ETV Bharat / city

डोर टू डोर कचरा संग्रहण का परीक्षण के लिए जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने बनाई कमेटी - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

सांगानेर/झोटवाड़ा जोन में डोर टू डोर कचरा संग्रहण का काम अब ग्रेटर नगर निगम के संसाधनों से कराने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए बुधवार को एक कमेटी का गठन किया गया है, जो 27 नवंबर तक प्लान पेश करेगी. जिससे बदहाल सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके.

Jaipur Greater Municipal Corporation, constituted committee for garbage collection
डोर टू डोर कचरा संग्रहण का परीक्षण के लिए जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने बनाई कमेटी
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 7:52 PM IST

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम के सांगानेर/झोटवाड़ा जोन क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा संग्रहण का काम अब निगम के संसाधनों से कराने की तैयारी की जा रही है. इसके परीक्षण के लिए बुधवार को कमेटी का गठन भी कर दिया गया है. ये कमेटी 27 नवंबर तक प्लान पेश करेगी कि जोन में निगम स्तर पर बदहाल सफाई व्यवस्था को किस तरह दुरुस्त किया जा सकता है.

ग्रेटर नगर निगम अब खुद ही शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की तैयारी में है. निगम सांगानेर/झोटवाड़ा जोन क्षेत्र में बीवीजी को हटाकर डोर टू डोर कचरा संग्रहण का काम निगम स्तर पर करने की तैयारी कर रहा है. यहां निगम के संसाधनों से कचरा कलेक्ट कर रोड पर बने डंपिंग जोन को भी खत्म किया जाएगा.

इसके सभी बिंदुओं का परीक्षण कर विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करने के लिए अधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया है. जिसमें स्वास्थ्य उपायुक्त हर्षित वर्मा, गैराज उपायुक्त अतुल शर्मा और प्रोजेक्ट अधिशासी अभियंता मनोज शर्मा को जोड़ा गया है. ये कमेटी डोर टू डोर कचरा संग्रहण के सभी कानूनी पहलुओं का भी विस्तृत परीक्षण कर प्लान 27 नवंबर तक प्रस्तुत करेगी.साथ ही सभी रूट निर्धारण से लेकर कर्मचारियों की संख्या भी तय की जाएगी.

पढ़ें- लोक परिवहन की बसों पर बना संशय, 31 दिसंबर के बाद 4500 बसों के थम सकते हैं पहिए...

बता दें कि वर्तमान में निगम के पास 230 हूपर हैं, जबकि एक जोन की सफाई व्यवस्था के लिए 50 हूपर ही पर्याप्त होते हैं. इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में आरसी भी मौजूद है. वहीं निगम प्रशासन को हर हूपर पर 2 कर्मचारी तैनात करने होंगे. जानकारी के अनुसार हूपर पर सफाई कर्मचारी ही लगाए जाएंगे.

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम के सांगानेर/झोटवाड़ा जोन क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा संग्रहण का काम अब निगम के संसाधनों से कराने की तैयारी की जा रही है. इसके परीक्षण के लिए बुधवार को कमेटी का गठन भी कर दिया गया है. ये कमेटी 27 नवंबर तक प्लान पेश करेगी कि जोन में निगम स्तर पर बदहाल सफाई व्यवस्था को किस तरह दुरुस्त किया जा सकता है.

ग्रेटर नगर निगम अब खुद ही शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की तैयारी में है. निगम सांगानेर/झोटवाड़ा जोन क्षेत्र में बीवीजी को हटाकर डोर टू डोर कचरा संग्रहण का काम निगम स्तर पर करने की तैयारी कर रहा है. यहां निगम के संसाधनों से कचरा कलेक्ट कर रोड पर बने डंपिंग जोन को भी खत्म किया जाएगा.

इसके सभी बिंदुओं का परीक्षण कर विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करने के लिए अधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया है. जिसमें स्वास्थ्य उपायुक्त हर्षित वर्मा, गैराज उपायुक्त अतुल शर्मा और प्रोजेक्ट अधिशासी अभियंता मनोज शर्मा को जोड़ा गया है. ये कमेटी डोर टू डोर कचरा संग्रहण के सभी कानूनी पहलुओं का भी विस्तृत परीक्षण कर प्लान 27 नवंबर तक प्रस्तुत करेगी.साथ ही सभी रूट निर्धारण से लेकर कर्मचारियों की संख्या भी तय की जाएगी.

पढ़ें- लोक परिवहन की बसों पर बना संशय, 31 दिसंबर के बाद 4500 बसों के थम सकते हैं पहिए...

बता दें कि वर्तमान में निगम के पास 230 हूपर हैं, जबकि एक जोन की सफाई व्यवस्था के लिए 50 हूपर ही पर्याप्त होते हैं. इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में आरसी भी मौजूद है. वहीं निगम प्रशासन को हर हूपर पर 2 कर्मचारी तैनात करने होंगे. जानकारी के अनुसार हूपर पर सफाई कर्मचारी ही लगाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.