ETV Bharat / city

चाकसू में रिश्वतखोर सरपंच को एसीबी ने पकड़ा रंगे हाथ, 15 हजार रुपए लेते धरा गया घूसखोर

जयपुर एसीबी ने चाकसू में रिश्वतखोर सरपंच को रंगे हाथों गिरफ्तार (Sarpanch Of Chhandel kalan caught taking bribe) किया है. सरपंच को 15 हजार की घूस लेते पकड़ा गया. इससे पहले वो शिकायतकर्ता से 70 हजार रुपए वसूल कर चुका था.

Jaipur ACB caught Sarpanch
रिश्वतखोर सरपंच को एसीबी ने पकड़ा रंगे हाथ
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 1:14 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 2:29 PM IST

जयपुर. एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई ने गुरुवार (24 मार्च 2022) को चाकसू में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने ग्राम पंचायत छान्देल कलां के सरपंच मुकेश कुमार बलाई को 15 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (Sarpanch Of Chhandel kalan caught taking bribe) किया. रिश्वतखोर सरपंच ने परिवादी से यह रिश्वत उसे बीपीएल श्रेणी का आवासीय पट्टा जारी करने की एवज में मांगी थी. जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में उपस्थित होकर की थी.

वेरिफिकेशन के बाद बिछाया जाल: एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद आरोपी सरपंच को रंगे हाथों गिरफ्तार (Jaipur ACB caught Sarpanch) किया. कार्रवाई को अंजाम देने वाली एसीबी टीम के डीएसपी नीरज गुरनानी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में 22 फरवरी 2022 को प्रकरण में शिकायत की थी. परिवादी ने अपनी मां के नाम पर छान्देल कलां पंचायत क्षेत्र के थूनी रामलक्ष्मणपुरा में बीपीएल आवासीय पट्टे के लिए आवेदन किया था. जिस पर सरपंच ने रिश्वत के तौर पर 1 लाख रुपये की मांग (Chhandel Kalan Sarpanch demanded 1 Lakh as Bribe) की.

चाकसू में रिश्वतखोर सरपंच को एसीबी ने पकड़ा रंगे हाथ

पढ़ें-Jaipur ACB Action: कोटखावदा एसएचओ 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, आरोपियों को गिरफ्तार न करने के एवज में मांगे थे रुपये

15 हजार लेते हुए आज दबोचा: परिवादी से 70 हजार रुपए लेने के बाद शेष राशि के लिए आरोपी सरपंच लगातार परिवादी पर दबाव बना रहा था. इसी दौरान शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने आज रिश्वतखोर सरपंच मुकेश कुमार बलाई को परिवादी से 15 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देने के बाद आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण में ग्राम सेक्रेटरी व अन्य लोगों की भूमिका को लेकर एसीबी टीम जांच कर रही है. आरोपी सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है.

जयपुर. एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई ने गुरुवार (24 मार्च 2022) को चाकसू में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने ग्राम पंचायत छान्देल कलां के सरपंच मुकेश कुमार बलाई को 15 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (Sarpanch Of Chhandel kalan caught taking bribe) किया. रिश्वतखोर सरपंच ने परिवादी से यह रिश्वत उसे बीपीएल श्रेणी का आवासीय पट्टा जारी करने की एवज में मांगी थी. जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में उपस्थित होकर की थी.

वेरिफिकेशन के बाद बिछाया जाल: एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद आरोपी सरपंच को रंगे हाथों गिरफ्तार (Jaipur ACB caught Sarpanch) किया. कार्रवाई को अंजाम देने वाली एसीबी टीम के डीएसपी नीरज गुरनानी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में 22 फरवरी 2022 को प्रकरण में शिकायत की थी. परिवादी ने अपनी मां के नाम पर छान्देल कलां पंचायत क्षेत्र के थूनी रामलक्ष्मणपुरा में बीपीएल आवासीय पट्टे के लिए आवेदन किया था. जिस पर सरपंच ने रिश्वत के तौर पर 1 लाख रुपये की मांग (Chhandel Kalan Sarpanch demanded 1 Lakh as Bribe) की.

चाकसू में रिश्वतखोर सरपंच को एसीबी ने पकड़ा रंगे हाथ

पढ़ें-Jaipur ACB Action: कोटखावदा एसएचओ 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, आरोपियों को गिरफ्तार न करने के एवज में मांगे थे रुपये

15 हजार लेते हुए आज दबोचा: परिवादी से 70 हजार रुपए लेने के बाद शेष राशि के लिए आरोपी सरपंच लगातार परिवादी पर दबाव बना रहा था. इसी दौरान शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने आज रिश्वतखोर सरपंच मुकेश कुमार बलाई को परिवादी से 15 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देने के बाद आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण में ग्राम सेक्रेटरी व अन्य लोगों की भूमिका को लेकर एसीबी टीम जांच कर रही है. आरोपी सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है.

Last Updated : Mar 24, 2022, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.