ETV Bharat / city

Corona in Rajasthan: जयपुर बना कोरोना का Hot Spot Center, 75 फीसदी मरीजों में मिले कोरोना के संपूर्ण लक्षण...चिकित्सा विभाग अलर्ट - etv Bharat Rajasthan news

प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. रोजाना कोरोना संक्रमितों के मामलों में इजाफा हो रहा है. वहीं जयपुर कोरोना का हॉट स्पॉट सेंटर (Jaipur becomes Corona Hot Spot Center) बनता जा रहा है. यहां कोरोना के मामले रोजाना दोगुना गति से बढ़ रहे हैं जिसे लेकर चिकित्सा विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. अब तक जयपुर में 521 मामले आ चुके हैं.

Jaipur becomes Corona Hot Spot Center
जयपुर बना कोरोना का Hot Spot Center
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 7:26 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कुछ समय से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. खासकर राजधानी जयपुर की बात की जाए तो यह कोविड-19 संक्रमण का हॉटस्पॉट सेंटर (Jaipur becomes Corona Hot Spot Center) बनता जा रहा है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि हर दिन राजधानी जयपुर में संक्रमण के मामले दोगुने होते जा रहे हैं. ऐसे हालात बीते 6 महीने में पहली बार देखने को मिल रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामले के कारण चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है.

राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण (Coroana cases in jaipur) की गति तेज होती जा रही है और सबसे चिंताजनक बात यह है कि बीते कुछ समय से जितने भी संक्रमण के मामले सामने आए हैं, उनमें 75 फीसदी मरीजों में कोरोना के संपूर्ण लक्षण देखने को मिले हैं. कुछ मरीजों में तो ऑक्सीजन सैचुरेशन घटने के मामले भी सामने आए हैं जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दे दिए हैं.

पढ़ें. Strict Covid Guideline from 3rd January: वैक्सीन आवश्यक ही नहीं बल्कि अनिवार्य, 3 जनवरी के बाद सख्ती करेंगे- सीएम गहलोत

गुरुवार को संभागीय आयुक्त दिनेश यादव ने सीएमएचओ प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा से मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि राजधानी जयपुर में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से मिले निर्देश के बाद अधिक से अधिक सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं. इसके अलावा सरकार की ओर से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश भी मिले हैं.

रोकथाम को लेकर दिशा-निर्देश

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद चिकित्सा विभाग (Corona in Rajasthan) ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. कहा गया है कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों के कॉन्टेक्ट में आए लोगों को चिन्हित किया जाए और उन्हें आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था की जाए. पॉजिटिविटी दर की जिला एवं ब्लाक स्तर पर लगातार समीक्षा की जाए. यहां पर रोगी अधिक सामने आ रहे हैं, वहां आइसोलेशन में उन्हें रखा जाए, चिकित्सा विभाग की ओर से अधिक से अधिक टीकाकरण किया जाए और लोगों को जागरूक करने के लिए स्वयंसेवी संगठनों, धर्म गुरुओं, व्यापारी संगठनों की मदद ली जाए.

पढ़ें. Oxygen Plant in Dholpur : MLA गिर्राज मलिंगा ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, कहा- कोरोना काल में घरों में छिप गए थे भाजपाई

मास्क के प्रयोग के लिए लोगों को जागरूक किया जाए और साथ में मास्क नहीं लगाने पर एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जाए. यह भी निर्देश दिए गए हैं कि चिकित्सकीय व्यवस्था को मजबूत किया जाए जिससे दवाइयों की उपलब्धता हर जिले में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, ऑक्सीजन बेड और आईसीयू बेड की संख्या में बढ़ोतरी की जाए.

ओमीक्रोन की स्थिति

प्रदेश में ओमीक्रोन के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में मौजूदा समय की बात करें तो अब तक 69 ओमीक्रोन के मामले राज्य में आ चुके हैं. इसमें जयपुर से 39, सीकर से 4, अजमेर से 17, उदयपुर से 4, भीलवाड़ा से 2, अलवर से 1, जोधपुर से 1 और महाराष्ट्र से आए 1 व्यक्ति में कोरोना का नया स्ट्रेन देखने को मिला है. हालांकि इनमें से 44 मरीज पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं और अन्य पॉजिटिव मरीजों को डेडीकेटेड वार्ड में भर्ती किया गया है.

