.

कार ने व्यक्ति को रौंदा

पढ़ें. Road Accident In Barmer : दो वाहनों में भिड़ंत, 2 लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि चित्रकूट स्टेडियम के पास एक सफेद रंग की कार ने एक बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मारी. जिसके चलते बाइक सवार नीचे गिर गया और मौके पर भीड़ एकत्रित होने लगी. तभी कार चालक घबरा गया और उसने रिवर्स गियर में अपनी कार को तेजी से दौड़ाना शुरू कर दिया. इसी दौरान कार रोकने के लिए राजेश गुप्ता नामक बुजुर्ग इशारा करते हुए सड़क के बीच में आए, जिन्हें टक्कर मारकर 100 मीटर तक कार चालक घसीटते हुए ले गया. इसके बाद आरोपी चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुर्घटना थाना पुलिस पश्चिम मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.