जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर में अब हाई सिक्योरिटी जोन भी चोरों के निशाने पर आ गए हैं. घर और दुकानों में चोरी होना आम बात है, लेकिन सचिवालय जैसी हाई सिक्योरिटी जगह पर चोरी की वारदात होना बेहद गंभीर बात है. सचिवालय में जहां मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, मुख्यसचिव से लेकर सभी विभागों के मुखियां बैठते हैं, अगर वहीं एक के बाद एक चोरी होती रहे, तो पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठना लाजमी है. देखें ये खास रिपोर्ट
पार्किंग से चोरी हो गई 4 बाइक...
राजधानी जयपुर में आये दिन चोरी की घटना सामने आती है, लेकिन अब सरकारी भवनों की पार्किंग भी चोरों की निशाने पर आ गई है. सचिवालय जैसी जगह से चोर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बता दें कि सचिवालय में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, मुख्यसचिव से लेकर सभी विभागों के अधिकारी बैठते हैं. पिछले कुछ दिनों में शासन सचिवालय से एक नहीं, दो नहीं बल्कि, चार-चार बाइक पार्किंग से चोरी हो गई. जबकि, पुलिस अब तक इन वारदातों का खुलासा नहीं कर पाई है.
पढ़ें: नगर निगम में 22 फीसदी रेवेन्यू होर्डिंग साइट के भरोसे, अब संख्या बढ़ाने पर फोकस
गंभीर विषय...
सचिवालय में हो रही बाइक चोरी की घटना के बाद कर्मचारी नेताओं में रोष है. सचिवालय अधिकारी संघ के अध्यक्ष मेघराज पवार ने कहा कि यह अपने आप में बड़ी बात है कि सचिवालय जैसी जगह से बाइक चोरी की घटना लगातार हो रही है. यह एक गंभीर मामला है, जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को गई है. अगर सचिवालय ही सुरक्षित नहीं, तो आम आदमी को तो सुरक्षा की उम्मीद करना बेकार है.
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल...
शहर में तो आये दिन बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन सचिवालय में हुई बाइक चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पार्किंग में ठेकेदार के कर्मचारी, गेट पर प्राइवेट और सरकारी सुरक्षाकर्मी मौजूद है, बावजूद इसके चोर चार बार बाइक चोरी कर ले गए. जबकि, सचिवालय में सचिवालय कर्मचारियों के साथ मुख्यमंत्री, मंत्री के स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में बाहर से लोग अपने काम को लेकर पहुंचते हैं. एक अनुमान के हिसाब से 3500 सचिवालय कर्मचारियों के स्टाफ के साथ हर दिन 2500 से 3000 विजिटर यहां आते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या दो पहिया वाहन पर आने वालों की है.