एक्टिव केस में बढ़ोतरी

प्रदेश में जैसे-जैसे कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे एक्टिव केस की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते 1 महीने में एक्टिव केस की संख्या 3 गुना तक बढ़ गई है. मौजूदा समय में प्रदेश में कोरोना के 773 एक्टिव केस मौजूद हैं और सर्वाधिक 521 एक्टिव केस अकेले जयपुर में दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा अजमेर में 27 और बीकानेर में 35 एक्टिव केस मौजूद हैं.

जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कुछ समय से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. खासकर राजधानी जयपुर की बात की जाए तो यह कोविड-19 संक्रमण का हॉटस्पॉट सेंटर (Jaipur becomes Corona Hot Spot Center) बनता जा रहा है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि हर दिन राजधानी जयपुर में संक्रमण के मामले दोगुने होते जा रहे हैं. ऐसे हालात बीते 6 महीने में पहली बार देखने को मिल रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामले के कारण चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है.

राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण (Coroana cases in jaipur) की गति तेज होती जा रही है और सबसे चिंताजनक बात यह है कि बीते कुछ समय से जितने भी संक्रमण के मामले सामने आए हैं, उनमें 75 फीसदी मरीजों में कोरोना के संपूर्ण लक्षण देखने को मिले हैं. कुछ मरीजों में तो ऑक्सीजन सैचुरेशन घटने के मामले भी सामने आए हैं जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दे दिए हैं.

पढ़ें. Strict Covid Guideline from 3rd January: वैक्सीन आवश्यक ही नहीं बल्कि अनिवार्य, 3 जनवरी के बाद सख्ती करेंगे- सीएम गहलोत

गुरुवार को संभागीय आयुक्त दिनेश यादव ने सीएमएचओ प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा से मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि राजधानी जयपुर में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से मिले निर्देश के बाद अधिक से अधिक सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं. इसके अलावा सरकार की ओर से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश भी मिले हैं.

रोकथाम को लेकर दिशा-निर्देश

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद चिकित्सा विभाग (Corona in Rajasthan) ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. कहा गया है कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों के कॉन्टेक्ट में आए लोगों को चिन्हित किया जाए और उन्हें आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था की जाए. पॉजिटिविटी दर की जिला एवं ब्लाक स्तर पर लगातार समीक्षा की जाए. यहां पर रोगी अधिक सामने आ रहे हैं, वहां आइसोलेशन में उन्हें रखा जाए, चिकित्सा विभाग की ओर से अधिक से अधिक टीकाकरण किया जाए और लोगों को जागरूक करने के लिए स्वयंसेवी संगठनों, धर्म गुरुओं, व्यापारी संगठनों की मदद ली जाए.

पढ़ें. Oxygen Plant in Dholpur : MLA गिर्राज मलिंगा ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, कहा- कोरोना काल में घरों में छिप गए थे भाजपाई

मास्क के प्रयोग के लिए लोगों को जागरूक किया जाए और साथ में मास्क नहीं लगाने पर एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जाए. यह भी निर्देश दिए गए हैं कि चिकित्सकीय व्यवस्था को मजबूत किया जाए जिससे दवाइयों की उपलब्धता हर जिले में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, ऑक्सीजन बेड और आईसीयू बेड की संख्या में बढ़ोतरी की जाए.

ओमीक्रोन की स्थिति

प्रदेश में ओमीक्रोन के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में मौजूदा समय की बात करें तो अब तक 69 ओमीक्रोन के मामले राज्य में आ चुके हैं. इसमें जयपुर से 39, सीकर से 4, अजमेर से 17, उदयपुर से 4, भीलवाड़ा से 2, अलवर से 1, जोधपुर से 1 और महाराष्ट्र से आए 1 व्यक्ति में कोरोना का नया स्ट्रेन देखने को मिला है. हालांकि इनमें से 44 मरीज पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं और अन्य पॉजिटिव मरीजों को डेडीकेटेड वार्ड में भर्ती किया गया है.

एक्टिव केस में बढ़ोतरी

प्रदेश में जैसे-जैसे कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे एक्टिव केस की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते 1 महीने में एक्टिव केस की संख्या 3 गुना तक बढ़ गई है. मौजूदा समय में प्रदेश में कोरोना के 773 एक्टिव केस मौजूद हैं और सर्वाधिक 521 एक्टिव केस अकेले जयपुर में दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा अजमेर में 27 और बीकानेर में 35 एक्टिव केस मौजूद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.