ETV Bharat / city

राजस्थान सरकार की ओर से 20 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन पंजाब सरकार को दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण: लाहोटी

रेमडेसिविर की कालाबाजारी की खबरों के दौरान भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लाहोटी ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से हाल ही में 20 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन पंजाब सरकार को दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

Black marketing of Remdesivir,  Rajasthan BJP News
भाजपा विधायक अशोक लाहोटी
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:43 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच आ रही जीवन रक्षक दवाई रेमडेसिविर की कालाबाजारी की खबरों के दौरान भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लाहोटी ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से हाल ही में 20 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन पंजाब सरकार को दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए

पढ़ें- कोर्ट का आदेश: कालाबाजारी के दौरान जब्त ऑक्सीजन सिलेंडरों को थाने से अस्पताल भेजने के आदेश

लाहोटी ने कहा, आज इस भंयकर महामारी के संकट में राजस्थान की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, लोग तड़प-तड़प के मर रहे हैं. लोग एक-एक इंजेक्शन के लिए दर-दर भटक रहे हैं और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी अपनी उदारवादी छवि प्रस्तुत करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि 'यह कैसी गांधीगिरी हैं, कैसी उदारवादीता है और प्रदेश के साथ कैसा न्याय है.'

लाहोटी ने बताया कि सरकार के इस अदूरदर्शिता और बेवकूफी भरे निर्णय के कारण राजस्थान में यह संकट और भी भयंकर हो गया है. यह इंजेक्शन या तो मिल ही नहीं रहे हैं या 30-40 हजार रुपए तक ब्लैक में मिलने की भी खबरें आ रही है.

लाहोटी ने बताया कि अधिकारियों ने इतनी बड़ी गलती करने के बाद खुद के बचाव में रेमेडेसिविर इंजेक्शन एक्सपायर होने वाले थे. ऐसे बेतुके बयानबाजी भी कर रहे हैं, जो कि उचित नहीं है. लाहोटी ने कहा कि ऐसा लगता है कि राजस्थान में इंजेक्शनों, दवाओं की कालाबाजारी अधिकारियों और दलालों की मिलीभगत से ऐसा कुकृत्य किया गया है, जिसके लिए राजस्थान की जनता सरकार को कभी माफ नहीं करेगी. लाहोटी ने अपील की है कि इसकी निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच आ रही जीवन रक्षक दवाई रेमडेसिविर की कालाबाजारी की खबरों के दौरान भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लाहोटी ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से हाल ही में 20 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन पंजाब सरकार को दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए

पढ़ें- कोर्ट का आदेश: कालाबाजारी के दौरान जब्त ऑक्सीजन सिलेंडरों को थाने से अस्पताल भेजने के आदेश

लाहोटी ने कहा, आज इस भंयकर महामारी के संकट में राजस्थान की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, लोग तड़प-तड़प के मर रहे हैं. लोग एक-एक इंजेक्शन के लिए दर-दर भटक रहे हैं और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी अपनी उदारवादी छवि प्रस्तुत करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि 'यह कैसी गांधीगिरी हैं, कैसी उदारवादीता है और प्रदेश के साथ कैसा न्याय है.'

लाहोटी ने बताया कि सरकार के इस अदूरदर्शिता और बेवकूफी भरे निर्णय के कारण राजस्थान में यह संकट और भी भयंकर हो गया है. यह इंजेक्शन या तो मिल ही नहीं रहे हैं या 30-40 हजार रुपए तक ब्लैक में मिलने की भी खबरें आ रही है.

लाहोटी ने बताया कि अधिकारियों ने इतनी बड़ी गलती करने के बाद खुद के बचाव में रेमेडेसिविर इंजेक्शन एक्सपायर होने वाले थे. ऐसे बेतुके बयानबाजी भी कर रहे हैं, जो कि उचित नहीं है. लाहोटी ने कहा कि ऐसा लगता है कि राजस्थान में इंजेक्शनों, दवाओं की कालाबाजारी अधिकारियों और दलालों की मिलीभगत से ऐसा कुकृत्य किया गया है, जिसके लिए राजस्थान की जनता सरकार को कभी माफ नहीं करेगी. लाहोटी ने अपील की है कि इसकी निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.