जयपुर. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर शहर में भले ही प्रशासन ने व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए धारा 144 लगाई हो, लेकिन सिख समुदाय के नगर कीर्तन के दौरान एक बार फिर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली. शहर में गुरु नानक देव के 550वां प्रकाश पर्व उपलक्ष में शानिवार शाम को नगर कीर्तन निकाला गया.
पढ़ेंः अयोध्या फैसला: अलवर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, दल बल के साथ शहर में किया गश्त
जिसमें मुस्लिम और हिंदू समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिसमें मुस्लिम और हिंदू समाज के लोग नगर कीर्तन में सबसे आगे चलकर पंच प्यारों पर पुष्प वर्षा की.साथ ही प्रसाद वितरण काउंटर पर भी अपनी सेवाएं दी.मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि बीते 2 साल से वो नगर कीर्तन के दौरान अपनी सेवाएं दे रहे हैं.