ETV Bharat / city

जयपुर भाजपा पार्षदों पर मंडराया कोरोना का संकट, दिलावर के बाद कालीचरण सराफ भी कोरोना पॉजिटिव

नगर निगम ग्रेटर के नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. कारण साफ है पहले इस चुनाव के प्रभारी विधायक मदन दिलावर कोरोना पॉजिटिव हुए और अब विधायक कालीचरण सराफ भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं. दिलावर भाजपा पार्षदों के बाड़ेबंदी कैंप में लंबे समय तक रहे तो वहीं कालीचरण सराफ सोमवार को ही इस कैम्प में होकर आए थे.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
कालीचरण सराफ भी कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 4:20 AM IST

जयपुर. नगर निगम ग्रेटर के नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. कारण साफ है पहले इस चुनाव के प्रभारी विधायक मदन दिलावर कोरोना पॉजिटिव हुए और अब विधायक कालीचरण सराफ भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं. दिलावर भाजपा पार्षदों के बाड़ेबंदी कैंप में लंबे समय तक रहे तो वहीं कालीचरण सराफ सोमवार को ही इस कैम्प में होकर आए थे.

मालवीय नगर से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ को हल्के बुखार की शिकायत के बाद उन्होंने अपनी कोरोना की जांच कराई थी जिसकी रिपोर्ट बुधवार देर शाम पॉजिटिव आई है. सराफ बीते दिनों अपने से संपर्क में आने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और आवश्यकता पड़ने पर स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाएं.

नगर निगम ग्रेटर के पार्षदों पर खतरा इसलिए ज्यादा

जयपुर नगर निगम वेटर के भाजपा पार्षदों कोरोना संक्रमण का खतरा इसलिए भी अधिक है क्योंकि चोंमू के जिस निजी होटल में इन पार्षदों को प्रशिक्षण के नाम पर एक जगह एकत्रित किया गया था. वहां पर पूरी कमान चुनाव प्रभारी और भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने संभाल रखी थी. मदन दिलावर हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन उससे पहले वे करीब 3 दिन तक इस कैंप में रहकर भाजपा के तमाम नवनिर्वाचित पार्षदों के संपर्क में आए हैं.

पढ़ेंः सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच बनी सहमति, समाप्त हुआ आंदोलन

वहीं विधायक कालीचरण सराफ सोमवार को पार्षदों के इस कैंप में गए थे और करीब 1 घंटे तक वहां उन्होंने भाजपा के कई पार्षदों से मुलाकात भी की थी. अब जब खुद कालीचरण सराफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं तो पार्षदों पर भी संक्रमण का खतरा बढ़ना तय है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जरूर यह नारा देते हैं कि 'जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं' लेकिन प्रदेश भाजपा के नेता अपने ही प्रधानमंत्री के इस नारे का अनुसरण नहीं करते.

जयपुर में यह भाजपा नेता पिछले 1 सप्ताह में आए कोरोना की चपेट में

जयपुर से आने वाले कई भाजपा नेता बीते 1 सप्ताह के दौरान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी, पूर्व विधायक और मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व महापौर पंकज जोशी और अब विधायक कालीचरण सराफ का नाम शामिल हो गया है. वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा भी कोरोना संक्रमण के चलते उपचार ले रहे हैं और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी इसी दंश को झेल रहे हैं.

मतलब साफ है कि भाजपा से जुड़े जयपुर शहर के लगभग सभी प्रमुख नेता कोरोना के संक्रमण की जद में है. बावजूद इसके अभी भाजपा नेता और कार्यकर्ता सावधानी नहीं बरतते. बुधवार को बिहार चुनाव जीत का जश्न बनाने के लिए भाजपा मुख्यालय में हुआ कार्यक्रम इसका ताजा उदाहरण भी माना जा सकता है. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश की मौजूदगी में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता जुटे और सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई गई. लेकिन इस दौरान इन नेताओं को अपने उन नेताओं की याद नहीं आई जो पहले से कोरोना का दंश झेल रहे हैं.

जयपुर. नगर निगम ग्रेटर के नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. कारण साफ है पहले इस चुनाव के प्रभारी विधायक मदन दिलावर कोरोना पॉजिटिव हुए और अब विधायक कालीचरण सराफ भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं. दिलावर भाजपा पार्षदों के बाड़ेबंदी कैंप में लंबे समय तक रहे तो वहीं कालीचरण सराफ सोमवार को ही इस कैम्प में होकर आए थे.

मालवीय नगर से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ को हल्के बुखार की शिकायत के बाद उन्होंने अपनी कोरोना की जांच कराई थी जिसकी रिपोर्ट बुधवार देर शाम पॉजिटिव आई है. सराफ बीते दिनों अपने से संपर्क में आने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और आवश्यकता पड़ने पर स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाएं.

नगर निगम ग्रेटर के पार्षदों पर खतरा इसलिए ज्यादा

जयपुर नगर निगम वेटर के भाजपा पार्षदों कोरोना संक्रमण का खतरा इसलिए भी अधिक है क्योंकि चोंमू के जिस निजी होटल में इन पार्षदों को प्रशिक्षण के नाम पर एक जगह एकत्रित किया गया था. वहां पर पूरी कमान चुनाव प्रभारी और भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने संभाल रखी थी. मदन दिलावर हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन उससे पहले वे करीब 3 दिन तक इस कैंप में रहकर भाजपा के तमाम नवनिर्वाचित पार्षदों के संपर्क में आए हैं.

पढ़ेंः सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच बनी सहमति, समाप्त हुआ आंदोलन

वहीं विधायक कालीचरण सराफ सोमवार को पार्षदों के इस कैंप में गए थे और करीब 1 घंटे तक वहां उन्होंने भाजपा के कई पार्षदों से मुलाकात भी की थी. अब जब खुद कालीचरण सराफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं तो पार्षदों पर भी संक्रमण का खतरा बढ़ना तय है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जरूर यह नारा देते हैं कि 'जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं' लेकिन प्रदेश भाजपा के नेता अपने ही प्रधानमंत्री के इस नारे का अनुसरण नहीं करते.

जयपुर में यह भाजपा नेता पिछले 1 सप्ताह में आए कोरोना की चपेट में

जयपुर से आने वाले कई भाजपा नेता बीते 1 सप्ताह के दौरान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी, पूर्व विधायक और मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व महापौर पंकज जोशी और अब विधायक कालीचरण सराफ का नाम शामिल हो गया है. वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा भी कोरोना संक्रमण के चलते उपचार ले रहे हैं और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी इसी दंश को झेल रहे हैं.

मतलब साफ है कि भाजपा से जुड़े जयपुर शहर के लगभग सभी प्रमुख नेता कोरोना के संक्रमण की जद में है. बावजूद इसके अभी भाजपा नेता और कार्यकर्ता सावधानी नहीं बरतते. बुधवार को बिहार चुनाव जीत का जश्न बनाने के लिए भाजपा मुख्यालय में हुआ कार्यक्रम इसका ताजा उदाहरण भी माना जा सकता है. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश की मौजूदगी में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता जुटे और सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई गई. लेकिन इस दौरान इन नेताओं को अपने उन नेताओं की याद नहीं आई जो पहले से कोरोना का दंश झेल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.