जयपुर. भाजपा मुख्यालय पर शानिवार को दीपक जलाए कर दीपोत्सव मनाया गया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने लोगों के घरों में उजाला लाने का काम किया है. उज्जवला योजना के तहत घर- घर में उजाला पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा गरीब के घर दीपक जलाकर और सेना के बीच दीपावली का उत्सव मना कर जवानों का हौसला बढ़ाते हैं. पिछली बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दिवाली बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के साथ मनाई थी और संदेश देने की कोशिश की थी कि पूरा देश उनके साथ है.
पढ़ें- जयपुर में 3 दिन में 4 डिग्री गिरा पारा, सीकर में सबसे कम 13 डिग्री रहा तापमान
वहीं पूनिया ने कहा कि 2022 में जब देश आजादी की 75 वर्षगांठ मनाएगा. उस वक्त दीपावली का देश भर में अलग होगी, क्योंकि केंद्र सरकार ने हमेशा से लोगों की खुशियां बांटने का काम किया है. इस कार्यक्रम में पूनिया के अलावा भाजपा के कई बड़े नेता भी शामिल हुए. जिसमें राजसमंद सांसद दीया कुमारी और जयपुर सांसद रामचरण बोहरा सहित कई बड़े नेता इस दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए.