जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की ओर से रविवार को आयोजित धरने में फिर कांग्रेस के दोनों धड़े गहलोत और पायलट एक मंच पर दिखाई दिए. लंबे समय बाद देखा गया कि गहलोत और पायलट एक साथ एक धरने पर मौजूद रहे. इसके बाद रात को मुख्यमंत्री आवास पर डिनर पर भी मुख्यमंत्री के साथ सचिन पायलट बैठे दिखे. इससे पहले सुबह धरने में पहुंचे सचिन पायलट के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की.
चाहे पायलट का कार्यक्रम में पहुंचना हो या फिर उनके भाषण के समय हुई सचिन पायलट की नारेबाजी हो या फिर गोविंद डोटासरा के भाषण के समय. पूरे कार्यक्रम में सचिन पायलट के समर्थक जमकर उनके पक्ष में नारेबाजी हुई. यहां तक कि जब कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सचिन पायलट वापस लौट रहे थे, तो उनकी गाड़ी को उनके समर्थकों ने घेर लिया. जिसके बाद सचिन पायलट गाड़ी के बाहर निकले और सब समर्थकों का अभिवादन करने के बाद ही कार्यक्रम स्थल से निकले.
कार्यक्रम में गहलोत और पायलट की एक दो बार आपस में बातचीत भी हुई, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर बातचीत की कमी को विधायकों के साथ हुए डिनर में पायलट गहलोत ने पूरा कर लिया. जब वह विधायकों की बैठक लेने के लिए एक साथ बैठे.