जयपुर. जिन श्रद्धालुओं को दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा करनी है. उनके लिए रेलवे खुशखबरी लेकर आया है. IRCTC अब लोगों को धार्मिक यात्रा कराएगा. दक्षिण भारत की इस धार्मिक यात्रा का किराया 12,285 प्रति व्यक्ति किराए रखा गया है. धार्मिक यात्रा 21 जनवरी से 2 फरवरी तक करवाई जाएगी. इस धार्मिक यात्रा (Railway will conduct religious journey) में मल्लिकार्जुन और रामेश्वरम दो प्रमुख ज्योतिर्लिंग शामिल हैं.
भारतीय रेलवे के उपक्रम IRCTC ने दिसंबर में 13 दिन की कांचीपुरम रामेश्वरम, मदुरई, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, तिरुचिरापल्ली और मल्लिकार्जुन की दक्षिण भारत यात्रा स्पेशल ट्रेन (Mallikarjuna South India Yatra Special Train) 21 जनवरी 2022 को चलाने का फैसला किया है.
पढ़ें-Railway Tickets : तत्काल, प्रीमियम तत्काल बुकिंग से 500 करोड़ रुपये से अधिक हुई कमाई
IRCTC के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि धार्मिक यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी को जालंधर कैंट स्टेशन से जल्द सुबह रवाना होकर वाया चंडीगढ़, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर से यात्रियों को लेते हुए जाएगी. इस पैकेज में 12 रातें और 13 दिन शामिल हैं.
कोरोना काल में पूरी तरह सुरक्षित होगी यात्रा
सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके साथ ही कोच को सैनिटाइज किया जाएगा. इस यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, गंतव्य स्टेशन पर धर्मशाला में रहने और स्टेशन से धर्मशाला तक बस से लाने और ले जाने की व्यवस्था IRCTC की ओर से की गयी है. इसके अलावा IRCTC एक अनुभवी टूर मैनेजर भी यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए साथ में भेजेगी.
ट्रेन के प्रत्येक कोच में एक सिक्योरिटी गार्ड और कोच मैनेजर तैनात रहेंगे. यात्रा के बदले एलटीसी क्लेम कर सकते हैं, जिसके लिए रेलवे यात्रा खत्म होने के बाद सर्टिफिकेट जारी करेगा. यात्रा की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट या IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालय बनीपार्क में आकर भी करवा सकते हैं.