जयपुर. राजधानी के शिवदासपुरा थाना इलाके में 20 नवंबर को वीआईटी कॉलेज में एम्स नर्सिंग ऑफिसर की प्रतियोगी परीक्षा देने आए युवक ने परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं देने से आहत होकर ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या (Competitive Student Suicide Case Of Jaipur) कर ली.
युवक के आत्महत्या करने के डेढ़ महीने बाद मृतक के भाई ने शिवदासपुरा थाने में वीआईटी कॉलेज के केंद्र अधीक्षक और कॉलेज प्रशासन सहित गार्ड के खिलाफ मृतक को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज (Case of Abetment to Suicide on Center Superintendent) करवाया है.
इस पूरे प्रकरण को लेकर मृतक के भाई डॉक्टर सांवरमल ने पुलिस में शिकायत दी है कि 20 नवंबर को मृतक मुकेश कुमार बराला वीआईटी कॉलेज में एम्स नर्सिंग ऑफिसर की प्रतियोगी परीक्षा देने आया था. इस दौरान तमाम दस्तावेज पूरे होने के बावजूद भी मुकेश को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई और साथ ही कॉलेज प्रशासन द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया.
इस पर मुकेश ने फोन कर अपने परिवार के सदस्यों को यह बताया कि केंद्र अधीक्षक सौरव बंसल, गेट पर मौजूद गार्ड व कॉलेज के अन्य स्टाफ ने उसके साथ बदतमीजी की है और उसे परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.
मुकेश कॉलेज के गेट के बाहर ही खड़ा होकर लगातार केंद्र अधीक्षक व कॉलेज स्टाफ से विनती करता रहा लेकिन किसी ने भी उसकी बात नहीं सुनी और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. जिससे आहत होकर मुकेश ने परीक्षा केंद्र के सामने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद से मृतक का मोबाइल फोन भी गायब है. ऐसे में मृतक के परिवार के सदस्यों ने वीआईटी कॉलेज के केंद्र अधीक्षक सौरव बंसल व अन्य स्टाफ और गार्ड के खिलाफ मुकेश को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.