ETV Bharat / city

Jaipur Discom: बिजली चोरी-बकाया भुगतान के चलते बन्द बिजली कनेक्शनों की होगी चेकिंग,जानेंगे बिन बिजली कैसे चल रहा काम? - illegal electricity connection

जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) ने बिजली चोरी (Power Theft) करने वालों पर सख्ती शुरू कर दी है. योजना के मुताबिक अब लंबे समय से बंद पड़े बिजली कनेक्शन (Power Connection) की मौके पर जाकर चेकिंग होगी. ये वे बिजली उपभोक्ता (Consumer) है जिनके पूर्व में बिजली चोरी (Electricity Theft) या बकाया भुगतान (Unpaid Arrears) के चलते कनेक्शन काट दिए गए थे लेकिन उपभोक्ता ने उसके बाद लंबे समय तक ना तो भुगतान किया और ना बिजली कनेक्शन वापस बहाल करवाया.

Jaipur Discom
बिजली चोरी-बकाया भुगतान के चलते बन्द बिजली कनेक्शनों की होगी चेकिंग
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 11:38 AM IST

Updated : Nov 16, 2021, 12:02 PM IST

जयपुर: जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा ने इस संबंध में सभी इंजीनियर को निर्देश जारी किए हैं.जारी किए गए आदेश में जूनियर इंजीनियर और फीडर इंचार्ज (Feeder In charge) अपने क्षेत्रों में Defaulter रहे बिजली उपभोक्ताओं के यहां मौके पर पहुंचकर चेकिंग करेंगे. इस जांच के दौरान कटे हुए बिजली कनेक्शन का फोटो भी लेंगे और मौके पर की गई जांच की एंट्री रजिस्टर में भी करेंगे.

बिन बिजली सब सून या!

जांच के दौरान जूनियर इंजीनियर और फीडर इंचार्ज यह भी देखेंगे कि जब उपभोक्ता (Consumer) के यहां बिजली का कनेक्शन कट चुका है तो फिर लंबे समय तक बिना बिजली के आखिर उपभोक्ता किस प्रकार काम चला रहे हैं. यही भी जांच का विषय होगा कि कहीं उपभोक्ता ने बिजली कनेक्शन कटने के बाद भी तो अवैध तरीके से बिजली का कनेक्शन (Illegal Electricity Connection) नहीं जोड़ लिया. यदि ऐसा होगा तो तुरंत उस पर नियमों के तहत कार्रवाई होगी. हर माह की 7 तारीख को संबंधित इंजीनियर और फीडर इंचार्ज को यह रिपोर्ट डिस्कॉम और अपने अधिकारियों को भेजनी होगी जो मुख्यालय तक आएगी.

पढ़ें- स्मार्ट सिम रोकेगा अलवर में बिजली चोरी, विद्युत निगम मीटरों में लगा रहा सिम...दफ्तर से ही कर्मचारी रख सकेंगे नजर

बिजली चोरी-छीजत रोकने और राजस्व बढ़ाने की है कवायद

दरअसल इस निर्देश के पीछे जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) प्रबंधन की मंशा बिजली की छीजत (Wastage Of Electricity) और चोरी रोकने की है. पिछले दिनों इस प्रकार की शिकायतें मिल रही थी कि अधिकतर उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन कटने के बाद भी अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन ले रखा है. इससे डिस्कॉम को चूना लग रहा है. अब डिस्कॉम इंजीनियर, विजिलेंस की टीम, लीडर इंचार्ज मौके पर जाकर इस प्रकार के कनेक्शन की चेकिंग करेंगे.

सोच बिजली चोरी की समस्या से निपटना है और बकाएदारों से बकाया हासिल करना है. उम्मीद है कि सख्ती से राह निकलेगी उपभोक्ता बकाया राशि का भुगतान करेंगे और डिस्कॉम (Jaipur Discom) को राजस्व भी मिल पाएगा.

जयपुर: जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा ने इस संबंध में सभी इंजीनियर को निर्देश जारी किए हैं.जारी किए गए आदेश में जूनियर इंजीनियर और फीडर इंचार्ज (Feeder In charge) अपने क्षेत्रों में Defaulter रहे बिजली उपभोक्ताओं के यहां मौके पर पहुंचकर चेकिंग करेंगे. इस जांच के दौरान कटे हुए बिजली कनेक्शन का फोटो भी लेंगे और मौके पर की गई जांच की एंट्री रजिस्टर में भी करेंगे.

बिन बिजली सब सून या!

जांच के दौरान जूनियर इंजीनियर और फीडर इंचार्ज यह भी देखेंगे कि जब उपभोक्ता (Consumer) के यहां बिजली का कनेक्शन कट चुका है तो फिर लंबे समय तक बिना बिजली के आखिर उपभोक्ता किस प्रकार काम चला रहे हैं. यही भी जांच का विषय होगा कि कहीं उपभोक्ता ने बिजली कनेक्शन कटने के बाद भी तो अवैध तरीके से बिजली का कनेक्शन (Illegal Electricity Connection) नहीं जोड़ लिया. यदि ऐसा होगा तो तुरंत उस पर नियमों के तहत कार्रवाई होगी. हर माह की 7 तारीख को संबंधित इंजीनियर और फीडर इंचार्ज को यह रिपोर्ट डिस्कॉम और अपने अधिकारियों को भेजनी होगी जो मुख्यालय तक आएगी.

पढ़ें- स्मार्ट सिम रोकेगा अलवर में बिजली चोरी, विद्युत निगम मीटरों में लगा रहा सिम...दफ्तर से ही कर्मचारी रख सकेंगे नजर

बिजली चोरी-छीजत रोकने और राजस्व बढ़ाने की है कवायद

दरअसल इस निर्देश के पीछे जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) प्रबंधन की मंशा बिजली की छीजत (Wastage Of Electricity) और चोरी रोकने की है. पिछले दिनों इस प्रकार की शिकायतें मिल रही थी कि अधिकतर उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन कटने के बाद भी अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन ले रखा है. इससे डिस्कॉम को चूना लग रहा है. अब डिस्कॉम इंजीनियर, विजिलेंस की टीम, लीडर इंचार्ज मौके पर जाकर इस प्रकार के कनेक्शन की चेकिंग करेंगे.

सोच बिजली चोरी की समस्या से निपटना है और बकाएदारों से बकाया हासिल करना है. उम्मीद है कि सख्ती से राह निकलेगी उपभोक्ता बकाया राशि का भुगतान करेंगे और डिस्कॉम (Jaipur Discom) को राजस्व भी मिल पाएगा.

Last Updated : Nov 16, 2021, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.