जयपुर. दीपावली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति और विद्युत से जुड़ी शिकायतों का तुरंत निस्तारण होगा. बता दें कि शहर डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार जयपुर शहर में 7 कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं.
वहीं आपातकालीन परिस्थितियों में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने की शिकायत हेतु टेलीफोन नंबर 2203000 टोल फ्री नंबर 18001806507 जारी किए हैं. जयपुर डिस्कॉम ने अपने सभी तकनीकी और फील्ड से जुड़े कर्मचारियों को दीपोत्सव पर्व के फील्ड में रहकर काम करने के निर्देश दिए हैं. मतलब इस दीपावली पर्व के दौरान बिजली से जुड़ा तकनीकी कर्मचारी फील्ड में ही रहेंगे और लगातार अपने क्षेत्र में रहकर बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान करेंगे.
पढ़ेंः जयपुर में बताया गया कि आखिर आप कैसे अपने घर से निकलने वाले 'वेस्ट' का उपयोग कर सकते हैं
जयपुर शहर डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार भाई दूज पर्व सभी तकनीकी कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे और दीपोत्सव पर्व के दौरान सुबह और रात की शिफ्ट में कर्मचारी तैनात रहेंगे.