ETV Bharat / city

जयपुर विकास प्राधिकरण ने 2 करोड़ में बेचे 3 भूखंड, ई-निलामी के प्रति लोगों में उत्साह

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 6:34 PM IST

जेडीए प्राइम लोकेशन विद्याधर नगर, लालकोठी, राजापार्क योजना, चित्रकूट, सलीगरामपुरा, हाथोज करधनी, और रिंग रोड के विकसित क्षेत्र में भूखंड ई-नीलामी से विक्रय किए जा रहे हैं. बता दें कि जेडीए ने एक ही दिन में ई-नीलामी में 3 भूखंडों को दो करोड़ रुपये में विक्रय किया है.

jaipur news, hindi news, rajasthan news
ई-निलामी में 2 करोड़ में बेचे 3 भूखंड

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण की प्रॉपर्टी पर लोग विश्वास जताते हुए बढ़-चढ़कर भूखंडों की ई-नीलामी में भाग ले रहे हैं. जेडीए ने एक ही दिन में ई-नीलामी में 3 भूखंडों को दो करोड़ रुपये में विक्रय किया है.

ई-निलामी में 2 करोड़ में बेचे 3 भूखंड

जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत के अनुसार चित्रकूट में 252 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए अधिकतम बोली 55 हजार 50 रुपये प्रति वर्ग मीटर प्राप्त हुई. जिससे जेडीए को लगभग 1 करोड़ 39 लाख रुपए की आय हुई. उन्होंने बताया कि खुसर विस्तार में 162 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए अधिकतम बोली 25 हजार 50 रुपये प्राप्त हुई. जिससे जेडीए को लगभग 41 लाख रुपए और हाथोज करधनी विस्तार में 112.50 वर्गमीटर के भूखंड के लिए अधिकतम बोली 18 हजार 50 रुपये प्रति वर्ग मीटर प्राप्त हुई, जिससे जेडीए को लगभग 20 लाख रुपये की आय हुई है.

यह भी पढ़ें. बिजली-पानी के बिल माफी को लेकर 25 जून को भाजपा का बड़ा आंदोलन, मंडल और वार्ड स्तर पर प्रदर्शन

जेडीसी ने बताया कि जेडीए प्राइम लोकेशन विद्याधर नगर, लालकोठी, राजापार्क योजना, चित्रकूट, सलीगरामपुरा, हाथोज करधनी और रिंग रोड के विकसित क्षेत्र में भूखंड ई-नीलामी से विक्रय किए जा रहे हैं, इसलिए जेडीए की ई-नीलामी में भूखंड खरीदने का सुनहरा मौका है. नीलामी कार्यक्रम के तहत रखी गई परिसंपत्तियों की सभी तरह की जानकारी और लोकेशन मैप की विस्तृत जानकारी जेडीए वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. उसके बाद आमजन और इच्छुक खरीददार परिसंपत्ति से संबधित जानकारी वेबसाइट से लेकर ऑनलाइन नीलामी में भाग ले सकते हैं.

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण की प्रॉपर्टी पर लोग विश्वास जताते हुए बढ़-चढ़कर भूखंडों की ई-नीलामी में भाग ले रहे हैं. जेडीए ने एक ही दिन में ई-नीलामी में 3 भूखंडों को दो करोड़ रुपये में विक्रय किया है.

ई-निलामी में 2 करोड़ में बेचे 3 भूखंड

जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत के अनुसार चित्रकूट में 252 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए अधिकतम बोली 55 हजार 50 रुपये प्रति वर्ग मीटर प्राप्त हुई. जिससे जेडीए को लगभग 1 करोड़ 39 लाख रुपए की आय हुई. उन्होंने बताया कि खुसर विस्तार में 162 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए अधिकतम बोली 25 हजार 50 रुपये प्राप्त हुई. जिससे जेडीए को लगभग 41 लाख रुपए और हाथोज करधनी विस्तार में 112.50 वर्गमीटर के भूखंड के लिए अधिकतम बोली 18 हजार 50 रुपये प्रति वर्ग मीटर प्राप्त हुई, जिससे जेडीए को लगभग 20 लाख रुपये की आय हुई है.

यह भी पढ़ें. बिजली-पानी के बिल माफी को लेकर 25 जून को भाजपा का बड़ा आंदोलन, मंडल और वार्ड स्तर पर प्रदर्शन

जेडीसी ने बताया कि जेडीए प्राइम लोकेशन विद्याधर नगर, लालकोठी, राजापार्क योजना, चित्रकूट, सलीगरामपुरा, हाथोज करधनी और रिंग रोड के विकसित क्षेत्र में भूखंड ई-नीलामी से विक्रय किए जा रहे हैं, इसलिए जेडीए की ई-नीलामी में भूखंड खरीदने का सुनहरा मौका है. नीलामी कार्यक्रम के तहत रखी गई परिसंपत्तियों की सभी तरह की जानकारी और लोकेशन मैप की विस्तृत जानकारी जेडीए वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. उसके बाद आमजन और इच्छुक खरीददार परिसंपत्ति से संबधित जानकारी वेबसाइट से लेकर ऑनलाइन नीलामी में भाग ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.