जयपुर. राजस्थान की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का कांग्रेस भरपूर इस्तेमाल करने की तैयारी में है. इसके लिए कांग्रेस ने अपने आईटी सेल को मजबूती देना शुरू कर दिया है. लगातार आईटी सेल की बैठकों में चुनावी रणनीति बनाने के बाद कांग्रेस ने उपचुनाव वाले 4 जिलों भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद और चूरू जिले में पांच पांच सदस्यों वाली आईटी सेल की तैनाती कर दी है. यह टीमें जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, वहां पर 21-21 सदस्यों वाली आईटी सेल का गठन करेगी, जो चुनाव संपन्न होने तक round-the-clock सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ-साथ कांग्रेस की रीति नीतियां, सिद्धांत और विचारधारा का प्रचार करेंगे.
पढ़ें: विपक्ष को मिलेगा करारा जवाब, राजस्थान कांग्रेस ने बनाई ये 'खास' रणनीति
प्रदेश कांग्रेस ने उपचुनाव के मद्देनजर प्रदेश स्तर पर पांच सदस्य वाली आईटी सेल का भी गठन कर दिया है, जो उपचुनाव वाले 4 जिलों और 4 विधानसभा क्षेत्रों में काम कर रही आईटी सेल टीमों के बीच समन्वय का काम करने के साथ ही कामकाज की मॉनिटरिंग भी करते नजर आएंगे. वहीं, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ लगातार सोशल मीडिया पर चलने वाले कैंपेन को लेकर भी मंथन करेंगे. वहीं, उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों सहाड़ा, वल्लभनगर, सुजानगढ़ और राजसमंद के लिए सरकार की ओर से बजट में क्या-क्या घोषणा की गई है. पूर्व में सरकार की ओर से कौन-कौन से जनता से जुड़े काम और विकास के काम कराएं. इसकी जानकारी भी प्रतिदिन कांग्रेस आईटी सेल सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर पर शेयर करेगी. कांग्रेस का आईटी सेल इन दिनों और चुनाव वाले क्षेत्रों में मतदाता का डाटा एकत्रित करने में भी जुड़ा है. वहां के संबंधित मतदाताओं सोशल मीडिया के जरिए पहुंच बनाने की तैयारी भी चल रही है.