ETV Bharat / city

राजस्व अधिकारियों के वर्तमान कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल...जयपुर कलेक्टर ने जारी किए आदेश - जयपुर न्यूज

जयपुर कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने राजस्व अधिकारियों के वर्तमान अधिकारों में में बदलाव करते हुए उनके लिए नए क्षेत्राधिकार निर्धारित किए हैं. कलेक्टर के अनुसार जिन अधिकारियों के भू अभिलेख वृत्त में परिवर्तन हुआ है, उससे संबंधित न्यायालयों को विचाराधीन प्रकरणों को आपस में स्थानांतरित करने निर्देश भी दे दिए गए हैं.

जयपुर न्यूज, jaipur news
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 11:10 PM IST

जयपुर. जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जगरूप सिंह यादव ने राजस्व न्यायालयों में वादों की सुनवाई के लिए राजस्व अधिकारियों के वर्तमान अधिकारों में बदलाव करते हुए उनके लिए नए क्षेत्राधिकार निर्धारित किए हैं. यादव ने बताया कि जिले के 28 से अधिक राजस्व अधिकारी नए भू अभिलेख के अनुसार अपने बदले हुए क्षेत्र अधिकार के तहत नए प्रकरणों को स्वीकार करेंगे. यह आदेश प्रश्न की तिथि से तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो गया है.

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों के नए क्षेत्राधिकार किए निर्धारित

जिला कलेक्टर ने कहा है कि जिन अधिकारियों के भू अभिलेख वृत्त में परिवर्तन हुआ है. उससे संबंधित न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों को आपस में स्थानांतरित करने निर्देश भी दे दिए हैं. शेष न्यायालय पूर्व की तरह कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि नामांतरण की अपील 136 एलआर एक्ट के प्रार्थना पत्रों की सुनवाई और निस्तारण संबंधित उपखंड अधिकारी द्वारा ही किया जाएगा. ऐसे ही राजस्व वाद जो काश्तकारी अधिनियम 1995 की धारा 235 के तहत जिला कलेक्टर के निर्णय अनुसार अन्य न्यायालयों को सुनवाई के लिए स्थापित किए गए हैं वह यथावत सुने जाएंगे.


इनमें किए गए फेर-बदल
आदेश के अनुसार उपखंड अधिकारी जयपुर प्रथम के लिए भू अभिलेख वृत जयपुर पश्चिम, बस्सी सीतारामपुरा और झोटवाड़ा तहसील जयपुर का नया क्षेत्र निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी सांगानेर जयपुर के लिए भू अभिलेख वृत सांगानेर, शिकारपुरा, वाटिका और मुहाना ( तहसील सांगानेर), उपखंड अधिकारी आमेर के लिए भू अभिलेख वृत आमेर और वगवाड़ा (तहसील आमेर), उपखंड अधिकारी शहर दक्षिण के लिए भू अभिलेख वृत भांकरोटा और गौनेर (तहसील सांगानेर), हरमाड़ा और जाहोता (तहसील आमेर), उपखंड अधिकारी शहर उत्तर के लिए भू अभिलेख वृत मुंडियारामसर और जयपुर पूर्व (तहसील जयपुर), निगम प्रशासन उपखंड अधिकारी बस्सी के लिए भू अभिलेख वृत कानोता, बस्सी, जटवाड़ा और टहटड़ा, उपखंड अधिकारी चाकसू के लिए भू अभिलेख छादेला कला, निमोडीया, काठवाला, शिवदासपुरा, तितरिया टूटोली, कादेड़ा तामड़िया, कोथून और चाकसू तथा रूपाहेडी कला, कोटखावदा गरुड़वासी, ठीकरिया गुजरान और देहलाला (तहसील कोटखावदा).

पढ़ें- सीकर लाठीचार्ज मामला: अब महिलाएं बैठी क्रमिक अनशन पर, महापड़ाव 5वें दिन भी जारी

उपखंड अधिकारी शाहपुरा के लिए शाहपुरा, रामपुरा कांट, खोरलाडखानी (तहसील शाहपुरा), उपखंड अधिकारी विराटनगर के लिए विराटनगर, बीलवाड़ी, पालड़ी, मेड आतेला और भाबरू (तहसील विराट नगर), उपखंड अधिकारी फागी के लिए फागी रेनवाल, निमेड़ा, डाबीच और चित्तौड़ा (तहसील फागी) तथा उपखंड अधिकारी दूदू के लिए मरवा, साली, पड़ासोली, गेजी, दूदू, हरसोली और रहलाना ( तहसील दूदू) का क्षेत्राधिकार निर्धारित किया गया है.

