जयपुर. डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश शुक्रवार को बनीपार्क स्थित आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे. वहां से अपने गृह राज्य जा रही प्रवासी महिला मजदूरों को सेनेटरी नैपकिन बांटकर माहवारी स्वच्छता सप्ताह की शुरुआत की. इस दौरान महिलाओं और उनके बच्चों को मास्क भी वितरित किए गए.
डीसीपी राहुल प्रकाश ने कहा कि पिछले साल मई में मदर्स डे पर अजमेरी गेट से पिंक चौराहों की शुरुआत की गई थी. मदर्स डे पर ही सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की भी शुरुआत की गयी थी. राहुल प्रकाश ने कहा कि, उसका उद्देश्य यही था कि महिलाएं खासकर निचले तबके की जो महिलाएं हैं उनमें माहवारी के समय होने वाली समस्याओं को लेकर जागरूकता फैलाई जाए और उन महिला तक सेनेटरी पैड आसानी से पहुंच सके. राहुल प्रकाश ने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर भी महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटे गए थे.
ये पढ़ें: गार्बेज फ्री सिटी की सूची में राजस्थान का एक भी शहर नहीं
वहीं डीसीपी राहुल प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार से पूरे एक सप्ताह तक माहवारी स्वच्छता सप्ताह मनाया जाएगा. इस दौरान जयपुर के ऐसे इलाके जहां निचले तबके की महिलाएं रहती है और जो सेनेटरी पैड खरीद नहीं सकती हैं, उन महिलाओं तक यह पैड पहुंचाए जाएंगे. साथ ही माहवारी को लेकर महिलाओं को जागरूक भी किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सरकारी पीएचसी और सीएचसी पर भी यह सेनेटरी पैड मुफ्त में दी जाती है, लेकिन जागरूकता के अभाव में महिलाएं वहां तक नही पहुंच पा रही है. राहुल प्रकाश ने कहा कि माहवारी के समय होने वाली बीमारी अन्य बीमारियों की तरह ही है। हम लोग इस समस्या पर खुलकर बात नहीं करते इसलिए महिलाओं को चाहिए कि वह माहवारी को लेकर खुलकर बात करें.
ये पढ़ें: महाघोटाला: फर्जी BPL कार्ड बनाकर 4 साल से राशन डीलर उठा रहा गेहूं, शिकायत करना भी पड़ रहा भारी
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पानी उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता
डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने कहा कि गर्मी लगातार बढ़ रही है और इस गर्मी के मौसम में ट्रैफिक पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि हर पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को छाया और पानी उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि कुछ भामाशाह और जनसहभागिता से ट्रैफिक पाइंटों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कुर्सियां भी उपलब्ध कराई गई है. लेकिन फिलहाल हमारी पहली प्राथमिकता ट्रैफिक पॉइंट पर पुलिसकर्मियों तक पानी पहुंचाना है.