ETV Bharat / city

Invest Rajasthan Summit 2022 : साइन हुए 4192 निवेश के MOU में से 40 फीसदी धरातल पर आ चुके हैं - CM गहलोत - Rajasthan Hindi news

प्रदेश में इन्वेस्ट राजस्थान समिट जेईसीसी, सीतापुरा, जयपुर में आयोजित किया (Invest Rajasthan Summit) जा रहा है. इसके तहत 11 लाख करोड़ निवेश के लिए 4192 एमओयू हो चुके हैं. इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि साइन हो चुके एमओयू में से 40 प्रतिशत धरातल पर उतर चुके हैं.

Invest Rajasthan Summit
Invest Rajasthan Summit
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 7:47 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 7 और 8 अक्टूबर को इन्वेस्ट राजस्थान समिट होने जा रहा है. इससे पहले सोमवार को समिट के (Invest Rajasthan Summit) लेकर प्रेस वार्ता की गई. जिसमें अशोक गहलोत ने आयोजित होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान समिट के तहत 11 लाख करोड़ निवेश के लिए 4192 एमओयू साइन होने की बात कही. इस दौरान उन्होंने अन्य राज्यों में होने वाले एमओयू की तुलना करते हुए कि राजस्थान में 40 प्रतिशत एमओयू धरातल पर उतर चुके हैं.

इन्वेस्ट राजस्थान समिट : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से इन्वेस्ट राजस्थान समिट 7-8 अक्टूबर (Invest Rajasthan Summit Date) को जेईसीसी, सीतापुरा, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है. समिट में देश-विदेश के लगभग 4000 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे. समिट की थीम 'Committed Delivered' है. गहलोत ने कहा कि इस समिट का उद्देश्य राजस्थान में विभिन्न निवेश क्षेत्रों में उपलब्ध निवेश अवसरों का व्यापक प्रचार कर नए निवेश को आकर्षित करना है. इसका उद्देश्य नए निवेश के साथ-साथ राज्य में रोजगार के अवसरों को सृजित करना और राज्य को एक औद्योगिक गन्तव्य के रूप में स्थापित करना है.

पढ़ें. Invest Rajasthan Summit: उद्योग मंत्री का दावा, प्रदेश में होगा 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश

सीएम गहलोत ने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 दो दिवसीय कार्यक्रम है. जिसमें देश-विदेश से आने वाली औद्योगिक जगत की कई गणमान्य हस्तियां शामिल होंगी. उद्घाटन सत्र के बाद एन.आर.आर. पर्यटन, स्टार्टअप, फ्यूचर रेडी सेक्टर एग्री बिजनेस (Invest Rajasthan Summit Venue) समानान्तर सेक्टोरल कॉन्क्लेव आयोजित किए जाएंगे. दूसरे दिन 8 अक्टूबर को एम.एस.एम.ई. कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी.

सीएम गहलोत ने क्या कहा...

देश-विदेश की प्रतिष्ठित हस्तियां भाग लेंगी : गहलोत ने कहा कि (CM Gehlot in Invest Rajasthan Summit) इन्वेस्ट समिट में एलएन मित्तल- अध्यक्ष आर्सेलर मित्तल, गौतम अडानी- चेयरमैन अडानी ग्रुप, डॉ. अनीश शाह- एमडी एवं सीईओ महिंद्रा ग्रुप, आदित्य घोष- सह-संस्थापक अकासा एयरलाइंस एवं अध्यक्ष सोशल एंटरप्राइज सेंट्रल, संजीव बजाज- एमडी बजाज फिनसर्व लिमिटेड, संजीव पुरी- अध्यक्ष एवं एमडी आईटीसी लिमिटेड, पुनीत चटवाल- चेयरमैन एवं एमडी इंडियन होटल्स कंपनी, सीके बिड़ला- अध्यक्ष सीके बिड़ला समूह, डॉ. प्रवीर सिन्हा- सीईओ और एमडी टाटा पावर कंपनी लिमिटेड, कमल बाली- अध्यक्ष एवं एमडी वोल्वो ग्रुप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, अजय एस. श्रीराम- अध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रबंध निदेशक डीसीएम श्रीराम, एचएम बांगुर- एमडी सीमेंट्स लिमिटेड, अशोक कजारिया- अध्यक्ष एवं एमडी कजारिया सेरेमिक्स, डॉ. अहमद अलवन्ना- भारत में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत, सुरेश पाटनी- एमडी वंडर सीमेंट लिमिटेड, सहित अन्य ने समिट में आने की सहमति दी गई है.

पढ़ें. इन्वेस्ट राजस्थान क्विज के विजेताओं की घोषणा, नागौर की प्रमिला चौधरी रही प्रथम विजेता

इन्वेस्ट राजस्थान क्विज का आयोजन : गहलोत ने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान समिट से युवा वर्ग एवं आम जन को जोड़ने, उनके मध्य समिट के प्रचार-प्रसार तथा राजस्थान के निवेशकों को राजस्थान के औद्योगिक वातावरण से अवगत कराने के उद्येश्य से 5 से 25 सितंबर 2022 तक एक ऑनलाईन 'इन्वेस्ट राजस्थान क्विज' का आयोजन किया गया. क्विज में कुल 20,164 प्रतियोगियों ने भाग लिया. सभी 3 स्तरों को उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभागियों को लॉटरी के जरिए अनेक पुरस्कार दिए गए थे.

