ETV Bharat / city

जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन, सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स से की ये अपील

जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने गुरुवार को कोविड-19 वैक्सीन लगवाई. गुरुवार से राजधानी में दूसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है. कलेक्टर नेहरा ने फ्रंट लाइन वर्कर्स से कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की अपील भी की.

covid-19 vaccine,  jaipur collector antar singh nehra
जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 3:27 PM IST

जयपुर. राजधानी में फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू हुआ. जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सहित कई अधिकारियों ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाई. अंतर सिंह नेहरा ने स्वास्थ्यकर्मियों से आगे आकर वैक्सीन लगवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि वैक्सीन बिल्कुल ठीक है.

जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन

अंतर सिंह नेहरा बनीपार्क स्थित सेटेलाइट अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने एक मैसेज दिखा कर वैरिफिकेशन करवाया. उनका बॉडी टेंपरेचर भी चेक किया गया और हाथ सैनिटाइज करवाए गए. उसके बाद उन्हें वैक्सीन लगाई गई. अंतर सिंह नेहरा के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण शंकर लाल सैनी, सीएमएचओ प्रथम नरोत्तम शर्मा और एसीपी रितेश कुमार शर्मा भी पहुंचे. इन सभी को अब 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी.

पढ़ें: JNVU में लाठीचार्ज के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्र, लिखित माफी की मांग पर अड़े

वैक्सीन लगाने के बाद कलेक्टर और दूसरे अधिकारियों को 15 से 20 मिनट तक मॉनिटरिंग में रखा गया. मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर नेहरा ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन का फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. इस दौरान सभी अधिकारियों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. कोविड वैक्सीन लगाने से कोई परेशानी नहीं है. यह बिल्कुल सेफ है.

उन्होंने हेल्थ केयर वर्कर्स से भी अपील की कि वो आगे आकर कोविड-19 वैक्सीन लगवाएं. जयपुर में अभी तक 54% हेल्थ वर्कर्स ने ही कोविड-19 वैक्सीन लगवाई है. हेल्थ वर्कर्स के लिए अलग से वैक्सीनेशन की व्यवस्था की उन्होंने बात कही. जिससे की अधिक से अधिक हेल्थ वर्कर्स वैक्सीनेशन का लाभ उठा सकें.

उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स, नगर निगम के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों से वैक्सीन लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. कब इसकी दूसरी लहर आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. इसलिए सभी हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को यह कोविड-19 वैक्सीन लगवानी चाहिए.

जयपुर. राजधानी में फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू हुआ. जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सहित कई अधिकारियों ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाई. अंतर सिंह नेहरा ने स्वास्थ्यकर्मियों से आगे आकर वैक्सीन लगवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि वैक्सीन बिल्कुल ठीक है.

जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन

अंतर सिंह नेहरा बनीपार्क स्थित सेटेलाइट अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने एक मैसेज दिखा कर वैरिफिकेशन करवाया. उनका बॉडी टेंपरेचर भी चेक किया गया और हाथ सैनिटाइज करवाए गए. उसके बाद उन्हें वैक्सीन लगाई गई. अंतर सिंह नेहरा के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण शंकर लाल सैनी, सीएमएचओ प्रथम नरोत्तम शर्मा और एसीपी रितेश कुमार शर्मा भी पहुंचे. इन सभी को अब 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी.

पढ़ें: JNVU में लाठीचार्ज के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्र, लिखित माफी की मांग पर अड़े

वैक्सीन लगाने के बाद कलेक्टर और दूसरे अधिकारियों को 15 से 20 मिनट तक मॉनिटरिंग में रखा गया. मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर नेहरा ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन का फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. इस दौरान सभी अधिकारियों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. कोविड वैक्सीन लगाने से कोई परेशानी नहीं है. यह बिल्कुल सेफ है.

उन्होंने हेल्थ केयर वर्कर्स से भी अपील की कि वो आगे आकर कोविड-19 वैक्सीन लगवाएं. जयपुर में अभी तक 54% हेल्थ वर्कर्स ने ही कोविड-19 वैक्सीन लगवाई है. हेल्थ वर्कर्स के लिए अलग से वैक्सीनेशन की व्यवस्था की उन्होंने बात कही. जिससे की अधिक से अधिक हेल्थ वर्कर्स वैक्सीनेशन का लाभ उठा सकें.

उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स, नगर निगम के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों से वैक्सीन लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. कब इसकी दूसरी लहर आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. इसलिए सभी हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को यह कोविड-19 वैक्सीन लगवानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.