जयपुर. हनुमानगढ़ में दुष्कर्म की पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले को लेकर बीजेपी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला है. भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार अगर महिलाओं और बालिकाओं को लेकर गंभीर होती, तो आज एक बेटी की जान बच जाती. लेकिन, ऐसा लग रहा है जैसे मानो प्रदेश में पुलिस का अपराधियों में खौफ नहीं, बल्कि अपराधियों का खौफ पुलिस में है.
विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि हनुमानगढ़ में जिस तरीके से दुष्कर्म का आरोपी पैरोल पर जेल से बाहर आता है और पीड़िता को जिंदा जला देता है. इससे यह साफ समझ में आता है कि राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. अपराधियों में पुलिस का भी खत्म हो गया है, जो इस तरह की दिल दहला देने वाली घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार का इकबाल महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरीके से खत्म है. हनुमानगढ़ में जिस तरीके से महिला को जिंदा जलाया गया, उसके अंदर दूसरी घटना दौसा में हुई. जहां पर प्रेम प्रसंग के चलते नाराज एक पिता ने उसकी हत्या कर दी.
पढ़ें: दौसा युवती हत्याकांड: लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई, महिला और कोतवाली थाना प्रभारी लाइन हाजिर
इन घटनाओं से यह साफ हो गया है कि राजस्थान में गुंडाराज चल रहा है. हम आपको बता दें कि हनुमानगढ़ में दुष्कर्म पीड़िता को आरोपी ने जिंदा जला दिया, जिसकी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में मौत हो गई. वहीं, दूसरी ओर दोसा में एक पिता ने अपनी बेटी को इसलिए गला दबाकर मार दिया, क्योंकि उसने अपने मनपसंद की लड़के के साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया.