जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण विभिन्न जोनों में विकास कार्य करवाए जाएंगे. इन कार्यों में प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति के बाद टेंडर जारी कर दिए गए हैं. जयपुर शहर के विभिन्न जोन में 1355 लाख रुपए से विकास कार्य करवाए जाएंगे.
पढे़ंः जयपुर: वाहन चोरी के मामले में 4 बदमाश गिरफ्तार
सेंट्रल स्पाइन सी ब्लॉक के सामने महल रोड के पास 100 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा. जिसमें 87.93 लाख रुपए खर्च होंगे. वहीं महल योजना ब्लॉक ए विस्तार एवं ई ब्लॉक में सड़क निर्माण पर 35.30 लाख रुपए, ग्राम भटेसरी से ग्राम बुरथल तक लिंक सड़क निर्माण पर 97.31 लाख रुपए, निलय कुंज योजना फेस-टू में 110.07 लाख रुपए से विकास कार्य करवाए जाएंगे.
वहीं, कालवाड रोड से हाथोज करधनी विस्तार के संपर्क सड़क का नवीनीकरण कार्य 276.27 लाख रुपए, जोन 12 (ए) क्षेत्र में मुख्य सड़कों का नवीनीकरण और मरम्मत कार्य के लिए 198.67 लाख रुपए, कालवाड रोड से निवारू रोड प्रस्तावित सेक्टर सड़कों के निर्माण कार्य के लिए 198.29 लाख रुपए, चकरोजदा स्कूल से जालसू रोड तक सड़क नवीनीकरण कार्य के लिए 40.41 लाख रुपए, चौमूं क्षेत्र में अनंतपुरा से मोरीजा तक सड़क नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य के लिए 151.63 लाख रुपए और ग्राम आकेड़ा चौड़ एवं महेशपुरा में स्थित जयपुर विकास प्राधिकरण की योजना एग्रो वेयर हाउसिंग के लिए 435.58 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए जाएंगे.
जेडीसी गौरव गोयल के अनुसार नगरीय विकास मंत्री की संकल्पना को साकार करते हुए जेडीए द्वारा प्राधिकरण के विभिन्न जोनों में ये विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. इस संबंध में प्रशासन वित्तीय स्वीकृति के बाद अधिकतर के टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं. और कुछ के टेंडर जारी किए जा रहे हैं.