जयपुर. डेयरी प्रशासन इन दिनों ऑनलाइन कारोबार में अपने हाथ आजमाने में लगा हुआ है. शुक्रवार से जयपुर डेयरी प्रशासन ने अपने प्रोडक्ट की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है. डेयरी प्रशासन ने स्टोर्स और बूथ ऑपरेटर्स को ऑनलाइन कारोबार के बारे में जानकारी देनी शुरू कर दी है. ऐसे में उपभोक्ता अब घर बैठे डेयरी प्रोडक्ट्स आर्डर कर सकेंगे.
डेयरी के एमडी अशोक गुप्ता ने बताया कि डेयरी वेबसाइट पर ऑनलाइन डेयरी प्रोडक्ट की बिक्री शुरू कर दी गई है. आमजन घर बैठे आसानी अपने मनपसंद डेयरी प्रोडक्ट्स को खरीद सकेंगे. इसका सर्वाधिक फायदा लोगों को शादी समारोह और सामाजिक कार्यक्रमों में मिलेगा. उस दौरान लोगों को भागदौड़ से राहत मिलेगी. वहीं, डेयरी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस सम्बंध में लंबे समय से तैयारियां चल रहीं थीं. ऐसे में अब आमजन को घर बैठे डेयरी प्रोडक्ट्स मिल सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः जयपुर में हर वार्ड के लिए अगल वादा पत्र जारी करेगी कांग्रेस : खाचरियावास
बता दें कि उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए जयपुर डेयरी की वेबसाइट पर मांगी गईं जानकारियां डालनी होंगी. उसके बाद डेयरी आर्डर किए गए प्रोडक्ट को नजदीकी सरस आउटलेट पर भेज देगी. इसके बाद वहां से माल ग्राहक तक भेजा जाएगा. लेकिन इसके लिए कम से कम उपभोक्ता को एक हजार का ऑर्डर करना भी अनिवार्य होगा. 10 प्रतिशत राशि एडवांस भी देनी होगी और उसके बाद बाकी की राशि ग्राहक कैश भी दे सकता है.