जयपुर. देश और प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन के बीच जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए कानोता बांध-नायला रोड पर कुमावतों की ढाणी के सामने से करीब 20 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है. इस भूमि पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर अवैध फॉर्म हाउस बना रखे थे. जिसपर प्राधिकरण की टीम ने जानकारी मिलते ही जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटाया.
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तक रघुवीर सैनी ने बताया कि, जोन 13 में कानोता बांध -नालला रोड पर कुमावतों की ढाणी के सामने करीब 20 बीघा सरकारी भूमि खाली पड़ी हुई है. जिसपर लॉकडाउन के दौरान तारबंदी, बोरिंग और कोटड़ीनुमा कमरों के नवीन निर्माणों कर फार्म हाउस की तर्ज पर कब्जा करने के संबंध में शिकायत मिली. जिस पर जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई कर नवीन निर्माणों को ध्वस्त कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया.
इसके अलावा जयपुर के जोन 11 में सिद्धार्थ नगर, गिरधार मार्ग और मालवीय नगर में भूखंड संख्या 72 के सामने सड़क सीमा में दीवार बनाकर भूमाफियाओं ने अतिक्रमण कर लिया था. जिसे जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को जेसीबी से ध्वस्त कर रोड सीमा को अतिक्रमण से मुक्त कराया.
पढ़ेंः कोरोना संकट के दौरान भारत निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका पर वेबीनार, राज्यपाल ने किया संबोधित
बता दें कि, जिले में अतिक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन में भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में इन लोगों पर काबू पाने के लिए जेडीए टीम इन दिनों ज्यादा अलर्ट और एक्शन में है.