जयपुर. राजधानी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजभवन पहुंचकर प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. बता दें कि इस दौरान उनके साथ मुख्य सचेतक महेश जोशी भी मौजूद रहे.
वहीं मुख्यमंत्री करीब एक घंटा राजभवन में रुके और इस दौरान उनकी राज्यपाल से शैक्षणिक और प्रदेश से जुड़े कई मामलों पर चर्चा भी हुई. इसके साथ ही दीपोत्सव पर्व की मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी दी.बता दें कि प्रदेश के नए राज्यपाल कलराज मिश्र से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई बार शिष्टाचार भेंट कर चुके हैं.
पढ़ेंः जयपुर के रेनवाल में धनतेरस पर जमकर हुई खरीदारी, मेले जैसा रहा माहौल
वहीं अपना कार्यभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री अमूमन राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश और तत्कालिक विषयों पर चर्चा कर लेते हैं. यही कारण है कि धनतेरस यानी दीपोत्सव की शुरुआत में मुख्यमंत्री राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को इस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा भी की.