जयपुर. राजधानी जयपुर में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने के मामले लगातार उजागर होते जा रहे हैं और कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नकेल कसी जा रही है. राजधानी जयपुर में एक बार फिर कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने एक फार्म हाउस पर चल रहे सट्टे के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए करोड़ों रुपए का सट्टा खिला रहे पश्चिम बंगाल के 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, एलईडी, लैपटॉप व अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने विश्वकर्मा थाना इलाके में अखेपुरा के पास एक शेयर मार्केट व्यवसायी राजेश अग्रवाल के फार्म हाउस में दबिश देकर आईपीएल के चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे मैच पर करोड़ों रुपए का सट्टा खिलाते हुए 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया.
पढ़ें- नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई, तीन ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से 58 मोबाइल फोन, 3 एलईडी, 4 लैपटॉप, वाईफाई राउटर, केलकुलेटर, 74 हजार रुपए नगद, करोड़ों रुपए के हिसाब किताब की 8 डायरियां व अन्य उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फिरोज अंसारी, सुजल कुमार, प्रमोद, रमेश पारीक, मोहित और मुकेश मालपानी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, जो दुबई की डायमंड एक्सचेंज वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे.
आरोपियों के पास से बड़ी तादाद में फर्जी आई कार्ड बरामद...
कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए जब 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया और उनके सामान की तलाशी ली तो बड़ी तादाद में विभिन्न फर्जी आई कार्ड बरामद किए गए. आरोपियों के पास से प्रेस, एंटी करप्शन और कोलकाता पुलिस के फर्जी आई कार्ड बरामद किए गए हैं. आरोपियों द्वारा उक्त कार्ड का प्रयोग नाकाबंदी के दौरान पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए किया जाता. हालांकि यह फर्जी आईकार्ड कहां से बनवाए गए हैं, इसके बारे में पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.