जयपुर. राजधानी में शुक्रवार को सालों बाद भारी बारिश देखने को मिली. इस बारिश ने जयपुर शहर में तबाही मचा दी. कई इलाकों को जलमग्न कर दिया. सड़कें दरिया में तब्दील हो गई. परकोटे सहित दिल्ली रोड पर लोगों को भारी नुकसान हुआ. आपदा प्रबंधन की व्यवस्था करने में जिला प्रशासन पूरी तरह से फेल साबित हुआ.
मिट्टी में दबे वाहन देख कर हुए दंग
रविवार को जिला कलेक्टर अंतर सिंह मेहरा अपनी टीम के साथ दौरा करने को निकले. जिला कलेक्टर ने जवाहर नगर कच्ची बस्ती, दिल्ली रोड, जामडोलील और विजयपुरा जल महल का दौरा किया. इस दौरान पानी और मिट्टी में दबे वाहनों को देखकर जिला कलेक्टर नेहरा भी दंग रह गए. यहां लोग खुद ही वाहनों को मिट्टी से निकालते देखे गए. भारी बारिश से सड़कों पर काफी मात्रा में मिट्टी जमा गयी. यहां तक कि लोगों के घरों तक बहकर आयी मिट्टी जमा हो गई.
दिल्ली रोड पर कलेक्टर के काफिले को रोका
दिल्ली रोड पर विजयपुरा में पानी भराव ज्यादा होने से लोगों ने कलेक्टर के काफिले को रोक दिया. गाड़ी से नीचे उतरकर कलेक्टर ने लोगों की समस्याएं सुनी. कच्ची बस्ती में लोगों ने कलेक्टर को कह दिया कि यदि प्रशासन के पास मदद करने के लिए पैसे खत्म हो गए हैं तो हमसे ले जाओ, लेकिन हमारे बच्चों के लिए दूध और खाना भेज दो. कई जगह पर महिलाएं और बच्चे खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर है.
पढ़ें- अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बनाया तो होगी कार्रवाई: शिक्षा मंत्री
कलेक्टर मेहरा ने कई घंटों तक दिल्ली रोड पर सुंदर नगर, मीना पेट्रोल पंप के पास कलीम बस्ती, जामडोली, बगराना और विजयपुरा में पानी भराव वाले एरिया और निचले इलाकों का दौरा किया. शुक्रवार को हुई भारी बारिश के बाद अभी भी लोगों का जीवन पटरी पर नहीं लौटा है. लोगों के सामने खाने पीने की दिक्कत आ रही है. कई जगहों पर निचली बस्तियों में अभी भी पानी भरा हुआ है.
पढ़ेंः राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1,317 नए केस आए सामने
निगम अधिकारी नही दे पाए जवाब
जब कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों से सवाल पूछे तो अधिकारी भी जवाब नहीं दे पाए. कलेक्टर ने सभी विभागों और अधिकारियों की एक साथ बैठक बुलाई है. कलेक्टर ने कहा कि कुछ जगह पर जेसीबी से मिट्टी हटाने का काम लगातार चल रहा है. जिला प्रशासन के सारे संसाधन लगे हुए हैं. नगर निगम, जेडीए, जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस की टीम तबाही वाले स्थानों पर काम कर रही है.