इसी प्रकार उपखंड अधिकारी सांभर के लिए नारायणा, हबसपुरा, सांभर लेक, काजीपुरा, फुलेरा, हिरनौदा, जोबनेर कालख, आसलपुर, सिनोदिया ( तहसील फुलेरा ), उपखंड अधिकारी जमवारामगढ़ के लिए नायला, बुज, खवारानीजी और जमावारामगढ़ (तहसील जमावारामगढ़), उपखंड अधिकारी चोमू के लिए चोमू, कालाडेर, मोरीजा सामोद और तहसील चोमू, उपखंड अधिकारी कोटपूतली के लिए बनेठी, पनियाला, सरुण्ड, नारहेटा, सांगटेड़ा (तहसील कोटपूतली).

पढ़े: सर्जिकल स्ट्राइक पर एक बार फिर थरूर ने खड़े किए सवाल, कहा- सबूत ना हमारे पास है और ना ही सरकार के पास
सहायक कलेक्टर जयपुर शहर प्रथम के लिए कालवाड, पांचवा ( तहसील जयपुर), सहायक कलेक्टर जयपुर शहर द्वितीय के लिए बगरू, लुनियावास, ठिकरिया और कलवाड़ा ( तहसील सांगानेर), सहायक कलेक्टर आमेर के लिए खोराबिसल, रोजदा, राधाकिशनपुरा जयसिंह पुरा, जालसू (तहसील आमेर). सहायक कलेक्टर बस्सी के लिए तुंगा, बासखोह, लालगढ़, सांभरिया, फाल्यवास, देवगांव और दूधली( तहसील बस्सी ), सहायक कलेक्टर फागी के लिए लदाना, हरसूलिया मेदवास, मंडावरी चौरू, मंडोर, चांदमा कला, माधोराजपुरा( तहसील फागी), सहायक कलेक्टर सांभर लेक के लिए रेनवाल, बागावास, मुंडियागढ़, करणसर, हिंगोनिया भेसलाना और भोजपूरा कला (तहसील किशनगढ़ रेनवाल), सहायक कलेक्टर के लिए चोमू के लिए गोविंदगढ़ किशनपुरा, सिंगोद खुर्द, हस्तेड़ा (तहसील चोमू).

पढ़ें- बाड़मेर : 6 हजार बच्चों ने बनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति, निकाली गांधी संदेश यात्रा
सहायक कलेक्टर कोटपुतली के लिए कोटपुतली, गोवर्धनपुरा दंतिल, प्रागपुरा, टसकोला, खेलना, मंडा और पावटा (तहसील कोटपूतली), सहायक कलेक्टर फास्ट ट्रैक आमेर के लिए चंदवाजी, मानपुरा माचेड़ी, बिलोची और अचरोल (तहसील आमेर), सहायक कलेक्टर फास्ट ट्रैक शाहपुरा के लिए अमरसर, खोरी, धानोता, राडावास और मनोहरपुरा (तहसील शाहपुरा), सहायक कलेक्टर फास्ट ट्रैक जमवारामगढ़ के लिए गठवाड़ी, ताला, रायसर, भवानी, आंधी भानपुर कला, नीमला, (तहसील जमवारामगढ़ ), सहायक कलेक्टर फास्ट ट्रैक चोमू के लिए खेजरोली, नागलभरदा और उदयपुरिया (तहसील चोमू ) तथा सहायक कलेक्टर फास्ट ट्रैक दूदू के लिए गंगातीकलां, महला, सेवा, मौजमाबाद, धमाणा, बोराज, मोखमपुरा, गिदानी (तहसील मोजमाबाद) का नया क्षेत्र निर्धारित किया गया है.

जयपुर. जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जगरूप सिंह यादव ने राजस्व न्यायालयों में वादों की सुनवाई के लिए राजस्व अधिकारियों के वर्तमान अधिकारों में बदलाव करते हुए उनके लिए नए क्षेत्राधिकार निर्धारित किए हैं. यादव ने बताया कि जिले के 28 से अधिक राजस्व अधिकारी नए भू अभिलेख के अनुसार अपने बदले हुए क्षेत्र अधिकार के तहत नए प्रकरणों को स्वीकार करेंगे. यह आदेश प्रश्न की तिथि से तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो गया है.

