जयपुर. नवरात्र जहां मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना का पर्व है तो वहीं युवाओं के बीच इसकी पहचान गरबा और डांडिया से भी जुड़ी हुई है. गुजरात के लोक नृत्य के रूप में जाना जाने वाला गरबा-डांडिया देशभर में अपनी धूम मचा रहा है. मां दुर्गा की उपासना के साथ-साथ जयपुराइट्स गरबा-डांडिया के रंग में रंगे नजर आ रहे है.
शहर में हर तरफ गरबा और डांडिया की धूम है. ऐसे में शिव शंकर सेवा संस्थान की ओर से बॉलीवुड डांडिया और गरबा महारास का आयोजन किया गया. डांडिया महोत्सव की यह शाम गरबा के रंग और डांडिया की खनख से सराबोर नजर आई. महोत्सव के दौरान लगभग 5 हजार से अधिक रंग-बिरंगे परिधानों में पुरुष-महिला, युवा और बच्चों के तन और मन दोनो डांडिया संगीत की मधुर धुनों पर थिरकते दिखे.
यह भी पढ़ें- मंदी के बीच मोदी के मंत्री शेखावत का बयान, दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत की है
साथ ही इस महोत्सव में एक दूसरे के साथ डांडिया नृत्य करते नजर आए. इस दौरान इसमें विदेशी कपल भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी राजस्थानी गीतों पर खूब ठुमके लगाएं. इसके साथ ही शहरवासियों को बेस्ट, कपल, बेस्ट ड्रेस सहित कई टाइटल भी दिए गए.