ETV Bharat / city

Jaipur: चार लोगों की हत्या के तीन आरोपी दस साल बाद बरी - Rajasthan hindi news

जयपुर के अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने दस साल पहले चाकसू में बच्चों सहित चार लोगों की (Accused of Murder and loot released after ten years) हत्या और लूट के आरोप में तीन आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है. बाकि दो आरोपियों की बरामदगी अभी नहीं हुई है.

Accused of Murder and loot released after ten years
चार लोगों की हत्या के तीन आरोपी दस साल बाद बरी
author img

By

Published : May 30, 2022, 9:21 PM IST

जयपुर. अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम 3 महानगर प्रथम ने दस साल पहले चाकसू में बच्चों सहित चार लोगों (Accused of Murder and loot released after ten years) की हत्या कर जेवरात ले जाने के आरोप से तीन आरोपियों रामस्वरूप, श्योराज और जोधाराम को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है. अदालत ने माना की तीनों आरोपियों का मौके पर घटना से पहले और बाद में देखे जाने का भी कोई साक्ष्य नहीं है. इसके अलावा श्योराम और जोधाराम की बरामदगी अभी नहीं हुई है.

घटना स्थल से न तो फिंगर प्रिंट लिए गए और न ही फुट प्रिंट पाए गए हैं. अदालत ने कहा कि सभी गवाहों ने अगले दिन मृतकों की लाश देखी थी, लेकिन हत्या किसने और कैसे की यह किसी ने नहीं बताया है. मामले के अनुसार 16 अप्रैल 2012 को प्रभात ने चाकसू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया कि बीती रात उसकी सास श्रृंगारी देवी, पन्द्रह वर्षीय लड़का रामजीलाल, दस वर्षीय लड़की केशंता और आठ वर्षीय कविता घर में सो रहे थे. देर रात अज्ञात बदमाशों ने आकर श्रृंगारी देवी के पैरों में पहने हुए चांदी के कड़े निकाल लिए और बक्से से चांदी के अन्य जेवर और नकदी निकाल कर ले गए.

पढ़ें. False Accusation of Rape : रेप के आरोप में 1 साल से ज्यादा जेल में बंद रहा आरोपी बरी, इस सबूत ने खोली पीड़िता के झूठ की पोल...

इस दौरान बदमाशों ने चारों की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. तत्कालीन थानाधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान बाल अपचारी के अनुसार उसने अन्य आरोपियों से मिलकर कुछ दिनों पहले घर में घुसकर चोरी की थी और जागने पर चारों लोगों की फर्सी से गला काटकर हत्या कर दी थी. अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद माना की अभियोजन पक्ष आरोपियों पर हत्या के आरोप संदेह से परे साबित नहीं कर पाया है. ऐसे में तीनों आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त किया जा रहा है.

जयपुर. अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम 3 महानगर प्रथम ने दस साल पहले चाकसू में बच्चों सहित चार लोगों (Accused of Murder and loot released after ten years) की हत्या कर जेवरात ले जाने के आरोप से तीन आरोपियों रामस्वरूप, श्योराज और जोधाराम को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है. अदालत ने माना की तीनों आरोपियों का मौके पर घटना से पहले और बाद में देखे जाने का भी कोई साक्ष्य नहीं है. इसके अलावा श्योराम और जोधाराम की बरामदगी अभी नहीं हुई है.

घटना स्थल से न तो फिंगर प्रिंट लिए गए और न ही फुट प्रिंट पाए गए हैं. अदालत ने कहा कि सभी गवाहों ने अगले दिन मृतकों की लाश देखी थी, लेकिन हत्या किसने और कैसे की यह किसी ने नहीं बताया है. मामले के अनुसार 16 अप्रैल 2012 को प्रभात ने चाकसू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया कि बीती रात उसकी सास श्रृंगारी देवी, पन्द्रह वर्षीय लड़का रामजीलाल, दस वर्षीय लड़की केशंता और आठ वर्षीय कविता घर में सो रहे थे. देर रात अज्ञात बदमाशों ने आकर श्रृंगारी देवी के पैरों में पहने हुए चांदी के कड़े निकाल लिए और बक्से से चांदी के अन्य जेवर और नकदी निकाल कर ले गए.

पढ़ें. False Accusation of Rape : रेप के आरोप में 1 साल से ज्यादा जेल में बंद रहा आरोपी बरी, इस सबूत ने खोली पीड़िता के झूठ की पोल...

इस दौरान बदमाशों ने चारों की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. तत्कालीन थानाधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान बाल अपचारी के अनुसार उसने अन्य आरोपियों से मिलकर कुछ दिनों पहले घर में घुसकर चोरी की थी और जागने पर चारों लोगों की फर्सी से गला काटकर हत्या कर दी थी. अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद माना की अभियोजन पक्ष आरोपियों पर हत्या के आरोप संदेह से परे साबित नहीं कर पाया है. ऐसे में तीनों आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.