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों के नए क्षेत्राधिकार किए निर्धारित

जिला कलेक्टर ने कहा है कि जिन अधिकारियों के भू अभिलेख वृत्त में परिवर्तन हुआ है. उससे संबंधित न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों को आपस में स्थानांतरित करने निर्देश भी दे दिए हैं. शेष न्यायालय पूर्व की तरह कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि नामांतरण की अपील 136 एलआर एक्ट के प्रार्थना पत्रों की सुनवाई और निस्तारण संबंधित उपखंड अधिकारी द्वारा ही किया जाएगा. ऐसे ही राजस्व वाद जो काश्तकारी अधिनियम 1995 की धारा 235 के तहत जिला कलेक्टर के निर्णय अनुसार अन्य न्यायालयों को सुनवाई के लिए स्थापित किए गए हैं वह यथावत सुने जाएंगे.


इनमें किए गए फेर-बदल
आदेश के अनुसार उपखंड अधिकारी जयपुर प्रथम के लिए भू अभिलेख वृत जयपुर पश्चिम, बस्सी सीतारामपुरा और झोटवाड़ा तहसील जयपुर का नया क्षेत्र निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी सांगानेर जयपुर के लिए भू अभिलेख वृत सांगानेर, शिकारपुरा, वाटिका और मुहाना ( तहसील सांगानेर), उपखंड अधिकारी आमेर के लिए भू अभिलेख वृत आमेर और वगवाड़ा (तहसील आमेर), उपखंड अधिकारी शहर दक्षिण के लिए भू अभिलेख वृत भांकरोटा और गौनेर (तहसील सांगानेर), हरमाड़ा और जाहोता (तहसील आमेर), उपखंड अधिकारी शहर उत्तर के लिए भू अभिलेख वृत मुंडियारामसर और जयपुर पूर्व (तहसील जयपुर), निगम प्रशासन उपखंड अधिकारी बस्सी के लिए भू अभिलेख वृत कानोता, बस्सी, जटवाड़ा और टहटड़ा, उपखंड अधिकारी चाकसू के लिए भू अभिलेख छादेला कला, निमोडीया, काठवाला, शिवदासपुरा, तितरिया टूटोली, कादेड़ा तामड़िया, कोथून और चाकसू तथा रूपाहेडी कला, कोटखावदा गरुड़वासी, ठीकरिया गुजरान और देहलाला (तहसील कोटखावदा).

पढ़ें- सीकर लाठीचार्ज मामला: अब महिलाएं बैठी क्रमिक अनशन पर, महापड़ाव 5वें दिन भी जारी

उपखंड अधिकारी शाहपुरा के लिए शाहपुरा, रामपुरा कांट, खोरलाडखानी (तहसील शाहपुरा), उपखंड अधिकारी विराटनगर के लिए विराटनगर, बीलवाड़ी, पालड़ी, मेड आतेला और भाबरू (तहसील विराट नगर), उपखंड अधिकारी फागी के लिए फागी रेनवाल, निमेड़ा, डाबीच और चित्तौड़ा (तहसील फागी) तथा उपखंड अधिकारी दूदू के लिए मरवा, साली, पड़ासोली, गेजी, दूदू, हरसोली और रहलाना ( तहसील दूदू) का क्षेत्राधिकार निर्धारित किया गया है.

इसी प्रकार उपखंड अधिकारी सांभर के लिए नारायणा, हबसपुरा, सांभर लेक, काजीपुरा, फुलेरा, हिरनौदा, जोबनेर कालख, आसलपुर, सिनोदिया ( तहसील फुलेरा ), उपखंड अधिकारी जमवारामगढ़ के लिए नायला, बुज, खवारानीजी और जमावारामगढ़ (तहसील जमावारामगढ़), उपखंड अधिकारी चोमू के लिए चोमू, कालाडेर, मोरीजा सामोद और तहसील चोमू, उपखंड अधिकारी कोटपूतली के लिए बनेठी, पनियाला, सरुण्ड, नारहेटा, सांगटेड़ा (तहसील कोटपूतली).

पढ़े: सर्जिकल स्ट्राइक पर एक बार फिर थरूर ने खड़े किए सवाल, कहा- सबूत ना हमारे पास है और ना ही सरकार के पास
सहायक कलेक्टर जयपुर शहर प्रथम के लिए कालवाड, पांचवा ( तहसील जयपुर), सहायक कलेक्टर जयपुर शहर द्वितीय के लिए बगरू, लुनियावास, ठिकरिया और कलवाड़ा ( तहसील सांगानेर), सहायक कलेक्टर आमेर के लिए खोराबिसल, रोजदा, राधाकिशनपुरा जयसिंह पुरा, जालसू (तहसील आमेर). सहायक कलेक्टर बस्सी के लिए तुंगा, बासखोह, लालगढ़, सांभरिया, फाल्यवास, देवगांव और दूधली( तहसील बस्सी ), सहायक कलेक्टर फागी के लिए लदाना, हरसूलिया मेदवास, मंडावरी चौरू, मंडोर, चांदमा कला, माधोराजपुरा( तहसील फागी), सहायक कलेक्टर सांभर लेक के लिए रेनवाल, बागावास, मुंडियागढ़, करणसर, हिंगोनिया भेसलाना और भोजपूरा कला (तहसील किशनगढ़ रेनवाल), सहायक कलेक्टर के लिए चोमू के लिए गोविंदगढ़ किशनपुरा, सिंगोद खुर्द, हस्तेड़ा (तहसील चोमू).

