जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिला प्रमुख पद पर निर्वाचित होने के बाद प्रदेश भाजपा मुख्यालय आईं रमा देवी चौपड़ा ने यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) सहित पार्टी के आला नेताओं का आशीर्वाद लिया. वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी उनकी जीत के जश्न को सेलिब्रेट करने के लिए एक दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर आतिशबाजी की.
इस दौरान जब रामादेवी (Rame Devi) से कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस में युवाओं को किनारे किया जा रहा है. वहींं, भाजपा की रीति-नीति से मैं प्रभावित हूं, लिहाजा मैं भाजपा में आई. रमा देवी ने भाजपा और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को भी धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने मुझे इस योग्य समझा और मैं जिला प्रमुख बनी हूं. अब मैं जयपुर के विकास में अपनी भागीदारी निभाऊंगी.
हालांकि, जब रामादेवी से पूछा गया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और वो बीजेपी से निर्वाचित जिला प्रमुख हैं, यदि विकास में बाधाएं आईं तो वे कैसे विकास करवा पाएंगी. इस पर उन्होंने कहा कि अब वो संघर्ष करके ही जयपुर के ग्रामीण इलाकों में विकास करवाएंगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करवाना और पेयजल मुहैया कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा.
रोचक रहा जयपुर जिला प्रमुखा का मुकाबला...
जयपुर जिला परिषद कार्यालय में सोमवार को जिला प्रमुख के लिए हुए चुनाव में 51 में से रमादेवी को 26 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सरोज देवी शर्मा को 25 वोट ही मिल सके. इस तरह से भाजपा की रमा देवी 1 वोट से जीत गईं. जयपुर जिला परिषद सदस्यों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला था. कांग्रेस ने 27 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा को 24 सीट पर ही जीत पाई थी.
पढ़ें : कांग्रेस में 'कलह' : रमा देवी के बाद कई और नेताओं पर कार्रवाई संभव, सोलंकी भी टारगेट पर...
इस तरह जयपुर जिला परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय माना जा रहा था, लेकिन सोमवार को हुए मुकाबले में काफी रोचक घटना क्रम हुए. सोमवार सुबह वार्ड 17 से कांग्रेस के सिंबल पर जीत कर आई रमादेवी भाजपा में शामिल हो गई और उन्होंने भाजपा की ओर से जिला प्रमुख के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. इसी तरह से कांग्रेस के बाड़ाबंदी से कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य जैकी टाटीवाल भी नदारद दिखे. इससे माना जा रहा था कि जैकी टाटीवाल भाजपा के समर्थन में वोट दे सकते हैं.