जयपुर. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी होती है, कई छोटे दुकानदार कम पढ़े लिखे या अनपढ़ होने की वजह से कोरोना से सुरक्षित नहीं है. कोरोना महामारी के डर से कई दुकानदार तो डिप्रेशन में भी है. जागरूकता के अभाव में कई दुकानदारों को तो कोरना संक्रमण से बचाव के तरीके भी मालूम नहीं है.
ऐसे में जयपुर जिला के पूर्व कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने दुकानदारों को कोरोना संकट से बचाने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सलाहकार के रूप में अहम जिम्मेदारी संभाली है. ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने पूर्व जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव को प्रशासनिक मुख्य सलाहकार के पद पर नियुक्त किया है. ताकि कोरोना महामारी के चलते दुकानदारों का मार्गदर्शन कर उन्हें इस संकट से बचाने में सहायता कर सकें.
पढ़ेंः पुलिस ने दो हजार रुपए के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष किशोर कुमार टांक ने बताया कि पूर्व जिला कलेक्टर प्रदेश भर के छोटे दुकानदारों को कोरोना संकट के चलते डिप्रेशन से उभारने और समस्याओं को सुलझाने में सहयोग करेंगे. साथ ही बताया कि कोरोना संकट के चलते दुकानदारों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसे में उनके समस्याओं का हल करने और उचित मार्गदर्शन के लिए पूर्व जिला कलेक्टर ने अहम जिम्मेदारी को स्वीकार किया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि संयम से काम ले. छोटे दुकानदार पढ़े-लिखे भी कम है, जिसके चलते दुकानदारों की समस्याएं सरकार तक नहीं पहुंच पाती है. ऐसे में जगरूप सिंह यादव की सलाह और मार्गदर्शन से दुकानदारों को डिप्रेशन में जाने से बचाया जा सकेगा और इस संकट में उनकी सहायता भी की जा सकेगी. सरकार तक दुकानदारों की समस्याओं को पहुचाकर उनकी मदद करवाने का प्रयास किया जाएगा.