पढ़ें- बाड़मेर : 6 हजार बच्चों ने बनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति, निकाली गांधी संदेश यात्रा
सहायक कलेक्टर कोटपुतली के लिए कोटपुतली, गोवर्धनपुरा दंतिल, प्रागपुरा, टसकोला, खेलना, मंडा और पावटा (तहसील कोटपूतली), सहायक कलेक्टर फास्ट ट्रैक आमेर के लिए चंदवाजी, मानपुरा माचेड़ी, बिलोची और अचरोल (तहसील आमेर), सहायक कलेक्टर फास्ट ट्रैक शाहपुरा के लिए अमरसर, खोरी, धानोता, राडावास और मनोहरपुरा (तहसील शाहपुरा), सहायक कलेक्टर फास्ट ट्रैक जमवारामगढ़ के लिए गठवाड़ी, ताला, रायसर, भवानी, आंधी भानपुर कला, नीमला, (तहसील जमवारामगढ़ ), सहायक कलेक्टर फास्ट ट्रैक चोमू के लिए खेजरोली, नागलभरदा और उदयपुरिया (तहसील चोमू ) तथा सहायक कलेक्टर फास्ट ट्रैक दूदू के लिए गंगातीकलां, महला, सेवा, मौजमाबाद, धमाणा, बोराज, मोखमपुरा, गिदानी (तहसील मोजमाबाद) का नया क्षेत्र निर्धारित किया गया है.

Intro:जयपुर। जयपुर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जरूर सिंह यादव ने राजस्व न्यायालयों में वादों की सुनवाई के लिए राजस्व अधिकारियों के वर्तमान शिक्षा अधिकारी में बदलाव करते हुए उनके लिए नए क्षेत्राधिकार निर्धारित किए हैं यादव ने बताया कि जिले के 28 राज्य से अधिक आने के नए क्षेत्र अधिकार के तहत भू अभिलेख तहसील का निर्धारण कर सभी अधिकारियों को आवंटित क्षेत्र के अनुसार ही नहीं प्रकरणों को संबंधित पहले में सुनवाई के लिए स्वीकार करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश प्रश्न की तिथि से तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो गया है


Body:जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा है कि जिन अधिकारियों के भू अभिलेख वृत्त में परिवर्तन हुआ है उससे संबंधित न्यायालयों को विचाराधीन प्रकरणों को आपस में स्थानांतरित करने के भी निर्देश दिए हैं। शेष न्यायालय पूर्व की तरह कार्य करेंगे। उन्होंने बताया नामांतरण की अपील 136 एलआर एक्ट के प्रार्थना पत्रों की सुनवाई एवं निस्तारण संबंधित उपखंड अधिकारी द्वारा ही किया जाएगा। ऐसे ही राजस्व वाद जो काश्तकारी अधिनियम 1995 की धारा 235 के तहत जिला कलेक्टर के निर्णय अनुसार अन्य न्यायालयों को सुनवाई के लिए स्थापित किए गए हैं वह यथावत सुने जाएंगे।
आदेश के अनुसार उपखंड अधिकारी जयपुर प्रथम के लिए भू अभिलेख वृत जयपुर पश्चिम, बस्सी सीतारामपुरा व झोटवाड़ा तहसील जयपुर का नया क्षेत्र निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी सांगानेर जयपुर के लिए भू अभिलेख वृत सांगानेर, शिकारपुरा, वाटिका व मुहाना ( तहसील सांगानेर,), उपखंड अधिकारी आमेर के लिए भू अभिलेख वृत आमेर व वगवाडा (तहसील आमेर), उपखंड अधिकारी शहर दक्षिण के लिए भू अभिलेख वृत भांकरोटा व गौनेर (तहसील सांगानेर), हरमाड़ा व जाहोता (तहसील आमेर), उपखंड अधिकारी शहर उत्तर के लिए भू अभिलेख वृत मुंडियारामसर व जयपुर पूर्व (तहसील जयपुर), निगम प्रशासन उपखंड अधिकारी बस्सी के लिए भू अभिलेख वृत कानोता, बस्सी, जटवाड़ा व टहटड़ा, उपखंड अधिकारी चाकसू के लिए भू अभिलेख छादेला कला, निमोडीया, काठवाला, शिवदासपुरा, तितरिया टूटोली, कादेड़ा तामड़िया, कोथून व चाकसू तथा रूपाहेडी कला, कोटखावदा गरुड़वासी, ठीकरिया गुजरान व देहलाला (तहसील कोटखावदा), उपखंड अधिकारी शाहपुरा के लिए शाहपुरा, रामपुरा कांट, खोरलाडखानी (तहसील शाहपुरा), उपखंड अधिकारी विराटनगर के लिए विराटनगर, बीलवाड़ी, पालड़ी, मेड आतेला व भाबरू (तहसील विराट नगर),, उपखंड अधिकारी फागी के लिए फागी रेनवाल, निमेड़ा, डॉबीच व चित्तौड़ा (तहसील फागी) तथा उपखंड अधिकारी दूदू के लिए मरवा, साली, पड़ासोली, गेजी, दूदू, हरसोली व रहलाना ( तहसील दूदू) का क्षेत्राधिकार निर्धारित किया गया है।


