जयपुर. आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का पहला क्वालीफायर मुकाबला (IPL 2022 Qualifier 1) राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच (Rajasthan Royals vs Gujarat Titans) खेला जाएगा. आईपीएल के इस सीजन में इन दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है और अंक तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर कब्जा जमाया है. राजस्थान और गुजरात दोनों ही इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में जगह बनाने के लिए उतरेगी. यह क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
बता दें, राजस्थान का अंतिम मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुआ था, जहां राजस्थान ने 5 विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. हालांकि, राजस्थान के लिए चिंता का विषय जॉस बटलर की फॉर्म भी है. टूर्नामेंट की शुरुआत में बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन पिछले कुछ मैचों से उनका बल्ला खामोश चल रहा है. ऐसे में राजस्थान चाहेगी की गुजरात जैसी मजबूत टीम के सामने बटलर एक बार फिर फॉर्म में लौटे. हालांकि, आज हारने वाली टीम को फाइनल खेलने के लिए एक और मौका मिलेगा. जबकि मैच जीतने वाली टीम को सीधा फाइनल का टिकट मिलेगा.
पढ़ें- पिछले कुछ मुकाबलों में प्रदर्शन से निराश हूं: बटलर
राजस्थान की बात करें तो इस टूर्नामेंट में राजस्थान ने 14 में से 9 मैच जीते और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. जबकि गुजरात 14 में से 10 मुकाबले जीतकर शीर्ष स्थान पर है. राजस्थान की बल्लेबाजी की बात करें तो यशस्वी जयसवाल पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा मध्यम क्रम में संजू सैमसन, देवदत्त पड्डिकल और रविचंद्रन अश्विन ऑलराउंडर की भूमिका शानदार तरीके से निभा रहे हैं. जबकि हेटमायर और रियान पराग ने भी शानदार पारियां खेली है. इसके अलावा यजुवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णन ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया है.
गुजरात टीम की बात करें तो सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा अच्छी पारियां खेली हैं और शुभमन गिल ने उनका बखूबी साथ दिया है. इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर और राहुल तेवटिया शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. गुजरात के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन, राशिद खान और यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी अब तक दिखाई है.