जयपुर. प्रदेश में बढ़ते अपराध मामले को लेकर एक बार फिर भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे किसी काबिल विधायक को गृह मंत्री की जिम्मेदारी दे, ताकि दिन प्रतिदिन विभाग की मॉनिटरिंग होती रहे.
रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि राजस्थान में बढ़ती आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय है. शर्मा के अनुसार, कांग्रेस शासनकाल में राजस्थान में ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है, जो इतिहास के पन्नों में कभी दर्ज नहीं हुई. फिर चाहे बहरोड़ के अंदर पपला को छुड़ाने के लिए थाने में फायरिंग की गई हो. उसके बाद अपराधी को छुड़वा कर ले गए हो, जिसे आज तक राजस्थान पुलिस ना ढूंढ पाई हो.
रामलाल शर्मा के अनुसार, केवल पुलिस थानों में ही नहीं, बल्कि आजकल जेल के अंदर भी फायरिंग होना शुरू हो गई है. इस दौरान उन्होंने भीनमाल के उप कारागार की घटना का भी जिक्र किया और यह भी कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में अपराध की क्या स्थिति होने वाली है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. रामलाल शर्मा ने कहा कि अभी भी समय है और मुख्यमंत्री किसी काबिल विधायक को गृह मंत्री बनाए, ताकि राजस्थान के अंदर प्रतिदिन मॉनिटरिंग होकर इस प्रकार की घटना है और अपराधियों के बढ़ते आंकड़ों पर अंकुश लगाया जा सके. शर्मा के अनुसार, अपराधियों का यह आलम इस प्रकार बढ़ता रहा तो प्रदेश में आमजन सुरक्षित नहीं रह पाएगा. ऐसे में सरकार को पिछली घटनाओं से सबक लेते हुए भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, इस दिशा में काम करना चाहिए.