जयपुर. राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए एसएमएस हॉस्पिटल में 30 वार्ड का RUHS "आइसोलेशन हॉस्पिटल" को बनाया गया है. 296 बेड के इस हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा, ताकि बाहर से आने वाले संदिग्ध मरीजों को इस में रखा जा सके. यहां पर संदिग्धों का टेस्ट होगा, इसके साथ ही मरीज के नेगेटिव आने के बावजूद भी उसकी स्क्रीनिंग होगी. वहीं पॉजिटिव आने पर उसे आइसोलेटेड वार्ड में रखा जाएगा.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर मंगलवार को सचिवालय में सीएम डीबी गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में ये निर्देश दिए, साथ ही वीडियों कॉन्फ्रेंस के जरिए केन्दीय स्वास्थ्य सचिव को तैयारियों की रिपोर्ट दी है. मुख्यसचिव डीबी गुप्ता ने पहले तो प्रदेश के सभी के अधिकारीयों के साथ कोरोना वायरस से निपटने के लिए समन्वय समिति की बैठक ली. उसके बाद वीडियों कॉन्फ्रेंस के जरिये केन्दीय स्वास्थ्य सचिव से प्रदेश स्तर पर की जारही तैयारियों का फीड बैठक दिया.
पढ़ें- जयपुर में कोरोना की दस्तक, इटली से आए दंपति में कोरोना पॉजिटिव
बैठक के बाद मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने बताया की प्रदेश में दो सस्पक्टेड केस पॉजिटिव पाए गए है, जिनको विशेष आइसोलेशन वार्ड में शिप्ट किया गया है. जयपुर में आइसोलेशन हॉस्पिटल के साथ 7 मेडिकल कॉलेज में रेपिड रेस्पोंस टीम बनाई गई. इसके अलावा विदेश से आने यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए एयरपोर्ट पर पांच टीम बनाई गई है. जो हर दिन आने वाली 8 इंटरनेशलन फ्लाइट के यात्रियों की बारीकी से स्क्रीनिंग कर रही है.
जयपुर एरपोर्ट पर 28 जनवरी 2020 से ट्रेकिंग कर रहे है. अब तक 165 इंटरनेशल फ्लाइट में आए 24 हजार 458 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है. अब तक कुल 106 के सैम्पल लिए गए, इनमे से 103 के नेगेटिव, दो के पॉजिटिव, एक की रिपोर्ट आना बाकी है. डीबी गुप्ता ने बताया कि बैठक में तय किया है कि रेडियों, एफएम के जरिए प्रचार प्रसार, स्कूल और नगरपालिकों में ग्राम सभा के जरिए कोरोना को लेकर जागरूक किया है. इसके लिए जिला कलेक्टर ने नोडल अधिकारी बनाया गया है.
पढ़ें- Corona का तोड़ बता रहे विधानसभा के आयुष चिकित्सक, परामर्श के लिए लगी विधायकों की कतारें
डीबी गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों ने बताया कि भारत में कोरोा के बहुत ज्यादा सस्पेंक्डेड केस मिल रहे थे, इसके चलते भारत सरकार ने चाइना और जापान कोरिया के तो पहले ही वीजा देना बंद कर दिया था लेकिन अब इटली और ईरान को भी नेगेटिंव में डाल दिया है.