जयपुर. राजधानी में हाउसिंग बोर्ड अपनी योजनाओं के तहत जयपुर के प्रताप नगर, मानसरोवर और दस्तकार आवासों के नजदीक नायला ग्राम में जयपुर चौपाटी का निर्माण किया जाएगा.बता दें, प्रतापनगर में बनने वाली चौपाटी का 4 दिसंबर को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शिलान्यास करेंगे, जो सेक्टर 23 में हल्दीघाटी मार्ग पर लगभग 3800 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 30 दुकानें बनाई जाएगी. जिसकी लागत तकरीबन तीन करोड़ बताई जा रही है.
इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि जयपुर चौपाटी में खानपान के व्यंजनों की दुकानों के साथ, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, टॉयलेट, एलईडी, दुपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं जयपुर चौपाटी की परियोजनाओं के निर्माण कार्य के लिए आदेश भी जारी किए जा चुके हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि मसाला चौक की तर्ज पर बनाई जा रही जयपुर चौपाटी बनने में करीब 6 महीने का समय लगेगा.
पढ़ेंः स्पेशल: रविवार से राजसमंद में कुंभलगढ़ फेस्टिवल का होगा आगाज, कार्यक्रम Schedule भी जान लीजिए
वहीं उन्होंने बताया कि प्रताप नगर के बाद मानसरोवर योजना में अरावली पथ पर फाउंटेन स्क्वायर के पास लगभग 2160 वर्ग मीटर जमीन पर, 20 दुकानों का निर्माण कर जयपुर चौपाटी विकसित की जाएगी और इसी तरह नायला ग्राम में दस्तकार नगर में भी जयपुर चौपाटी प्रस्तावित है.