40 फीसदी धरातल पर : सीएमओ गहलोत ने कहा कि (MoU related to investment in Rajasthan) राजस्थान सरकार के इस समिट के तहत नवीन बेंचमार्क स्थापित करते हुए राजस्थान सरकार की ओर से लगभग 11 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए 4,192 एमओयू / एलओआई पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं. प्राप्त हुए एमओयू / एलओआई में से 40 प्रतिशत पहले ही धरातल पर उतर चुके हैं या क्रियान्वयन के उन्नत चरणों में हैं.

जयपुर. राजस्थान में 7 और 8 अक्टूबर को इन्वेस्ट राजस्थान समिट होने जा रहा है. इससे पहले सोमवार को समिट के (Invest Rajasthan Summit) लेकर प्रेस वार्ता की गई. जिसमें अशोक गहलोत ने आयोजित होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान समिट के तहत 11 लाख करोड़ निवेश के लिए 4192 एमओयू साइन होने की बात कही. इस दौरान उन्होंने अन्य राज्यों में होने वाले एमओयू की तुलना करते हुए कि राजस्थान में 40 प्रतिशत एमओयू धरातल पर उतर चुके हैं.

इन्वेस्ट राजस्थान समिट : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से इन्वेस्ट राजस्थान समिट 7-8 अक्टूबर (Invest Rajasthan Summit Date) को जेईसीसी, सीतापुरा, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है. समिट में देश-विदेश के लगभग 4000 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे. समिट की थीम 'Committed Delivered' है. गहलोत ने कहा कि इस समिट का उद्देश्य राजस्थान में विभिन्न निवेश क्षेत्रों में उपलब्ध निवेश अवसरों का व्यापक प्रचार कर नए निवेश को आकर्षित करना है. इसका उद्देश्य नए निवेश के साथ-साथ राज्य में रोजगार के अवसरों को सृजित करना और राज्य को एक औद्योगिक गन्तव्य के रूप में स्थापित करना है.

पढ़ें. Invest Rajasthan Summit: उद्योग मंत्री का दावा, प्रदेश में होगा 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश

सीएम गहलोत ने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 दो दिवसीय कार्यक्रम है. जिसमें देश-विदेश से आने वाली औद्योगिक जगत की कई गणमान्य हस्तियां शामिल होंगी. उद्घाटन सत्र के बाद एन.आर.आर. पर्यटन, स्टार्टअप, फ्यूचर रेडी सेक्टर एग्री बिजनेस (Invest Rajasthan Summit Venue) समानान्तर सेक्टोरल कॉन्क्लेव आयोजित किए जाएंगे. दूसरे दिन 8 अक्टूबर को एम.एस.एम.ई. कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी.

सीएम गहलोत ने क्या कहा...

देश-विदेश की प्रतिष्ठित हस्तियां भाग लेंगी : गहलोत ने कहा कि (CM Gehlot in Invest Rajasthan Summit) इन्वेस्ट समिट में एलएन मित्तल- अध्यक्ष आर्सेलर मित्तल, गौतम अडानी- चेयरमैन अडानी ग्रुप, डॉ. अनीश शाह- एमडी एवं सीईओ महिंद्रा ग्रुप, आदित्य घोष- सह-संस्थापक अकासा एयरलाइंस एवं अध्यक्ष सोशल एंटरप्राइज सेंट्रल, संजीव बजाज- एमडी बजाज फिनसर्व लिमिटेड, संजीव पुरी- अध्यक्ष एवं एमडी आईटीसी लिमिटेड, पुनीत चटवाल- चेयरमैन एवं एमडी इंडियन होटल्स कंपनी, सीके बिड़ला- अध्यक्ष सीके बिड़ला समूह, डॉ. प्रवीर सिन्हा- सीईओ और एमडी टाटा पावर कंपनी लिमिटेड, कमल बाली- अध्यक्ष एवं एमडी वोल्वो ग्रुप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, अजय एस. श्रीराम- अध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रबंध निदेशक डीसीएम श्रीराम, एचएम बांगुर- एमडी सीमेंट्स लिमिटेड, अशोक कजारिया- अध्यक्ष एवं एमडी कजारिया सेरेमिक्स, डॉ. अहमद अलवन्ना- भारत में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत, सुरेश पाटनी- एमडी वंडर सीमेंट लिमिटेड, सहित अन्य ने समिट में आने की सहमति दी गई है.

पढ़ें. इन्वेस्ट राजस्थान क्विज के विजेताओं की घोषणा, नागौर की प्रमिला चौधरी रही प्रथम विजेता

इन्वेस्ट राजस्थान क्विज का आयोजन : गहलोत ने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान समिट से युवा वर्ग एवं आम जन को जोड़ने, उनके मध्य समिट के प्रचार-प्रसार तथा राजस्थान के निवेशकों को राजस्थान के औद्योगिक वातावरण से अवगत कराने के उद्येश्य से 5 से 25 सितंबर 2022 तक एक ऑनलाईन 'इन्वेस्ट राजस्थान क्विज' का आयोजन किया गया. क्विज में कुल 20,164 प्रतियोगियों ने भाग लिया. सभी 3 स्तरों को उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभागियों को लॉटरी के जरिए अनेक पुरस्कार दिए गए थे.

40 फीसदी धरातल पर : सीएमओ गहलोत ने कहा कि (MoU related to investment in Rajasthan) राजस्थान सरकार के इस समिट के तहत नवीन बेंचमार्क स्थापित करते हुए राजस्थान सरकार की ओर से लगभग 11 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए 4,192 एमओयू / एलओआई पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं. प्राप्त हुए एमओयू / एलओआई में से 40 प्रतिशत पहले ही धरातल पर उतर चुके हैं या क्रियान्वयन के उन्नत चरणों में हैं.

Last Updated : Oct 3, 2022, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.