जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से सीनेट की विशेष बैठक के तहत 19 दिसंबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया है. जिसमें विश्वविद्यालय अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारियों को क्रीम रंग का जोधपुरी सूट और काले जूते पहनने होंगे.
वहीं कुलपति और कुलसचिव को लाल चुनरी और विवि अधिकारियों को पचरंगी साफा पहनना होगा. वहीं विद्यार्थियों के लिए सफेद कुर्ता-पायजामा, पैंट शर्ट, धोती कुर्ता, महिलाओं के लिए सफेद साड़ी, सलवार सूट, मेहरून कलर का बॉर्डर वाला ब्लाउज, चुन्नी दुपट्टा और मैरून सैंडल पहनना होगा. प्रत्येक विद्यार्थियों को केसरिया बैज लगाना होगा साथ ही महिलाएं मैरून जैकेट पहन सकती है.
पढे़ंः महात्मा ज्योतिबा फुले की 129वीं पुण्यतिथि आज, सीएम गहलोत ने दी पुष्पांजलि
राजस्थान विश्विद्यालय में इस बार साल 2017-18 वर्ष की 5 लाख डिग्रियां वितरित की जाएगी साथ ही 250 से 300 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल वितरित किए जायेंगे. कुलपति आरके कोठारी ने कहा कि दीक्षांत समारोह की तैयारियां चल रही है. वहीं ग्रेस पास के लिए 11 दिसंबर को सीनेट की मीटिंग रखी हुई है.
वहीं इस बार यूजीसी ने सभी विश्विद्यालय को दीक्षांत समारोह में खादी की ड्रेस कोड रखने को कहा है लेकिन यह आदेश स्वैच्छिक है और इस मामले पर कुलपति ने कहा कि कुलपति कॉर्डिनेशन कमिटी की बैठक हुई थी. उसमें ऐसा कोई विषय नहीं आया लेकिन आगे ऐसा कोई निर्देश आता है तो ड्रेस कोड में भी परिवर्तन किया जाएगा.