ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर गिरा यात्री भार, महज 4726 यात्रियों ने की यात्रा - ETV bharat news

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी जारी है. इस संक्रमण के चलते 25 मार्च से लेकर 24 मई तक देशभर में हवाई यातायात पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था. 25 मई से देशभर में एक बार फिर से डोमेस्टिक हवाई यातायात शुरू कर दिया गया है. जयपुर एयरपोर्ट की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर अभी भी हवाई यात्रियों में काफी कमी देखने को मिल रही है.

jaipur news, जयपुर समाचार
जयपुर एयरपोर्ट
author img

By

Published : May 30, 2020, 1:11 PM IST

जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता ही जा रहा है. इस संक्रमण के चलते 25 मार्च से लेकर 24 मई तक देशभर में हवाई यातायात पूर्ण रूप से बंद कर दिया था. लेकिन 25 मई से देशभर में एक बार फिर से डोमेस्टिक हवाई यातायात शुरू हो गया है. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट की बात की जाए तो अभी भी हवाई यात्रियों में काफी कमी देखने को मिल रही हैं. दरअसल, इस कोरोना संक्रमण के चलते अभी भी यात्री हवाई यात्रा करने से कतरा रहे हैं.

जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार में कमी देखने को मिली

बता दें कि घरेलू उड़ान सेवा बहाल होने के 4 दिन बाद भी जयपुर एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है. स्थिति यह है कि कुल 13 शहरों में से महज सात शहरों के बीच ही अभी यह कनेक्टिविटी जुड़ पाई है. जबकि 6 शहरों के लिए अभी तक एक भी विमान ने उड़ान नहीं भरी है. ऐसी स्थिति में लॉकडाउन के चलते यहां फंसे लोगों को अभी भी अपने घर लौटने का इंतजार हैं.

पढ़ें- कोटपूतली में मोटर गैराज राज्यमंत्री के नेतृत्व में बैठक, पेयजल सहित कई मसलों पर हुई चर्चा

जानकारी के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट के लिए उड्डयन मंत्रालय से 25 मई से 13 शहरों के लिए 20 विमानों का संचालन की स्वीकृति मिली थी. लेकिन अभी तक पूरी तरह से एयर कनेक्टिविटी नहीं जुड़ पाई है. स्थिति यह है कि रोजाना करीब 10 से ज्यादा विमान रद्द हो गए हैं.

स्पाइस जेट के एक प्रतिनिधि ने बताया कि उनकी एयरलाइंस अभी केवल पुणे और वाराणसी जा रही है, इसके अलावा सिर्फ दो बार सूरत गई है. वहीं, एयर एशिया एयरलाइंस के एक प्रतिनिधि ने बताया कि वे केवल बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए उड़ान शुरू कर पाए हैं. जबकि अन्य उड़ानों के लिए अभी और इंतजार करना होगा. ऐसे में लॉकडाउन से इन लोगों को अब अपने घर जाने के लिए थोड़ा और इंतजार भी करना पड़ सकता हैं.

जयपुर एयरपोर्ट पर 28 मई तक यात्रियों के आने-जाने का कुल आंकड़ा

  • 25 मई 890 आए और 290 गए
  • 26 मई 860 आए और 440 गए
  • 27 मई 620 आए और 530 गए
  • 28 मई 688 आए और 408 गए

कम यात्री भार के चलते संचालन कारणों का हवाला देकर रद्द हो रही फ्लाइटें

जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार एयरलाइंस कंपनियां इस समय कम यात्री भार के चलते संचालन कारणों का हवाला देते हुए अपनी फ्लाइट्स रद्द कर रही है. वहीं, एयरलाइंस कंपनियों की ओर से फ्लाइट रद्द होने पर यात्रियों को फोन पर मैसेज कर सूचना भी नहीं दी जा रही है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. इसके साथ ही माना जा रहा है कि 1 मई से हवाई सेवाओं में कुछ और छूट दी जा सकती है तो इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट की यात्री भार में बढ़ोतरी हो सकती है.

जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता ही जा रहा है. इस संक्रमण के चलते 25 मार्च से लेकर 24 मई तक देशभर में हवाई यातायात पूर्ण रूप से बंद कर दिया था. लेकिन 25 मई से देशभर में एक बार फिर से डोमेस्टिक हवाई यातायात शुरू हो गया है. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट की बात की जाए तो अभी भी हवाई यात्रियों में काफी कमी देखने को मिल रही हैं. दरअसल, इस कोरोना संक्रमण के चलते अभी भी यात्री हवाई यात्रा करने से कतरा रहे हैं.

जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार में कमी देखने को मिली

बता दें कि घरेलू उड़ान सेवा बहाल होने के 4 दिन बाद भी जयपुर एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है. स्थिति यह है कि कुल 13 शहरों में से महज सात शहरों के बीच ही अभी यह कनेक्टिविटी जुड़ पाई है. जबकि 6 शहरों के लिए अभी तक एक भी विमान ने उड़ान नहीं भरी है. ऐसी स्थिति में लॉकडाउन के चलते यहां फंसे लोगों को अभी भी अपने घर लौटने का इंतजार हैं.

पढ़ें- कोटपूतली में मोटर गैराज राज्यमंत्री के नेतृत्व में बैठक, पेयजल सहित कई मसलों पर हुई चर्चा

जानकारी के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट के लिए उड्डयन मंत्रालय से 25 मई से 13 शहरों के लिए 20 विमानों का संचालन की स्वीकृति मिली थी. लेकिन अभी तक पूरी तरह से एयर कनेक्टिविटी नहीं जुड़ पाई है. स्थिति यह है कि रोजाना करीब 10 से ज्यादा विमान रद्द हो गए हैं.

स्पाइस जेट के एक प्रतिनिधि ने बताया कि उनकी एयरलाइंस अभी केवल पुणे और वाराणसी जा रही है, इसके अलावा सिर्फ दो बार सूरत गई है. वहीं, एयर एशिया एयरलाइंस के एक प्रतिनिधि ने बताया कि वे केवल बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए उड़ान शुरू कर पाए हैं. जबकि अन्य उड़ानों के लिए अभी और इंतजार करना होगा. ऐसे में लॉकडाउन से इन लोगों को अब अपने घर जाने के लिए थोड़ा और इंतजार भी करना पड़ सकता हैं.

जयपुर एयरपोर्ट पर 28 मई तक यात्रियों के आने-जाने का कुल आंकड़ा

  • 25 मई 890 आए और 290 गए
  • 26 मई 860 आए और 440 गए
  • 27 मई 620 आए और 530 गए
  • 28 मई 688 आए और 408 गए

कम यात्री भार के चलते संचालन कारणों का हवाला देकर रद्द हो रही फ्लाइटें

जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार एयरलाइंस कंपनियां इस समय कम यात्री भार के चलते संचालन कारणों का हवाला देते हुए अपनी फ्लाइट्स रद्द कर रही है. वहीं, एयरलाइंस कंपनियों की ओर से फ्लाइट रद्द होने पर यात्रियों को फोन पर मैसेज कर सूचना भी नहीं दी जा रही है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. इसके साथ ही माना जा रहा है कि 1 मई से हवाई सेवाओं में कुछ और छूट दी जा सकती है तो इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट की यात्री भार में बढ़ोतरी हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.