Conclusion:इसी प्रकार उपखंड अधिकारी सांभर के लिए नारायणा, हबसपुरा, सांभर लेक, काजीपुरा, फुलेरा हिरनौदा, जोबनेर कालख, आसलपुर, सिनोदिया ( तहसील फुलेरा ), उपखंड अधिकारी जमवारामगढ़ के लिए नायला, बुज, खवारानीजी व जमावारामगढ़ (तहसील जमावारामगढ़), उपखंड अधिकारी चोमू के लिए चोमू, कालाडेर, मोरीजा सामोद व तहसील चोमू, उपखंड अधिकारी कोटपूतली के लिए बनेठी, पनियाला, सरुण्ड, नारहेटा, सांगटेड़ा (तहसील कोटपूतली), सहायक कलेक्टर जयपुर शहर प्रथम के लिए कालवाड, पांचवा ( तहसील जयपुर), सहायक कलेक्टर जयपुर शहर द्वितीय के लिए बगरू, लुनियावास, ठिकरिया व कलवाड़ा ( तहसील सांगानेर), सहायक कलेक्टर आमेर के लिए खोराबिसल, रोजदा, राधाकिशनपुरा जयसिंह पुरा, जालसू (तहसील आमेर), सहायक कलेक्टर बस्सी के लिए तुंगा, बासखोह, लालगढ़, सांभरिया, फाल्यवास, देवगांव व दूधली( तहसील बस्सी ) , सहायक कलेक्टर फागी के लिए लदाना, हरसूलिया मेदवास मंडावरी चौरू, मंडोर, चांदमा कला, माधोराजपुरा( तहसील फागी), सहायक कलेक्टर सांभर लेक के लिए रेनवाल, बागावास, मुंडियागढ़, करणसर, हिंगोनिया भेसलाना व भोजपूरा कला (तहसील किशनगढ़ रेनवाल), सहायक कलेक्टर के लिए चोमू के लिए गोविंदगढ़ किशनपुरा, सिंगोद खुर्द, हस्तेड़ा (तहसील चोमू ), सहायक कलेक्टर कोटपुतली के लिए कोटपुतली, गोवर्धनपुरा दंतिल, प्रागपुरा, टसकोला, खेलना, मंडा, व पावटा (तहसील कोटपूतली), सहायक कलेक्टर फ़ास्ट ट्रैक आमेर के लिए चंदवाजी, मानपुरा माचेड़ी, बिलोची व अचरोल (तहसील आमेर), सहायक कलेक्टर फ़ास्ट ट्रैक शाहपुरा के लिए अमरसर, खोरी, धानोता, राडावास व मनोहरपुरा (तहसील शाहपुरा), सहायक कलेक्टर फ़ास्ट ट्रैक जमवारामगढ़ के लिए गठवाड़ी, ताला, रायसर, भवानी, आंधी भानपुर कला, नीमला, (तहसील जमवारामगढ़ ), सहायक कलेक्टर फ़ास्ट ट्रैक चोमू के लिए खेजरोली, नागलभरदा, व उदयपुरिया (तहसील चोमू ) तथा सहायक कलेक्टर फास्ट ट्रैक दूदू के लिए गंगातीकलां, महला, सेवा, मौजमाबाद, धमाणा, बोराज, मोखमपुरा, गिदानी (तहसील मोजमाबाद) का नया क्षेत्र निर्धारित किया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.