जयपुर. दिवाली को अब मात्र 4 दिन ही बचे है. राजधानी के सभी बाजारों को अलग-अलग थीम पर सजाया गया है. यहां के बाजार किसी दुल्हन से कम नहीं लग रहे हैं. किशनपोल के बाजार में चंद्रयान-2 आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा. वहीं बाजारों में इस बार पांच नहीं बल्कि 7 दिन की रोशनी रहेगी.
किशनपोल बाजार में चंद्रयान-2 रहेगा आकर्षण का केंद्र
राजधानी के स्मार्ट बाजार किशनपोल को इस बार बहुत आकर्षित थीम पर सजाया गया है. किशनपोल के अजमेरी गेट पर चंद्रयान-2 देखने को मिलेगा तो वहीं छोटी चौपड़ पर पेरिस का मशहूर आईफिल टावर बनाया गया है. टावर की ऊंचाई करीब 55 फीट रखी गई है. किशनपोल बाजार के व्यापारी संतोष मोटवानी ने बताया कि इस बार देशभक्ति की थीम पर बाजार को सजाया गया है. 27 इलेक्ट्रॉनिक डॉल्स लगाई गई है जो डांस करते हुए वेलकम करेगी. किशनपोल का स्विच ऑन 23 और 24 अक्टूबर को किया जाएगा जो 28 अक्टूबर तक रहेगा.
पढ़ें- दीवाली स्पेशल: जोधपुर में पटाखा मिठाई की धूम, 1600 रुपए प्रति किलो है भाव
चांदपोल बाजार को श्याम दरबार के रूप में सजाया गया है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि बाजार में रंग-बिरंगी ट्यूब लाइट के साथ श्याम दरबार सजाया गया है. चांदपोल में 24 अक्टूबर को स्विच ऑन किया जाएगा. इसके साथ ही जौहरी बाजार में एलईडी लाइट्स लगाई गई है. जिसमें 100 से भी ज्यादा रंग बदलते है. वही जौहरी बाजार के व्यापारियों द्वारा बरामदों पर आकर्षित स्टेज भी बनाए गए है.
एमआई रोड पर स्वछता का दिया जाएगा संदेश
एमआई रोड की सजावट में गए साल के हिसाब से ही स्वछता और नो प्लेसिस यूज का संदेश दिया जाएगा. एमआई रोड के व्यापार मंडल महामंत्री ने बताया कि एमआई रोड को कलरफुल लाइट से सजाया गया है. साथ ही व्यापारियों और पर्यटकों को स्वछता और नो प्लास्टिक यूज़ के लिए अपील के साथ संदेश दिया जाएगा. एमआई रोड का स्विच ऑन आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेगें.
मानसरोवर में इस बार हवा महल देखने को मिलेगा. हवा महल को छह महीने से 70 कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है. परकोटे में मेट्रो का काम चलने से कई पर्यटक वहां नहीं पहुंच पाते है. जिसके चलते मानसरोवर में हवा महल बनाया गया है ताकि आने वाले पर्यटक इसे देख सके. वहीं जयपुर के अन्य बाजार वैशाली नगर, मालवीय नगर, झोटवाड़ा, राजा पार्क, विद्याधर नगर में भी आकर्षक रोशनी की गई है.