ETV Bharat / city

Exclusive: हम शहर के विकास के लिए कांग्रेस सरकार से सहयोग मांगेंगे भी और देंगे भी: पुनीत कर्नावट

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 3:57 PM IST

जयपुर ग्रेटर के डिप्टी मेयर के पद पर भाजपा पार्षद पुनीत कर्नावट निर्विरोध चुने गए हैं. कर्नावट ने कहा कि स्वस्थ स्वच्छ और सुरक्षित जयपुर बने, यही उनकी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में जयपुर ग्रेटर को लेकर अपनी योजनाओं को भी साझा किया.

Punit Karnawat, Jaipur latest news
डिप्टी मेयर पुनीत कर्नावट का Exclusive interview

जयपुर. जयपुर नगर निगम ग्रेटर (Jaipur Municipal Corporation Greater) में महापौर पद के बाद उपमहापौर पद पर भी भाजपा ने कब्जा जमा लिया है. यहां भाजपा पार्षद पुनीत कर्नावट को निर्विरोध उपमहापौर चुना गया है. यहां कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा, जिसके चलते कर्नावट निर्विरोध उपमहापौर चुने गए. ईटीवी भारत से खास बातचीत में नवनिर्वाचित उपमहापौर पुनीत कर्नावट ने कहा कि यह सत्ता का नहीं बल्कि सेवा का चुनाव था और हम जयपुर शहर के विकास के लिए न केवल सहयोग मांगेंगे बल्कि देंगे भी.

डिप्टी मेयर पुनीत कर्नावट का Exclusive interview

उपमहापौर पुनीत करनावत ने बताया कि स्वस्थ स्वच्छ और सुरक्षित जयपुर बने, यही उनकी पहली प्राथमिकता होगी और उसी को ध्यान में रखते हुए जयपुर नगर निगम ग्रेटर का बीजेपी बोर्ड योजना बनाएंगे और प्रोजेक्ट शुरू करेंगे. इस दौरान पुनीत कर्नावट ने यह भी कहा कि पिछले भाजपा बोर्ड ने जयपुर में अच्छा काम किया. जिसे अब हम आगे बढ़ाएंगे.

18 माह में जयपुर के विकास में खड़ी हुई बाधा, जिसे सरकार के सहयोग से करेंगे अब दूर

नवनिर्वाचित जयपुर नगर निगम ग्रेटर के उपमहापौर पुनीत कर्नावट ने कहा कि बीते 18 माह में जयपुर के विकास में जो व्यवधान खड़ा हुआ है, उसे हम पीछे छोड़कर आगे बढ़ेंगे. हमारा पूरा फोकस जयपुर शहर की सफाई और ग्रिनरी पर रहेगा.

यह भी पढ़ें. LIVE : उपमहापौर का घमासान जारी, अब्दुल करीम जॉनी जोधपुर उत्तर से निर्विरोध निर्वाचित

उपमहापौर ने कहा कि प्रदेश में भले कांग्रेस की सरकार हो और नगर निगम ग्रेटर में बीजेपी का बोर्ड और महापौर हो लेकिन मुझे नहीं लगता कि प्रदेश सरकार राजधानी जयपुर के विकास में कोई कसर छोड़ेगी. यही कारण है कि हम खुद सरकार से सहयोग मांगेंगे और जो सहयोग सरकार को नगर निगम बीजेपी बोर्ड से चाहिए, वो देंगे भी.

सुरक्षित जयपुर बनाने के लिए बिछाएंगे सीसीटीवी कैमरे का नेटवर्क

पुनीत कर्नावट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में यह भी कहा कि जयपुर शहर सुरक्षित और विकसित शहर बन पाए, इसके लिए जयपुर नगर निगम ग्रेटर के क्षेत्र में नई तकनीक का प्रयोग करेंगे. इसके तहत हाई डेफिनेशन वाले सीसीटीवी कैमरे का जाल पूरे शहर में बिठाया जाएगा.

पॉलूशन फ्री सिटी और ग्रीन जयपुर बने, इसके लिए बनाएंगे विस्तृत प्रोजेक्ट

उन्होंने कहा कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र पॉल्यूशन फ्री हो, इसके लिए ग्रीन जयपुर की कल्पना करते हुए विस्तृत प्रोजेक्ट बनाया जाएगा. जिससे हरा भरा जयपुर पूरी तरह पॉल्यूशन फ्री हो सके. कर्नावत ने कहा इसके लिए जयपुर नगर निगम बीजेपी बोर्ड जल्दी ही कुछ प्रोजेक्ट शुरू भी करेंगे.

राजनीतिक स्वार्थ के चलते जयपुर को दो भागों में बांट कर कांग्रेस ने किया अपराध

कर्नावट ने कहा कि जयपुर को दो नगर निगमों में बैठकर प्रदेश की गहलोत सरकार और कांग्रेस ने 1 तरीके से अपराध किया है क्योंकि दो नगर निगम बनाने के पीछे कांग्रेस का सियासी मकसद था लेकिन इस से जयपुर को बांट दिया गया, जो मेरी नजरों में एक अपराध ही है.

नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज में हो विकास की प्रतिस्पर्धा

पुनीत कर्नावट ने कहा कि भले ही जयपुर शहर में दो नगर निगम बन गए हो लेकिन दोनों का मकसद जयपुर शहर को विकसित और क्लीन सिटी बनाना है और इसके लिए दोनों ही नगर निगम और सके नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि मिलकर काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज के बीच विकास की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो तो ही शहर विकास की गति को और बढा पाएगा. हम चाहते हैं कि विकास की गति को बढ़ाने में बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद निर्दलीयों के साथ मिलकर काम करें.

जयपुर. जयपुर नगर निगम ग्रेटर (Jaipur Municipal Corporation Greater) में महापौर पद के बाद उपमहापौर पद पर भी भाजपा ने कब्जा जमा लिया है. यहां भाजपा पार्षद पुनीत कर्नावट को निर्विरोध उपमहापौर चुना गया है. यहां कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा, जिसके चलते कर्नावट निर्विरोध उपमहापौर चुने गए. ईटीवी भारत से खास बातचीत में नवनिर्वाचित उपमहापौर पुनीत कर्नावट ने कहा कि यह सत्ता का नहीं बल्कि सेवा का चुनाव था और हम जयपुर शहर के विकास के लिए न केवल सहयोग मांगेंगे बल्कि देंगे भी.

डिप्टी मेयर पुनीत कर्नावट का Exclusive interview

उपमहापौर पुनीत करनावत ने बताया कि स्वस्थ स्वच्छ और सुरक्षित जयपुर बने, यही उनकी पहली प्राथमिकता होगी और उसी को ध्यान में रखते हुए जयपुर नगर निगम ग्रेटर का बीजेपी बोर्ड योजना बनाएंगे और प्रोजेक्ट शुरू करेंगे. इस दौरान पुनीत कर्नावट ने यह भी कहा कि पिछले भाजपा बोर्ड ने जयपुर में अच्छा काम किया. जिसे अब हम आगे बढ़ाएंगे.

18 माह में जयपुर के विकास में खड़ी हुई बाधा, जिसे सरकार के सहयोग से करेंगे अब दूर

नवनिर्वाचित जयपुर नगर निगम ग्रेटर के उपमहापौर पुनीत कर्नावट ने कहा कि बीते 18 माह में जयपुर के विकास में जो व्यवधान खड़ा हुआ है, उसे हम पीछे छोड़कर आगे बढ़ेंगे. हमारा पूरा फोकस जयपुर शहर की सफाई और ग्रिनरी पर रहेगा.

यह भी पढ़ें. LIVE : उपमहापौर का घमासान जारी, अब्दुल करीम जॉनी जोधपुर उत्तर से निर्विरोध निर्वाचित

उपमहापौर ने कहा कि प्रदेश में भले कांग्रेस की सरकार हो और नगर निगम ग्रेटर में बीजेपी का बोर्ड और महापौर हो लेकिन मुझे नहीं लगता कि प्रदेश सरकार राजधानी जयपुर के विकास में कोई कसर छोड़ेगी. यही कारण है कि हम खुद सरकार से सहयोग मांगेंगे और जो सहयोग सरकार को नगर निगम बीजेपी बोर्ड से चाहिए, वो देंगे भी.

सुरक्षित जयपुर बनाने के लिए बिछाएंगे सीसीटीवी कैमरे का नेटवर्क

पुनीत कर्नावट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में यह भी कहा कि जयपुर शहर सुरक्षित और विकसित शहर बन पाए, इसके लिए जयपुर नगर निगम ग्रेटर के क्षेत्र में नई तकनीक का प्रयोग करेंगे. इसके तहत हाई डेफिनेशन वाले सीसीटीवी कैमरे का जाल पूरे शहर में बिठाया जाएगा.

पॉलूशन फ्री सिटी और ग्रीन जयपुर बने, इसके लिए बनाएंगे विस्तृत प्रोजेक्ट

उन्होंने कहा कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र पॉल्यूशन फ्री हो, इसके लिए ग्रीन जयपुर की कल्पना करते हुए विस्तृत प्रोजेक्ट बनाया जाएगा. जिससे हरा भरा जयपुर पूरी तरह पॉल्यूशन फ्री हो सके. कर्नावत ने कहा इसके लिए जयपुर नगर निगम बीजेपी बोर्ड जल्दी ही कुछ प्रोजेक्ट शुरू भी करेंगे.

राजनीतिक स्वार्थ के चलते जयपुर को दो भागों में बांट कर कांग्रेस ने किया अपराध

कर्नावट ने कहा कि जयपुर को दो नगर निगमों में बैठकर प्रदेश की गहलोत सरकार और कांग्रेस ने 1 तरीके से अपराध किया है क्योंकि दो नगर निगम बनाने के पीछे कांग्रेस का सियासी मकसद था लेकिन इस से जयपुर को बांट दिया गया, जो मेरी नजरों में एक अपराध ही है.

नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज में हो विकास की प्रतिस्पर्धा

पुनीत कर्नावट ने कहा कि भले ही जयपुर शहर में दो नगर निगम बन गए हो लेकिन दोनों का मकसद जयपुर शहर को विकसित और क्लीन सिटी बनाना है और इसके लिए दोनों ही नगर निगम और सके नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि मिलकर काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज के बीच विकास की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो तो ही शहर विकास की गति को और बढा पाएगा. हम चाहते हैं कि विकास की गति को बढ़ाने में बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद निर्दलीयों के साथ मिलकर काम करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.